कोई भी बजट स्मार्टफ़ोन खरीदते समय रखें इन बातों का ख़याल

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Jun 03 2015
कोई भी बजट स्मार्टफ़ोन खरीदते समय रखें इन बातों का ख़याल

बजट स्मार्टफोन सेगमेंट आज बहुत विस्तार कर चुका है, इसके साथ ही इस सेगमेंट ने बहुत अधिक लोगों को अपनी ओर आकर्षित भी किया है. अगर आपको भी बढ़िया कीमत के साथ एक आकर्षक स्मार्टफ़ोन मिलेगा तो आप भी उसे खरीदने से पीछे नहीं हटेंगे क्यों सही कहा न...! इसके साथ ही आपको अगर एक बढ़िया कीमत वाला शानदार स्मार्टफ़ोन चाहिए तो आपको अपनी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालना पड़ता. आज कल बाज़ार में बहुत से ऐसे स्मार्टफोंस मजूद हैं जिनकी कीमत तो कम है ही साथ ही उनके स्पेक्स भी जबरदस्त हैं. लेकिन, कम दाम में कहीं बढ़िया फ़ोन की चाह में आप गलती न कर जाएँ और कोई गलत फ़ोन न चुन लें इसके लिए हम आपके लिए लायें हैं कुछ टिप्स जिन्हें याद रखकर आप एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन कम कीमत में खरीद सकते हैं. क्या आप इन बातों को अपना अगला स्मार्टफ़ोन खरीदते हुए याद रखेंगे...? आगे की स्लाइड्स में जानिये क्या हैं ये टिप्स जिन्हें अपनाकर आप एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन कम कीमत में खरीद सकते हैं.

कोई भी बजट स्मार्टफ़ोन खरीदते समय रखें इन बातों का ख़याल

महंगे और हाई एंड स्मार्टफोंस से इन्हें न आंके

ज्यादा लोग सोचते हैं, खासकर इनमें वह लोग होते हैं जो बजट स्मार्टफोन की चाह रखते हैं कि एक कम दाम वाला स्मार्टफ़ोन इससे ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफ़ोन जिसके फीचर भी काफी हाई लेवल के होते हैं, उनसे थोडा ही कम परफॉरमेंस देने वाला और थोडा कम शक्ति शाली होता है. इसी सोच के कारण आपकी समस्याएं और बढ़ जाती है और उम्मीदें काफी बढ़ जाती हैं. इसके साथ ही फिर आप इनकी परफॉरमेंस से भी निराश हो जाते हैं. तो आपको ये सबसे पहला कारण याद रखना है कि बजट स्मार्ट फ़ोन की तुलना किसी ज्यादा कीमत और स्पेक्स वाले स्मार्टफ़ोन से न करें.

कोई भी बजट स्मार्टफ़ोन खरीदते समय रखें इन बातों का ख़याल

फीचर्स को सही प्रकार से जांच परख लें

सबसे आपके लिए जो सबसे ख़ास बात है उसे आपको याद रखना है वह यह है कि जब आप कोई सस्ता स्मार्टफ़ोन खरीदने जाते हैं तो मैन्युफैक्चरर्स उसे बेचने के लिए फोन में से कई ऐसे फीचर्स हटा देते हैं जो आप खरीदते वक्त ध्यान नहीं रखते, इस बात का ख्याल आपको रखना है कि इन फीचर्स की जांच करनी है और अगर इस तरह की कोई घटना घटी है तो आप उस स्मार्टफ़ोन को न ख़रीदे क्योंकि मैन्युफैक्चरर्स के द्वारा इस तरह की घटना आजकल बढ़ गई हैं. इस तरह 4GB इंटरनल स्टोरेज में से सिर्फ 2 जीबी ही आप इस्तेमाल कर पाते हैं. इसके साथ साथ अपने स्मार्टफ़ोन के लिए पैसे देने से पहले जांच लें कि सभी फीचर्स हैं कि नहीं. इसके बाद ही उसके लिए पैसे दें.

