ये हैं Reliance Jio की नई अनाउंसमेंट्स, मेड इन इंडिया 5G नेटवर्क और...

द्वारा Aafreen Chaudhary | अपडेटेड Jul 21 2020
ये हैं Reliance Jio की नई अनाउंसमेंट्स, मेड इन इंडिया 5G नेटवर्क और...

Reliance Industries Limited के चेयरमेन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कंपनी की 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग पर कई नई घोषणाएं की हैं। जिसमें एंट्री-लेवल स्मार्टफोंस के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम, होममेड 5G नेटवर्क, जियो TV+, जियो ग्लास आदि शामिल हैं। Jio ने यह ऐलान भी किया कि Google जियो प्लेटफॉर्म पर Rs 33,737 करोड़ इन्वेस्ट करने वाला है। आइए जानते हैं Reliance Jio ने क्या नई पेशकश की है...7

ये हैं Reliance Jio की नई अनाउंसमेंट्स, मेड इन इंडिया 5G नेटवर्क और...

Jio 5G, मेड इन इंडिया 5G नेटवर्क

मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने Jio 5G नेटवर्क सर्विस की घोषणा की है। अंबानी ने इसे मेड इन इंडिया 5G सोल्यूशन बताते हुए कहा कि भारत मेन 5G स्पेकट्रम उपलब्ध होते ही जल्द से जल्द सर्विस को तैयार कर दिया जाएगा और अगले साल तक यह फील्ड डेप्लोयमेंट के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि 4G से 5G पर अपग्रेड करना आसान रहेगा।

ये हैं Reliance Jio की नई अनाउंसमेंट्स, मेड इन इंडिया 5G नेटवर्क और...

Google Jio प्लेटफॉर्म में 7.73% इक्विटि हिस्सेदारी ली

Google Jio Platforms में 33,737 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किया है जो 7.73% इक्विटी हिस्सेदारी में बदल जाता है। इसके साथ, जियो प्लेटफॉर्म में फ़ाइनेंन्शियल और स्ट्रेटजिक इन्वैस्टर्स से कुल निवेश 1,52,056 करोड़ रुपये बैठता है।

ये हैं Reliance Jio की नई अनाउंसमेंट्स, मेड इन इंडिया 5G नेटवर्क और...

एंट्री-लेवल स्मार्टफोंस के लिए Android आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम

रिलायंस जियो ने किफ़ायती स्मार्टफोंस के लिए एंडरोइड पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने के लिए गूगल के साथ साझेदारी की है। यह Android OS एंट्री-लेवल हार्डवेयर के साथ आने वाले फोंस के लिए काम करेगा और प्ले स्टोर को भी इसके साथ काम करने के लिए ओप्टीमाइज़ किया जाएगा।

ये हैं Reliance Jio की नई अनाउंसमेंट्स, मेड इन इंडिया 5G नेटवर्क और...

Jio और Google मिल कर बनाएंगे एंट्री-लेवल किफ़ायती स्मार्टफोन

जियो प्लेटफॉर्म और गूगल ने एक कमर्शियल एग्रीमंट साइन किया है जिसके तहत एक एंट्री-लेवल सस्ता स्मार्टफोन पेश किया जाएगा जो android ऑपरेटिंग सिस्टम और प्ले स्टोर के साथ ओप्टीमाइज़ किया जाएगा।

ये हैं Reliance Jio की नई अनाउंसमेंट्स, मेड इन इंडिया 5G नेटवर्क और...

जियो ने 2G मुक्त भारत के लिए अपने प्लान की घोषणा की

Google के साथ android आधारित OS की साझेदारी को देखते हुए जियो ने अपना इरादा भी साफ कर दिया है जिससे पता चलता है कि कंपनी किफ़ायती स्मार्टफोंस पर तेज़ नेटवर्क पर लाने का काम करेगी। अंबानी ने कहा, Reliance Jio 2G मुक्त भारत बनाना चाहता है, जहां सभी फोंस धीमे 2G नेटवर्क से आगे बढ़ सकें।

ये हैं Reliance Jio की नई अनाउंसमेंट्स, मेड इन इंडिया 5G नेटवर्क और...

जियो फाइबर सेट टॉप बॉक्स के लिए JioTV+ का ऐलान किया

JioFiber सेट-टॉप बॉक्स यूज़र्स नए JioTV+ के ज़रिए कंटैंट देख सकत हैं। यह कंटैंट अग्रीगेटर है जो टीवी चैनल, कई ऐप्स से शोज़, फिल्में और सर्विस ऑफर करता है।

ये हैं Reliance Jio की नई अनाउंसमेंट्स, मेड इन इंडिया 5G नेटवर्क और...

Reliance Jio ने पेश किया मिक्स्ड रिएलिटी सर्विस के लिए जियो ग्लास

Jio Glass 75 ग्राम के हल्के वज़न के साथ आया है। बाहर से यह नॉर्मल सनग्लास जैसा लगता है लेकिन सेन्सर्स और हार्डवेयर को जगह देने के लिए कुछ हिस्सों से यह मोटा है।  यह आपके स्मार्टफोन के साथ पेयर होता है और 3D औग्मेंटेड वर्ल्ड में एंट्री लेने के लिए एम्प्लीफाइज़ कंपेटिबल ऐप्स के साथ आता है। यह ग्लास spatial और डायरेक्श्नल XR साउंड सिस्टम सपोर्ट करता है जो बिना किसी वायर्ड अटैचमेंट के सभी ऑडियो फॉर्मेट पर चलाता है। जैसा कि हम पहले भी बता चुके हैं मिक्स्ड रिएलिटी हैडसेट में 25 मिक्स्ड रिएलिटी एप्लिकेशन का सपोर्ट मिलता है जिसमें एंटर्टेंमेंट, लर्निंग, गेमिंग, शॉपिंग और प्रॉडक्टिविटी आदि शामिल है। जियो ने AGM पर Jio Glass की कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी है।

ये हैं Reliance Jio की नई अनाउंसमेंट्स, मेड इन इंडिया 5G नेटवर्क और...

JioMeet JioGlass के साथ edu-tech प्लेटफॉर्म को करेगा विकसित

रिलायंस जियो ने अपने जियोमीट विडियो कॉन्फ्रेंसिंग विडियो प्लेटफॉर्म और जियोग्लास मिक्स्ड रिएलिटी ग्लास को जोड़ कर स्पेशल एडु-टेक प्लेटफॉर्म बनाने का अपना विचार साझा किया है।

ये हैं Reliance Jio की नई अनाउंसमेंट्स, मेड इन इंडिया 5G नेटवर्क और...

डॉक्टर्स के लिए जियो हैल्थ हब

जियोमीट के एक्सपेन्शन प्लान में एक हिस्सा Jio Health Hub के लिए भी है जिससे डॉक्टर विडियो कन्सल्टेशन भी कर पाएंगे।

ये हैं Reliance Jio की नई अनाउंसमेंट्स, मेड इन इंडिया 5G नेटवर्क और...

JioMart को और अधिक शहरों में फैलाया जाएगा ताकि व्हाट्सऐप के ज़रिए किराना डिलिवरी ऑफर की जा सके।