यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

द्वारा Digit Hindi | अपडेटेड Sep 22 2019
यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

अगर आप रिलायंस जियो, एयरटेल, वोडाफोन के साथ आईडिया और BSNL के कुछ दमदार प्लान्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता देते हैं कि आक हम एक ही जगह इन सभी टेलीकॉम कंपनियों के प्लान्स के बारे में जानकारी लेकर आये हैं। आप यहाँ विस्तार से इन टेलीकॉम कंपनियों के अलावा अलग प्लान्स के बारे में बारीकी से जान सकते हैं, साथ ही अपनी पसंद के किसी एक प्लान के चुनाव भी कर सकते हैं। इस लिस्ट में छोटे से लेकर बड़े प्लान तक अभी तक सामने आया सभी जाने माने प्लान्स को रखा गया है। आइये जानते हैं इन प्लान्स के बारे में विस्तार से… 

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

रिलायंस जियो

अगर हम रिलायंस जियो की चर्चा करें तो आज से लगभग 2 साल पहले इस कंपनी ने भारतीय टेलीकॉम जगत में अपने कदम रखे थे, और तक से लेकर आज तक यह कंपनी अपने लुभावने प्लान्स के चलते सभी अन्य टेलीकॉम कंपनियों की नाक में दम करे रखे हुए हैं। आइये जानते हैं इसके कुछ प्लान्स के बारे में…

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

Rs 303 का प्लान जिसके तहत यूजर्स को 30GB 4G डाटा 28 दिनों के लिए मिल रहा है। इसके अलावा Rs 19 की कीमत वाले प्लान के बारे में भी जानकारी मिली थी, इस प्लान के तहत यूजर को 200MB 4G डाटा मिलेगा यह प्लान एक दिन के इए वैध होगा।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

इसके साथ ही Rs 499 की कीमत वाले प्लान के बारे में भी जानकारी मिली थी, जिसके तहत यूजर्स को 56GB 4G डाटा मिल रहा है। इस प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 2GB 4G डाटा की लिमिट मिलती है। यह ऑफर 28 दिनों के लिए वैध होगा।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

रिलायंस जियो ने बाज़ार में एक नया प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत Rs 349 है और इसके तहत 56 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। साथ ही इसके तहत 10+10GB 4G डाटा भी दिया जा रहा है। इस प्लान के तहत कोई डेली लिमिट नहीं है। इस प्लान के तहत लोकल और STD कॉल्स फ्री मिल रहा है। साथ ही जियो ऐप्स भी फ्री मिल रहा है।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

इस ऑफर के तहत यूजर्स को 224GB डाटा फ्री मिल रहा है। लेकिन इस ऑफर को पाने के लिए यूजर्स को जियोफाई और एक नया जियो सिम कार्ड खरीदना होगा। इसके बाद यूजर को Rs। 99 का भुगतान करके जियो प्राइम मेम्बरशिप लेनी होगी और इसके बाद जियो का कोई रिचार्ज करवाना होगा। इसके तहत Rs 149, Rs 309, Rs 509 और Rs 999 की कीमत के प्लान्स उपलब्ध हैं।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

इसका बेसिक पैक 2GB डाटा के साथ आता है, हर महीने कुल 12 महीनो के लिए 2GB डाटा मिलेगा, इसके लिए सिर्फ Rs 149 का एक बार भुगतान करना होगा। इसका मतलब है कि आपको सिर्फ Rs 149 में 24GB डाटा मिलेगा। हालाँकि नॉन प्राइम यूजर को इसके तहत सिर्फ Rs 149 में 28 दिनों के लिए 2GB डाटा ही मिलेगा।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

अगर आप इसके तहत Rs 309 का रिचार्ज करते हैं तो आपको हर दिन 1GB डाटा मिलेगा, इसके तहत 6 रिचार्ज किये जा सकते हैं और इसके तहत कुल 168GB डाटा ही मिलेगा। अगर बात करें Rs 509 की कीमत याले पैक की तो इसके तहत कुल 224GB डाटा मिलेगा, हर दिन 2GB डाटा, इसके तहत 4 बार रिचार्ज किया जा सकता है।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

रिलायंस जियो अपने यूजर्स को अब 10GB डाटा बिलकुल फ्री दे रही है। हालाँकि कंपनी ये डाटा सिर्फ कुछ चुने हुए ग्राहकों को ही दे रही है। इस डाटा को कंपनी फ्री ऐड-ऑन पैक के तौर पर दे रही है। यह एक्स्ट्रा 10GB डाटा जियो अपने आप दे रही है। कुछ ग्राहकों को यह मिला है, और कुछ को यह नहीं मिला है। Telecom Talk के अनुसार, यह ऑफर 27 मार्च को ख़त्म हो रहा है। बता दें कि, यह डाटा सबको नहीं मिल रहा है तो इसके लिए कस्टमर केयर पर कॉल करने का भी कोई फ़ायदा नहीं है। साथ ही कुछ यूजर्स में बताया है कि, उन्होंने अपने जियो नंबर से 1299 पर कॉल करके भी यह डाटा पाया है। हालाँकि हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ है। एक खास बात और है, यह 10GB डाटा तब ही कोई इस्तेमाल कर पायेगा, जब वह अपना रोजाना का डाटा लिमिट ख़त्म कर लेगा।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