कोई भी बजट स्मार्टफ़ोन खरीदते समय रखें इन बातों का ख़याल

हार्डवेयर पर भी ध्यान दें

फीचर्स के साथ साथ यह भी ध्यान रखें कि किसी भी स्मार्टफोन को चुनते समय उसके हार्डवेयर पर भी एक नज़र जरुर डाल लें. इसे चेक करना भी उतना ही जरुरी है जितना कि किसी स्मार्टफ़ोन की कीमत को ध्यान में रखना. जरूरी नहीं है कि यह बजट फोन है तो एंट्री-लेवल हार्डवेयर पर ही काम करेगा. इसके हार्डवेयर पिछले बीत चुके और पुराने भी हो सकते हैं, तो इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि आप किसी पुराने हार्डवेयर का स्मार्टफ़ोन न खरीद लें, आजकल स्नेपड्रैगन और ओक्टा-कोर के बारे में लगभग सभी जानते हैं. इसके साथ साथ रैम के बारे में भी जानकारी लेना जरुरी है. इसके अलावा आपको इंटरनल स्टोरेज और इससे जुडी कुछ और बातों को भी ध्यान में रखना चाहिए, इससे आप एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन को ले पायेंगे ही साथ ही उसे कम कीमत में भी आप खरीद सकते हैं. इसके अलावा डिस्प्ले साइज ऑर रिजॉल्यूशन, कनेक्टिविटी ऑप्शन्स, बैटरी कपैसिटी आदि दूसरी चीजें हैं जिनपर ध्यान देना जरूरी है.

कोई भी बजट स्मार्टफ़ोन खरीदते समय रखें इन बातों का ख़याल

ऑपरेटिंग सिस्टम का भी रखें ख़याल

किसी भी फ़ोन को लेने से पहले उसके ऑपरेटिंग सिस्टम पर भी ध्यान देना जरुरी है.  आजकल बाज़ार में एंड्राइड लोलीपॉप मौजूद है इसके साथ साथ गूगल ने एंड्राइड M को भी लांच कर दिया है, इसके साथ साथ विंडोज और ब्लैकबेरी वर्ज़न आदि का भी खाया रखें. ज्यादातर ऐसा होता है कि जिस स्मार्टफ़ोन पर पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम चल रहा होता है वह अटकता ज्यादा है तो आप इस बात का ख़ास ध्यान रखें इसी आपके फ़ोन की परफॉरमेंस पर भी काफिया असर पड़ता है. ध्यान रखें कि अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम्स के लिए अलग-अलग हार्डवेयर की जरूरत होती है. जैसे ऐंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्शन्स के मुकाबले विंडोज OS के लेटेस्ट वर्शन्स के लिए कम प्रोसेसर स्पीड और रैम चाहिए होती है. इन छोटी छोटी बातों का ध्यान रखकर आप एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन का कम कीमत में चुनाव कर सकते हैं.

कोई भी बजट स्मार्टफ़ोन खरीदते समय रखें इन बातों का ख़याल

वारंटी आदि का रखें ख़याल

ज्यादातर स्मार्टफोंस एक साल की वॉरंटी के साथ आते हैं, फिर चाहे वह बजट हों, मिड रेंज हो या ज्यादा कीमत वाले हों. तो आपको ध्यान रखना है कि आपके द्वारा ख़रीदे जा रहे स्मार्टफ़ोन के साथ आपको कितनी वारंटी मिल रही है.

कोई भी बजट स्मार्टफ़ोन खरीदते समय रखें इन बातों का ख़याल

सर्विस सेंटर भी जांच लें

आजकल सबसे बड़ी समस्या आती है आपके स्मार्टफ़ोन के खराब हो जाने के बाद, जब आप उसे ठीक कराने के लिए उसके सर्विस सेंटर की खोज करते हैं, और आपको वह आपके आसपास नहीं मिलता, आपको इसके लिए अपने ऑफिस की छुट्टी करके कहीं दूर जाना होता है और आपकी छुट्टी भी खराब हो जाती जब आपको पता चलता है कि वह सर्विस सेंटर कहीं और शिफ्ट हो गया है. तो यह पुष्टि कर लें कि आपके द्वारा ख़रीदे जा रहे स्मार्टफ़ोन के लिए उसका सर्विस आपके इलाके के आस पास ही हो और आपने वह देखा भी हो.