पंच-होल डिस्प्ले या पंच होल कैमरा स्मार्टफोंस 2018 से ही स्मार्टफोन मार्केट में अपनी एक अलग जगह बनाए हुए हैं और कई कम्पनियां अपने स्मार्टफोंस में इस टेक को इस्तेमाल कर चुकी हैं। इस समय बाज़ार में मिड रेंज से लेकर हाई एंड तक कई स्मार्टफोंस आ गए हैं जो पंच होल डिस्प्ले डिज़ाइन ऑफर करते हैं और आज हम आपको ऐसे ही स्मार्टफोंस के बारे में बताने जा रहे हैं।
Samsung Galaxy S10 Plus
सैमसंग के Galaxy S10+ फोन की चर्चा करें तो इस फोन में आपको 6.4 इंच की पंच-होल डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1440 x 3040 पिक्सल है। फोन में इस्तेमाल की गई डिस्प्ले डायनामिक AMOLED कैपसिटीव टच स्क्रीन है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस के बैक पर 12+12+16 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो सेंसर है और तीसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर है। और डिवाइस के फ्रंट पर 10+8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मिल रहा है।
Samsung Galaxy S10
Samsung Galaxy S10 में आपको AMOLED डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने इसे INFINITY-O डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। आपको बता दें कि सैमसंग की ओर से उसके फ्लैगशिप स्मार्टफोंस के लिए यह डिस्प्ले तैयार किया गया है। इसके साथ ही खास बात यह है कि यह दुनिया की ऐसी पहली डिस्प्ले है जो HDR10+ के सपोर्ट के साथ आती है। Galaxy S10 में मौजूद Dynamic AMOLED डिस्प्ले आपको ब्लू लाइट रिडक्शन भी मिल रहा है, जो colour accuracy को काफी हद तक बढ़ाता है। इस फ़ोन में आपको Ultrasonic Fingerprint सेंसर मिलता है जो इनबिल्ट डिस्प्ले के साथ आता है। इससे आप फोन को अनलॉक और लॉक कर सकते हैं और खास बात यह है कि यह दुनिया का पहला सेक्युरिटी फीचर है जिसे किसी फोन में लगाया गया है।
कैमरा की बात करें तो सैमसंग Galaxy S10 में आपको Pro Grade Camera मिलता है। ड्यूल OIS ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन टेक्नोलॉजी के साथ आपको अल्ट्रा-वाइड एंगल के अलावा फिक्स्ड ऑटोफोकस और 10X digital Zoom इस डिवाइस में मिलता है। ट्रिपल कैमरा का इसमें इस्तेमाल किया गया है। एक 12MP का एक स्टैण्डर्ड वाइड और टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 16MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। फोन में आपको एक अल्ट्रा-वाइड सेंसर जो एक फिक्स्ड फोकस f/2.2 अपर्चर के साथ आता है, और वाइड एंगल सेंसर f/1.5 और f/2.4 ड्यूल अपर्चर दिया गया है।
Honor View 20
Honor View 20 HiSilicon किरिन 980 SoC द्वारा संचालित है जो कि कम्पनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट है जो डुअल ISP और डुअल NPU के साथ आता है। डिस्प्ले की बात करें तो कम्पनी का कहना है कि View20 में डिस्प्ले के अंदर ही कैमरा कटआउट देने की वजह से डिस्प्ले का एरिया लगभग 100 प्रतिशत तक बढ़ गया है। नया कटआउट डिज़ाइन 18-लेयर टेक्नोलॉजी स्टैक की सहायता पूरा हो पाया है। फ्रंट कैमरा कटआउट का डायामीटर 4.5mm है और इस नई डिस्प्ले डिज़ाइन को फुल-व्यू डिस्प्ले 3.0 नाम दिया गया है।
डिवाइस में डुअल या ट्रिपल कैमरा सेटअप के बजाए Honor View20 में 48MP का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो कि Sony IMX586 सेंसर है। कैमरा डुअल ISP और डुअल NPU की सहायता से AI का उपयोग कर पाता है और यह बेहतर और अधिक डिटेल वाली तस्वीरें लेने के लिए ऑटोमेटिकली मल्टी-फ्रेम इमेज प्रोसेसिंग परफॉर्म करता है। डिवाइस का मुख्य कैमरा 1/2.0 इंच का CMOS सेंसर के साथ 0.8 µm/पिक्सल और 4-इन-1 लाइट फ्यूज़न का इस्तेमाल करता है, जो कि पिक्सल बिनिंग तकनीक है।
Samsung Galaxy M40
Samsung Galaxy M40 में आपको 6.3-inch full-HD+ TFT LCD Infinity-O display रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल्स के साथ मिलती है। गैलेक्सी M40 में कंपनी ने 3,500 mAh बैटरी दी है जो 15 watts USB Type-C fast charging के साथ आती है। ऑप्टिक्स के तहत फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन के बैक पैनल पर 32 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है।
स्मार्टफोन में octa-core Qualcomm Snapdragon 675 SoC के साथ 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज है।फोन की स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन के बैक में रियर फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके साथ ही इसमें यूएसबी टाइप सी फास्ट चार्जिंग है। फोन में 3.5mm ऑडियो जैक नहीं है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 9 पाई बेस्ड OneUI आउट ऑफ द बॉक्स आता है।
