इस महीने लॉन्च होंगे ये शानदार और प्रीमियम स्मार्टफोंस

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Oct 06 2015
इस महीने लॉन्च होंगे ये शानदार और प्रीमियम स्मार्टफोंस

अगर आप पिछले लम्बे समय से आईफोंस और नेक्सस डिवाइसों के लॉन्च होने का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपको इस महीने इन स्मार्टफोंस के बाज़ार में आने से राहत मिलेगी, इस महीने ही लगभग इन सभी बड़ी कंपनियों के स्मार्टफोंस बाज़ार में लॉन्च हो जायेंगे कुछ के लिए तो दो दिन ही बाकी हैं. आप इन स्मार्टफोंस के बारे में आगे की स्लाइड्स में जाकर देख सकते हैं.

इस महीने लॉन्च होंगे ये शानदार और प्रीमियम स्मार्टफोंस

जिओनी E8

अगर स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 6-इंच की WQHD सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ 2560x1440 पिक्सेल रेजोल्यूशन दी गई है. इसकी पिक्सेल डेंसिटी 490ppi है. बता दें कि अब तक सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में इस डिस्प्ले का इस्तेमाल करता आ रहा है. इसके साथ ही इस डिवाइस में 2GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT6795 प्रोसेसर दिया गया है और इसमें आपको पॉवरVR G6200 GPU भी मिल रहा है. ज्यादा जानें

इस महीने लॉन्च होंगे ये शानदार और प्रीमियम स्मार्टफोंस

एलजी नेक्सस 5X

एलजी नेक्सस 5X स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एमएसएम 8992 चिपसेट, 1.8GHz का हेक्साकोर प्रोसेसर और2GB की रैम से लैस है. यह स्मार्टफ़ोन 16GB/32GB की इंटरनल मैमोरी के ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगा. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड6.0 मार्शमेलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. एलजी नेक्सस 5X में 12.3 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. ज्यादा जानें.

इस महीने लॉन्च होंगे ये शानदार और प्रीमियम स्मार्टफोंस

हुवावे नेक्सस 6P

हुवावे नेक्सस 6P स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की तो इसमें 5.7-इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन1440X2560 पिक्सल है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट, 64बिट्स का ओक्टाकोर प्रोसेसर और 3GBकी रैम से लैस था. यह स्मार्टफ़ोन 16GB, 32GB  और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज में उपलब्ध होगा. हुवावे नेक्सस 6P में 12मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद होगा. ज्यादा जानें.

इस महीने लॉन्च होंगे ये शानदार और प्रीमियम स्मार्टफोंस

लुमिया 950 XL

माइक्रोसॉफ्ट के लुमिया 950 XL में 5.7 इंच की QHD डिस्प्ले, क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर, 32GB की इंटरनल स्टोरेज जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं. इसके साथ ही फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन में 20 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा प्योरव्यू और ट्रिपल LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसके साथ ही आपको बढ़िया सेल्फी लेने के लिए फ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिल रहा है. साथ ही स्मार्टफ़ोन में USB Type-C पोर्ट, एक आइरिस स्कैनर और 3300mAh क्षमता की एक बैटरी दी गई है. ज्यादा जानें.

इस महीने लॉन्च होंगे ये शानदार और प्रीमियम स्मार्टफोंस

लुमिया 950

इसके साथ ही छोटे वर्ज़न लुमिया 950 में 5.2 इंच की QHD डिस्प्ले के सहत हेक्सा-कोर क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर है और इस स्मार्टफ़ोन में 3000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. बाकी सरे ही स्पेक्स इन दोनों स्मार्टफोंस में काफी मिलते जुलते हैं. ज्यादा जानें.

इस महीने लॉन्च होंगे ये शानदार और प्रीमियम स्मार्टफोंस

 वनप्लस X 

आपको बता दें कि, कंपनी के सीईओ, कार्ल पाई ने कुछ दिन पहले ही यह सूचना दी थी कि इस साल के अंत तक कंपनी एक और फ़ोन लॉन्च करने वाली है. हाल में वनप्लस के इस नए फ़ोन की जानकारी मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, स्मार्टफ़ोन वनप्लस X में 5-इंच की फुल HD डिस्प्ले हो सकती है. इसके साथ ही यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट से लैस हो सकता है. गौरतलब हो कि, जुलाई माह में वनप्लस 2 मॉडल के पेश किया गया था. यह फ़ोन अगस्त में उपलब्ध हुआ था. इसके बाद से अब तक सेल के लिए नहीं आया है. परंतु कपनी ने एक और फ़ोन लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. ज्यादा जानें.