रिलायंस जियो ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए 4 नये डाटा एड ऑन पैक की पेशकश की है। ये पैक्स 11, 21, 51 और 101 रुपये के हैं। यूजर्स 11 रुपये के पैक में 400MB डाटा, 21 रुपये में 1GB डाटा, 51 रुपये में 3GB डाटा और 101 रुपये में 6GB 4G डाटा का फायदा उठा सकते हैं।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

रिलायंस जियो ने अब अपने यूजर्स के लिए एक बेहद ही सस्ता प्लान पेश किया है। इस प्लान को सिर्फ और सिर्फ जियोफ़ोन यूजर्स के लिए पेश किया गया है। इस प्लान की कीमत Rs। 49 है और इसके तहत रोजाना यूजर को 1GB हाई स्पीड डाटा और अनलिमिटेड कालिंग की सुविधा मिलती है।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

जियो के Rs 509 के प्रीपेड रिचार्ज में प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड 4G डाटा मिल रहा है। हालाँकि, यह ध्यान देने योग्य है कि 2GB डाटा खत्म होने के बाद स्पीड 64 Kbps हो जाएगी। इस प्लान की वैधता 49 दिनों की है और यह प्लान अनलिमिटेड फ्री वोइस कॉल्स और SMS ऑफर करता है और साथ ही इस प्लान में जियो के ऐप्स के सूट जैसे जियो टीवी, जियो म्यूज़िक आदि का अनलिमिटेड एक्सेस भी मिलता है।   

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

कंपनी के Rs 799 के एक और प्रीपेड रिचार्ज में प्रतिदिन 3GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है। इस रिचार्ज की वैधता 28 दिनों की है और इस प्लान में भी पिछले रिचार्ज की तरह प्रतिदिन डाटा ख़त्म होने के बाद स्पीड 64Kbps हो जाती है। इस रिचार्ज के अंतर्गत जियो यूज़र्स को अनलिमिटेड फ्री लोकल, STD कॉल्स और SMS मिलते हैं और साथ ही जियो सूट के ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो म्यूज़िक आदि का अनलिमिटेड एक्सेस मिल रहा है।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

एयरटेल

एयरटेल ने अब बाजार में मौजूद अपने एक सस्ते प्लान को कुछ बदलावों के साथ पेश किया है। दरअसल एयरटेल अब अपने Rs 98 की कीमत वाले प्लान में पहले के मुकाबले ज्यादा डाटा दे रहा है। अब इस प्लेन के तहत 5GB 3G/4G डाटा मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

हालाँकि एयरटेल के इस Rs 98 की कीमत वाले प्लान में सिर्फ डाटा लाभ ही मिलते हैं और इसके तहत कोई वॉइस कॉलिंग लाभ उपलब्ध नहीं है। गौर करने वाली बात है कि, यह ऑफर सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। पहले Rs 98 की कीमत के प्लान में सिर्फ 2GB डाटा ही मिलता था, हालाँकि पहले ही यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ ही आता था। इस प्लान के बारे में अधिक जानकारी एयरटेल की आधिकारिक वेबसाइट पर पाई जा सकती है।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

इस प्लान की कीमत Rs 995 रखी गई है और इसके तहत कुल 180 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यह एक प्रीपेड प्लान है। अब बात करते हैं कि, आखिर 180 दिनों की वैलिडिटी के अलावा इस प्लान में और क्या मिल रहा है। तो इस प्लान के तहत एयरटेल यूजर लोकल और STD कालिंग कर सकते हैं। साथ ही यूजर को नेशनल रोमिंग भी फ्री मिलती है।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

एयरटेल ने बाज़ार में Rs 349 की कीमत का प्लान पेश कर रखा है। इस प्लान के तहत कंपनी रोजाना 2.5GB 3G/4G डाटा देती है। इस प्लान को उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो रोजाना ज्यादा डाटा इस्तेमाल करते हैं। साथ ही इस प्लान के तहत रोजाना 100 SMS करने की सुविधा भी मिलती है। साथ ही यह अनलिमिटेड लोकल और STD कालिंग की सुविधा भी देता है। अगर आप भी रोजाना ज्यादा वीडियो देखते हैं तो आप एयरटेल के इस प्लान को ले सकते है। इस प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 28 दिनों की ही है।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए बाजार में अपना नया पोस्टपेड प्लान पेश कर दिया है, इस प्लान की कीमत Rs 499 है। एयरटेल के इस प्लान में आपको 40GB 4G डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग पूरे 30 दिनों की वैधता के साथ मिल रहा है। इसके यह प्लान कुछ अन्य ऑफर्स के साथ भी आ रहा है, जैसे आपको इस प्लान में अमेज़न प्राइम का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। साथ ही एयरटेल के विंक म्यूजिक, लाइव टीवी और हैंडसेट डैमेज प्रोटेक्शन आदि के अनलिमिटेड एक्सेस मिल रहा है।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