Honor 20
Honor 20 एंड्राइड 9 पाई पर आधारित Magic UI 2.1 पर काम करता है और फोन में 6.26 इंच की फुल HD+ पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। फोन को HiSilicon Kirin 980 SoC, डुअल-NPU, GPU टर्बो 3.0 और 6GB रैम के साथ पेश किया गया है। Honor के इस फोन में 48+16+2+2 मेगापिक्सल का क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है।
स्मार्टफोन के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो f/2.0 लेंस और 3D पोर्ट्रेट लाइटिंग सपोर्ट करता है। कैमरा में कई फीचर्स जैसे AI कैमरा, AI अल्ट्रा क्लैरिटी मोड और AI कलर मोड शामिल हैं। Honor 20 स्मार्टफोन में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज भी दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C पोर्ट विकल्प मिल रहे हैं। डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Honor 20 में 3,750mAh बैटरी मिलती है।
Motorola One Vision
Motorola One Vision के स्पेक्स की बात करें तो Motorola One Vision में आपको 6.3-inch full-HD+ (1080x2520 pixels) डिस्प्ले 21:9 CinemaVision aspect ratio के साथ मिलती है। साथ ही यह डिवाइस 2.2GHz octa-core Samsung Exynos 9609 SoC, के साथ 4GB RAM में आता है। फोन के डिस्प्ले में पंच होल कैमरा भी मौजूद है।
ऑप्टिक्स की बात करें तो Motorola One Vision के बैक पर आपको ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी रियर कैमरा 48 मेगापिक्सल f/1.7 अपर्चर के साथ और एक 5 मेगापिक्सल के साथ सेकेंडरी कैमरा अपर्चर f/2.2 के साथ आता है। कैमरा में dual-LED flash, 8x digital zoom, portrait mode, manual mode, cinemagraph, panorama, active display mode, Auto HDR, फीचर्स दिए गए हैं।
Vivo Z1 Pro
स्पेक्स की बात करें तो विवो Z1 प्रो में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है और इसे तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है, साथ ही डिवाइस के स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो SD कार्ड विकल्प भी मिल रहा है। गेमिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए स्मार्टफोन में एड्रेनो 616 GPU मिल रहा है। Vivo Z1 Pro को स्नैपड्रैगन X15 मॉडेम के साथ पेश किया गया है जो 800Mbps डाउनलोड स्पीड सपोर्ट करता है, यह याद रखें कि इस स्पीड का कोई कनेक्शन इन्टरनेट स्पीड से नहीं रहेगा यह केवल बेहतर कनेक्टीविटी के लिए है।
Vivo Z1 Pro को एंड्राइड 9 पाई पर आधारित फनटच OS 9 पर उतारा गया है और फोन में 6.53 इंच की फुल HD प्लस डिस्प्ले मिल रही है। ऑप्टिक्स की बात करें तो डिवाइस में तीन बैक कैमरा दिए गए हैं जिसमें एक 16 मेगापिक्सल का कैमरा है, दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का लेंस है। Vivo Z1 Pro में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Nokia X71
ड्यूल सिम के साथ Nokia X71 फोन में 6.39 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन एंड्रॉयड पाई पर रन करता है। ऑप्टिक्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके तहत फ़ोन के पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर का 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर , एफ/ 2.4 अपर्चर का 5 मेगापिक्सल का डेप्थ ऑफ फील्ड सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है।
डिवाइस में फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। Nokia X71 की बैटरी 3,500 एमएएच की है जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस + ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी, यूएसबी ओटीजी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। अभी यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च नहीं हुआ है।
Huawei Nova 4
Huawei Nova 4 6.4 इंच की डिस्प्ले के साथ आता है और इसका रेज़ोल्यूशन भी 1440 x 3120 पिक्सल है। Huawei Nova 4 Pro में पंच होल सेल्फी कैमरा दिया गया है जिससे अधिक व्यूविंग एरिया और पूरी बेज़ेल-लेस डिस्प्ले मिलती है। Huawei Nova 4 कम्पनी के किरिन 970 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ पेयर किया गया है। Huawei Nova 4 48MP + 16MP + 2MP के कैमरा सेटअप से लैस है। अभी यह स्मार्टफोन भारत में लॉन्च होना नहीं हुआ है।