इस महीने लॉन्च होंगे ये शानदार और प्रीमियम स्मार्टफोंस

आईफ़ोन 6S

आपको बता दें कि, आईफ़ोन 6S और आईफ़ोन 6S प्लस को 40 देशों में 9 अक्टूबर को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद 10 अक्टूबर को 6 अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा. इन स्मार्टफ़ोन को भारत में 16 अक्टूबर को पेश किया जाएगा. इसी दिन इस स्मार्टफ़ोन को मलेशिया और तुर्की में भी उतारा जाएगा. कंपनी ने बताया कि साल के अंत तक यह स्मार्टफ़ोन 130 देशों में उपलब्ध करा दिया जाएंगे. ्च करने की घोषणा कर दी है. ज्यादा जानें.

इस महीने लॉन्च होंगे ये शानदार और प्रीमियम स्मार्टफोंस

आईफ़ोन 6S प्लस

आपको बता दें कि, आईफ़ोन 6S और आईफ़ोन 6S प्लस को 40 देशों में 9 अक्टूबर को उपलब्ध कराया जाएगा. इसके बाद 10 अक्टूबर को 6 अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा. इन स्मार्टफ़ोन को भारत में 16 अक्टूबर को पेश किया जाएगा. इसी दिन इस स्मार्टफ़ोन को मलेशिया और तुर्की में भी उतारा जाएगा. कंपनी ने बताया कि साल के अंत तक यह स्मार्टफ़ोन 130 देशों में उपलब्ध करा दिया जाएंगे. ज्यादा जानें.

इस महीने लॉन्च होंगे ये शानदार और प्रीमियम स्मार्टफोंस

मोटो X स्टाइल

मोटो X स्टाइल के फीचर्स की चर्चा करें तो स्मार्टफोन में 5.7-इंच की क्वाडएचडी डिस्प्ले 515ppi पिक्सेल डेंसिटी के साथ दी गई है. फ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर के साथ 1.8GHz हेक्सा-कोर प्रोसेसर को 3GB रैम के साथ पेयर किया गया है. स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ ही यह मोटोरोला के कुछ बढ़िया फीचर्स जैसे मोटो वॉयस, मोटो असिस्ट, मोटो डिस्प्ले, मोटो एक्शन आदि के साथ आया है. यह आपको कई वैरिएंट्स जैसे 16/32/64GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा. इसके साथ आपको इस स्टोरेज कजो बढ़ाने के लिए एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. इसके माध्यम से आप इसकी स्टोरेज को 128GB अतिरिक्त बढ़ा सकते हैं. अगर इसके कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. इसके साथ एक फ़्लैश भी दी गई है जिसके द्वारा आप बढ़िया सेल्फी ले सकते हैं. यह कैमरा 4K विडियो लेने में सक्षम है. इसके साथ ही इसमें 3000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है. ज्यादा जानें.

इस महीने लॉन्च होंगे ये शानदार और प्रीमियम स्मार्टफोंस

 HTC वन A9 

कहा जा रहा है कि इस इवेंट में कंपनी की ओर से HTC वन A9 लॉन्च किया जा सकता है क्योंकि आजकल मीडिया में यह स्मार्टफ़ोन काफी छाया हुआ है साथ ही पिछले कुछ समय से इसके बारे में काफी लीक सामने आ रहे हैं. बता दें कि इस स्मार्टफोन में लीक्स के अनुसार, कुछ समय पहले इस स्मार्टफ़ोन की कुछ नई तस्वीरें लीक हुई थी. ऑनलीक्स ने इसके कुछ फोटो शेयर किए हैं. जिसके अनुसार स्मार्टफ़ोन का डिजाइन पिछले एचटीसी स्मार्टफ़ोन से मिलता-जुलता है. ज्यादा जानें.