रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन के साथ शानदार प्लान्स

द्वारा Digit Hindi | अपडेटेड Oct 22 2018
रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन के साथ शानदार प्लान्स

अब आप चाहे किसी भी नेटवर्क को इस्तेमाल क्यों न करते हों, जरूरतें सभी की एक जैस ही होती है, आपको रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन अपने कुछ प्लान्स के साथ ऐसी डील्स दे रहा है जो किसी भी रूप में अपने हाथ से जानें नहीं दे सकते हैं। आज हम आपको रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन के कुछ ऐसे प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको काफी पसंद आने वाले हैं, हालाँकि बीएसएनएल आपको अभी सभी सर्कलों में 4G नहीं दे रहा है, लेकिन अन्य तीन टेलीकॉम कंपनी आपको 4G सपोर्ट दे रही है। आज हम आप इन सभी कंपनियों के पोस्टपेड, प्रीपेड और जिनके पास ब्रॉडबैंड है, उनके ब्रॉडबैंड प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं। अब यह आप पर है कि आप किस नेटवर्क को इस्तेमाल कर रहे हैं। अगर आप रिलायंस जियो पर हैं तो आप जानते ही हैं कि आपको इस नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, बहुत अधिक डाटा, SMS और जियो एप्स का सूट मिल रहा है, हालाँकि ऐसा ही कुछ आपको अन्य तीनों कंपनियों के साथ भी, तो आइये जानते हैं कि आखिर आपके लिए कौन सा प्लान बढ़िया रहने वाला है।

रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन के साथ शानदार प्लान्स

Reliance Jio का Rs 799 में आने वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान

अगर आप एक हैवी डाटा इस्तेमाल करने वाले यूजर हैं तो आपको बता देते हैं कि आपके लिए रिलायंस जियो का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान बेस्ट रहने वाला है। असल में आपको इसमें वॉयस कॉलिंग के अलावा डाटा और SMS का लाभ भी मिल रहा है। रिलायंस जियो के इस लेटेस्ट प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको रोजाना 5GB डाटा मिलने वाला है, इसका मतलब है कि आपको 140GB डाटा इसकी पूरी वैधता के लिए मिलने वाला है। हालाँकि अगर आपको लग रहा है कि इस प्लान में आपको मात्र डाटा ही मिलने वाला है, तो आप शायद गलत सोच रहे हैं। 

 

रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन के साथ शानदार प्लान्स

एयरटेल के लेटेस्ट रिचार्ज प्रीपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग बिना किसी FUP लिमिट के और 100 SMS प्रतिदिन मिल रहे हैं। यह सब सुविधा आपको पूरे 28 दिनों के लिए मिल रही है। इसका मतलब है कि अगर आप इस रिचार्ज प्लान को आज लेते हैं तो यह आने वाले 28 दिनों तक आपको ऐसा ही लाभ देता रहने वाला है। जैसा कि आप जानते ही हैं कि जियो के किसी भी प्लान में आपको मात्र डाटा, कॉलिंग, और SMS का लाभ ही नहीं मिलता है। इसमें आपको जियो के सूट एप्स का लाभ भी मिलता है। सबसे पहले आपको जियो की ओर से उसके सभी एप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इन एप्स में जियोटीवी, जियोसिनेमा, जियोम्यूजिक के अलावा अन्य बहुत से एप्स का एक्सेस मिलता है।

रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन के साथ शानदार प्लान्स

वोडाफोन Rs 189 प्लान

वोडाफोन के Rs 189 प्लान में SMS बेनिफिट को छोड़कर वॉयस और डाटा का लाभ मिल रहा है। यूज़र्स इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स का लैब उठा सकते हैं हालांकि इसमें प्रतिदिन 250 मिनट की FUP लिमिट शामिल है, इसी तरह प्रति सप्ताह यूज़र्स 1,000 मिनट का उपयोग कर सकते हैं। FUP लिमिट पूरी होने के बाद यूज़र्स को 1 पैसा प्रति सेकंड चार्ज देना होगा। इसके अलावा, यूज़र्स प्रति सप्ताह 100 युनीक नंबर्स पर आउटगोइंग कॉल्स कर सकता है। Vodafone के Rs 189 प्लान में 56 दिनों की वैधता मिल रही है और पूरिव अवधि के लिए 2GB 3G / 4G डाटा भी दिया जा रहा है।

 

रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन के साथ शानदार प्लान्स

वोडाफोन Rs 279 प्लान

Vodafone के Rs 279 की बात करें तो यह 84 दिनों की वैधता के साथ आता है लेकिन इसमें भी कोई SMS बेनिफिट शामिल नहीं है। हालांकि, यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और पूरी अवधि के लिए 4GB 3G/4G डाटा ऑफर करता है।

 

रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन के साथ शानदार प्लान्स

जियो का Rs 198 प्लान

प्रतिस्पर्धा में रिलायंस जियो भी Rs 198 की कीमत में अपना प्रीपेड प्लान लिए शामिल है जो 28 दिनों की अवधि के साथ आता है और 56GB 4G डाटा ऑफर करता है। इसका मतलब है यूज़र्स प्रतिदिन 2GB डाटा का उपभोग कर सकता है। इस प्लान में यूजर्स को प्रतिदिन 100 SMS और बिना किसी FUP के अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स भी मिल रही हैं।

 

रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन के साथ शानदार प्लान्स

एयरटेल का Rs 159 में आने वाला लेटेस्ट प्रीपेड रिचार्ज प्लान

एयरटेल के इस लेटेस्ट और नए प्रीपेड प्लान में आपको 1GB डाटा दिया जा रहा है, इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आपको 100 SMS प्रतिदिन पूरे 21 दिनों के लिए मिल रहे हैं। इस प्लान को कंपनी की ओर से हाल ही में लॉन्च किया गया एक बेस्ट रिचार्ज प्लान कहा जा सकता है। अभी हाल ही में भी एयरटेल की ओर से एक लेटेस्ट प्लान को लॉन्च किया गया था। एयरटेल ने अभी हाल ही में या ऐसा भी कह सकते हैं कि 1 अक्टूबर को ही अपने Rs 181 में आने वाले प्लान को भी लॉन्च किया था।

रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन के साथ शानदार प्लान्स

Rs 181 में आने वाला लेटेस्ट एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान 

इस लेटेस्ट एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको कुल 42GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। इसका मतलब है और जैसा कि हमने आपको ऊपर भी बताया है कि इस प्लान में आपको 3GB डाटा रोजाना मिल रहा है। इसके अलावा लेटेस्ट एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रह है, इसमें आपको लोकल, STD और नेशनल रोमिंग भी मिल रही है, इसके अलावा आपको इस लेटेस्ट एयरटेल रिचार्ज प्लान में 100 SMS प्रतिदिन के हिसाब से भी मिल रहे हैं। जैसा कि हम आपको ऊपर भी बता चुके हैं कि नए एयरटेल प्रीपेड रिचार्ज प्लान में आपको मात्र 14 दिनों की ही वैधता मिल रही है। 

 

रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन के साथ शानदार प्लान्स

जैसा कि हमने आपसे ऊपर भी कहा है एयरटेल के लेटेस्ट रिचार्ज प्लान को अच्छी वैधता के साथ लॉन्च नहीं किया गया है, हालाँकि अन्य ऑफर्स और लाभ की बात करें तो इस प्लान में आपको ज्यादा डाटा और कॉलिंग का बढ़िया लाभ मिल रहा है। इस प्लान में आपको प्रति GB डाटा के लिए मात्र Rs 4.3 ही खर्च करने पड़ रहे हैं। इसका मतलब है कि यह प्लान कुलमिलाकर काफी बढ़िया है।   

BSNL ने पिछले लम्बे समय में अपने बहुत से रिचार्ज प्लान्स को लॉन्च किया है, फिर चाहे यह प्लान ब्रॉडबैंड हों, या प्रीपेड। हालाँकि कुछ बदलाव कंपनी ने अपने कुछ पोस्टपेड प्लान्स में भी किया है, और बहुत से नए प्लान्स को भी लॉन्च किया है। अब बीएसएनएल की ओर से एक नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है, जो आपको लगभग 2.2GB अतिरिक्त डेली डाटा ऑफर कर रहा है। इस नए ऑफर को कंपनी की ओर से फेस्टिव सीजन पर लॉन्च किया गया है।

रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन के साथ शानदार प्लान्स

BSNL का नया प्लान 

अगर हम Rs 186 की कीमत में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो अब आपको इसमें 3.2GB डेली डाटा मिल रहा है, इसके अलावा वैधता में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसका मतलब है कि आपको बीएसएनएल की ओर से Rs 200 के अंदर किसी प्लान में 89.6GB डाटा ऑफर कर रहा है। हालाँकि अगर हम जियो के Rs 198 में आने वाले प्लान की चर्चा करें तो यह आपको 5GB डाटा ऑफर करता है। 

यह ऑफर बीएसएनएल के कुछ बढ़िया प्लान्स पर लागू होता है। आपको बता दें कि बीएसएनएल के अनलिमिटेड प्लान वाउचर में आपको यह लाभ मिलने वाला है। इस लिस्टिंग में Rs 186, Rs 429, Rs 485, Rs 666, Rs 999। इन सभी टैरिफ प्लान्स में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग बिना किसी FUP लिमिट के मिल रही है, इसके अलावा आप किसी भी अन्य नेटवर्क पर इस्तेमाल कर सकते हैं। हालाँकि दिल्ली और मुंबई के मोबाइल नंबर्स पर यह ऑफर काम नहीं करता है। हालाँकि इन सभी प्लान्स में मिलने वाले डाटा में कुछ बदलाव आओ देख सकते हैं।

रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन के साथ शानदार प्लान्स

BSNL ब्रॉडबैंड प्लान

अगर हम Rs 99 की कीमत में आने वाले ब्रॉडबैंड प्लान की चर्चा करें तो इसमें आपको कुल 45GB डाटा मिल रहा है, इसके अलावा आपको 1.5GB डेली डाटा लिमिट मिल रही है। इस डेली लिमिट के ख़त्म हो जाने के बाद आपको स्पीड में 1Mpbs की स्पीड मिलेगी। हालाँकि एक नई दिन की शुरुआत के साथ आपको फिर से वही स्पीड मिलने लग जाने वाली है। 

रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन के साथ शानदार प्लान्स

अगर हम Rs 199 वाले प्लान की चर्चा करें तो आपको इसमें 150GB डाटा मिलने वाला है, इसमें आपको 5GB डेली डाटा मिल रहा है। इसके अलावा इसमें भी आपको 20Mbps की स्पीड मिल रही है, जो डेली लिमिट ख़त्म होने के बाद 1Mbps तरह जाने वाली है।

इसके अलावा अगर आप अन्य दो बचे हुए प्लान्स यानी Rs 299 और Rs 399 वाले प्लान्स की चर्चा करें तो इन प्लान्स में आपको क्रमश: 10GB और 20GB डेली डाटा मिल रहा है, जो आपको 20Mbps की स्पीड के साथ मिल रहा है, हालाँकि अगर आप इसे ख़त्म कर लेते हैं तो यह स्पीड मात्र 1Mbps ही रह जाने वाली है।

रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन के साथ शानदार प्लान्स

बीएसएनएल द्वारा उठाया गया एक बड़ा कदम

अगर हम टेलीकॉमटॉक की एक रिपोर्ट पर गौर करें तो इसके अनुसार, बीएसएनएल के Rs 399 और उसके ऊपर आने वाले पोस्टपेड रिचार्ज प्लान्स के साथ वह अब अमेज़न प्राइम सेवा का सब्सक्रिप्शन फ्री में देने वाला है। इसके अलावा अगर आप बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड ग्राहक हैं तो आपको यह भी बता देते हैं कि आपको इस सेवा यानी अमेज़न प्राइम सेवा का लाभ Rs 745 या उसके ऊपर वाले प्लान्स के साथ मिलने वाला है। अगर हम एक साल के लिए अमेज़न की प्राइम सेवा की बात करें तो यह लगभग Rs 999 में आपको मिलती है, हालाँकि बीएसएनएल और अमेज़न ने इसे अपने ग्राहकों को देने के लिए एक साल की सेवा हेतु साझेदारी की है।

 

रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन के साथ शानदार प्लान्स

कैसे उठाएं सेवा का लाभ

सबसे पहले आपको पोस्टपेड प्लान जिनकी कीमत Rs 399 या उसके ऊपर है, या फिर ब्रॉडबैंड प्लान्स जो लगभग Rs 745 या उसके ऊपर आते हैं। पर अपने आप को अपग्रेड करना होगा। जैसे ही आप ऐसा करते हैं, तो आपको www.portal.bsnl.in पर क्लिक करके स्पेशल बीएसएनएल अमेज़न ऑफर बैनर पर क्लिक करना होगा। जैसे ही आप इस बैनर पर क्लिक करते हैं और अपना बीएसएनएल नंबर यहाँ दर्ज करते हैं, वैसे ही आपके पास एक OTP आता है, इसे दर्ज करने के बाद जैसे ही आगे की प्रक्रिया शुरू होती है, तो आपको एक ‘एक्टिवेट’ पॉपअप स्क्रीन दिखाई देती है। अब आप अमेज़न प्राइम सेवा का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

 

रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एयरटेल और वोडाफ़ोन के साथ शानदार प्लान्स

Vodafone Rs 99 और Rs 109 में आने वाले प्लान्स 

वोडाफ़ोन के Rs 99 वाले प्लान की बात करें तो आपको बता देते हैं कि यह प्लान जियो के Rs 98 वाले प्लान को कड़ी टक्कर दे सकता है, हालाँकि जियो आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ, 2GB डाटा और SMS सुविधा भी दे रहा है। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की ही है। इसके अलावा Rs 99 वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है, और इसमें भी आपको 28 दिन की वैधता मिल रही है। 

इसके अलावा Rs 109 वाले प्लान में आपको 1GB डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके अलावा जियो और एयरटेल से अलग वोडाफ़ोन के इस प्लान में आपको 250 मिनट की वॉयस कॉल सुविधा प्रतिदिन मिल रही है। इसका मतलब है कि आपको 1000 मिनट की प्रति सप्ताह की वॉयस कॉल ऑफर की जा रही है। यह कॉलिंग की सुविधा आपको पूरी वैधता के लिए मिल रही है।