भारत सरकार ने PUBG Mobile गेम्स को बैन कर दिया है। आज भारत सरकार ने 118 चीनी मोबाइल ऐप्स सहित लोकप्रिय PUBG Mobile गेम को भी बैन कर दिया है। ऐसा लग रहा है कि अब भारतीय पबजी मोबाइल प्लेयर्स को अन्य विकल्पों की तलाश करनी होगी। PUBG Mobile दुनिया भर में सबसे प्रसिद्ध Battle Royale गेम्स में से एक है। शुरुआत में बहस चल रही थी कि PUBG Mobile को बैन किया जाएगा या नहीं और यह ऐप चीन का है या नहीं?
Economic Times के एक ट्वीट के ज़रिए खबर सामने आई थी जिसे हमने ट्वीट पर एम्बेड किया है, ट्वीट में Ministry of Electronics और IT इस आदेश की जानकारी दी गई है। प्रेस रिलीज़ में इलेक्ट्रोनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा, "इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69A के तहत सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों (प्रक्रिया और सुरक्षा उपायों को सार्वजनिक द्वारा सूचना के अभिगम के अवरोधन के लिए) नियम 2009 के तहत और इसके मद्देनजर इसे लागू किया है। खतरों की उभरती प्रकृति को देखते हुए 118 मोबाइल एप्लिकेशन को ब्लॉक करने का निर्णय लिया है क्योंकि उपलब्ध जानकारी के मद्देनजर वे उन गतिविधियों में लगे हुए हैं जो भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए हानिकारक हैं।
इससे पहले भी भारत में कई चीनी ऐप्स को बैन किया जा चुका है। पिछले कई समय से खबरें आ रही थीं कि पबजी को जल्द ही भारत में बैन कर दिया जाएगा। PUBG Mobile कई भारतीय गेमर्स के लिए आय का जरिया बना हुआ है। प्लेयर्स ऑनलाइन गेमिंग कर के बड़े पैमाने पर फॉलोवर्स और यूट्यूब फेम पा चुके हैं।
इस लिस्ट में हमने भारत में बैन हुए इन 118 चीनी ऐप्स के नाम बताए हैं, जिनमें कई अन्य गेम्स भी शामिल हैं।
केंद्र सरकार की एक ओर से एक और बड़ा फैसला लेते हुए बीते दिन PUBG Mobile Game को भारत में बैन करने का फैसला लिया है। हालाँकि जहां अब भारत में Popular Online Game PUBG banned हो चुका है। असल में भारत में इसे एक ही चीनी गेम के तौर पर बैन नहीं किया गया है, इसके साथ यानी PUBG Mobile Game के साथ लगभग अन्य 118 चीनी एप्स को भी बैन किया गया है। यहाँ आप इन चीनी एप्स बैन की पूरी लिस्ट भी देख सकते हैं।
अभी कुछ समय पहले ही हमने देखा था कि भारत में अन्य कई चीनी एप्स को बैन करने के फैसला लिया था, इन एप्स में कुछ जानें मानें एप्स भी शामिल थे, जैसे UC News और अन्य। हालाँकि इनके बैन के बाद सवाल उठा रहा था कि आखिरकार भारत में PUBG Mobile को कब तक बैन किया जाएगा, लेकिन लोगों को ज्यादा समय का इंतज़ार नहीं करना पड़ा है, जल्दी ही PUBG Mobile Online Game पर भी भारत में रोक लगा दी गई है। अब ऐसे में भारत के लोगों का कुछ मिलाजुला सा रिएक्शन हमें देखने को मिला है। जहां एक ओर PUBG Banned In India के बाद कई लोग खासकर वह अभी भावक बेहद ही खुश हैं, जो अपने बच्चों को इस गेम से अलग रहने की सलाह देते थे, काफी खुश हैं, इसके अलावा जो लोग इस गेम को खेल रहे थे, जैसे PUBG Mobile Players जाहिर है कि उनका मूड इस खबर को सुनकर ज्यादा ही ख़राब है। आइये जानते हैं कि आखिर किस प्रकार का रिएक्शन हमें ट्विटर पर देखने को मिला है।
118 apps including famous mobile gaming app banned in India.
PUBG Mobile को भारत सरकार ने देश में बैन कर दिया है। बैन की घोषणा बुधवार की शाम की गई और इसके साथ ही 117 और चाइनीज ऐप्स को बैन किया गया है जिसमें Alipay, Arena of Valor, Knives Out, और PUBG Mobile Lite आदि शामिल हैं। सरकार ने जून में 59 ऐप्स को बैन किया था और इसके बाद जुलाई में PUBG Mobile सहित ऐप्स की एक लिस्ट देखी गई थी जिन्हें बैन किया जाना था।
अब सरकार ने ऐप को बैन कर दिया है और लोग अब गेम के लिए नए विकल्प ढूंढ रहे हैं। हालांकि, यह पहली दफा नहीं है जब PUBG Mobile विवादों में हो। देश में पहले भी लोकप्रिय गेम को कई विवादों और बैन का सामना करना पड़ा है क्योंकि कई सरकारी अधिकारियों ने इसे विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए हानिकारक बताया है। PUBG मोबाइल ने भारत में इन बड़े विवादों का सामना किया है:
PUBG Mobile को राजकोट में प्लेयर्स का दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव डालने के कारण इसे बैन कर दिया गया था। Rajkot Police ने नोटिस जारी किया था जिसके मुताबिक कोई भी व्यक्ति इस गेम को खेलने वाले व्यक्ति की शिकायत कर सकता है और उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
साल की शुरुआत में खबर सामने आई थी कि एक युवा ने PUBG Mobile पर अपने पैरेंट्स के बैंक अकाउंट से Rs 16 लाख रूपये खर्च किए थे। पंजाब के ही एक अन्य युवा ने अपने दादा के पेटीएम अकाउंट से गेम पर Rs 2 लाख खर्च कर दिए थे।
जम्मू और कश्मीर स्टूडेंट असोशिएशन ने 10वीं और 12वीं के खराब बोर्ड रिज़ल्ट को देखते हुए राज्य के गवर्नर से PUBG को बैन करने की बात की थी।
गेम में इस साल जून में ऐसा फीचर भी जारी किया गया था जो कुछ प्लेयर्स की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचा सकता था इसलिए इस फीचर को हटा दिया गया था
पिछले एक दो साल में यह गेम हिंसा और गेम अडिक्शन आ भी शिकार बना है।