एयरटेल की ओर से पेश किया गया यह प्लान जियो के Rs 509 में आने वाले पोस्टपेड प्लान को टक्कर देने के लिए पेश किया गया है। इस प्लान में जियो की ओर से 60GB डाटा दिया जा रहा है, और इसमें आपको 2GB की डेली मिलिट भी मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS के साथ जियो के कुछ शानदार ऐप्स जैसे, जियोटीवी, जियोसिनेमा और अन्य का अनलिमिटेड एक्सेस भी मिल रहा है।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

वोडाफ़ोन

अब वोडाफोन अपने इस प्लान के तहत रोजाना 1GB 4G/3G डाटा दे रहा है। साथ ही इस प्लान के तहत अनलिमिटेड वोइस कालिंग की सुविधा भी मिलती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है और इसके तहत कुल 28GB डाटा मिलता है।

 

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

इस प्लान के तहत अनलिमिटेड लोकल और STD कालिंग की जा सकती है। रोमिंग के दौरान भी कॉल्स फ्री हैं। हालाँकि यूजर रोजाना सिर्फ 250 मिनट और हफ्ते में सिर्फ 1000 मिनट ही कालिंग कर सकता है।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

वोडाफोन ने अब बाज़ार में एक अन्य प्लान पेश किया है। इस प्लान की कीमत Rs 299 है और इसकी सबसे खास बात है कि इसमें कंपनी 56 दिनों की वैलिडिटी दे रही है। जिसका मतलब है यह एक लम्बी वैलिडिटी वाला प्लान है।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

आईडिया सेलुलर

Idea Cellular ने अपना नया टैरिफ प्लान पेश किया है जिसकी कीमत 249 रूपये है। Idea के नए प्लान में प्रतिदिन 2GB 3G/ 4G डाटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और SMS मिलता है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और यूज़र को इस प्लान में कुल 56GB डाटा मिलता है। प्रतिदिन यूज़र्स 250 मिनट इस्तेमाल कर सकते हैं और प्रति सप्ताह यूज़र्स को 1,000 मिनट मिलते हैं। हालाँकि, यह प्लान कुछ चुनिन्दा ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन यह प्लान जल्द ही सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध होने कि सम्भावना है।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

Idea Cellular ने हाल ही में अपने प्रीपेड यूज़र्स के लिए 998 रूपये का नया प्लान पेश किया था जिसमें यूज़र्स को प्रतिदिन 5GB 3G/ 4G डाटा, अनलिमिटेड वोइस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 35 दिनों की है।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

इस प्लान में आपको 150MB डाटा आईडिया की ओर से पेश किया जा रहा है, यह डाटा 3G के तौर पर आपको दिया जा रहा है। यहाँ आपको यह भी बता दें कि इस प्लान में आपको अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स मिल रहे हैं। इस प्लान की वैधता महज एक दिन की ही है। इस प्लान की कीमत Rs 21 है। 

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

टेलीकॉम कंपनी Idea ने आज अपने ‘Data Jackpot’ ऑफर को पेश किया है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को हर महीने 10GB डाटा सिर्फ Rs 100 में मिलेगा। अगर Idea यूजर्स इस ऑफर को पाना चाहते हैं तो उन्हें इसके लिए My Idea app के जरिये अप्लाई करना होगा, यह ऐप एंड्राइड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

Idea Rs 348 में अनलिमिटेड कॉल्स के साथ हर दिन सिर्फ 500MB डाटा ही यूजर्स को दे रहा था। लेकिन मौजूदा टेलीकॉम बाज़ार के हालातों को देखते हुए Idea ने अपने इस प्लान को एक बार फिर से ज्यादा डाटा के साथ पेश किया है।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

BSNL

BSNL ने अपने यूजर्स के लिए Rs 949 की कीमत में आने वाले नए प्लान को पेश कर दिया है, इस प्लान को कंपनी ने BSNL Maha Plan 949 के रूप में पेश किया है। इस नए प्लान में आपको एक साल के लिए शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं। अभी हाल ही में कंपनी ने अपने इस प्लान को रिवाइज्ड किया था, और इसमें कुछ ज्यादा लाभ आपको ऑफर किये थे। और अब इस प्लान में आपको 157GB  डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल्स और 100 SMS प्रतिदिन इस प्लान में आपको मिल रहे हैं। इस प्लान की वैधता पूरे 157 दिनों की है।

यहाँ जानिये Reliance Jio, Airtel, Vodafone, और BSNL के बेस्ट Plans

BSNL ने IPL 11 को ध्यान में रखते हुए अपना नया प्लान पेश कर दिया है, इस प्लान में कंपनी आपको IPL 2018 का पूरा आनंद उठाने का लाभ देने वाली है। अगर इस प्लान की चर्चा करें तो इस प्लान में आपको पूरे 51 दिनों के लिए महज Rs 248 की कीमत में 3GB प्रतिदिन ऑफर किया जाने वाला है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि इस प्लान में आपको लगभग 153GB डाटा इस वैधता में मिलने वाला है। कुलमिलाकर अगर कहें तो आपको पूरे 51 दिनों के लिए 153GB डाटा मिलने वाला है। यानी एक दिन में आपको 3GB डाटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा।