चार कैमरा के साथ आते हैं ये मोबाइल फोंस

द्वारा Aafreen Chaudhary | अपडेटेड Jul 26 2019
चार कैमरा के साथ आते हैं ये मोबाइल फोंस

इस समय स्मार्टफोंस निर्माता आए दिन फोंस में तबदीली करने के लिए कुछ नए टेक को तो शामिल कर ही रहे हैं लेकिन कम्पनियों का ख़ास ध्यान कैमरा सेंसर्स पर है। कुछ समय पहले तक Smartphones में डुअल रियर कैमरा एक बड़ी हाईलाइट माने जाते थे लेकिन इस समय चार-पांच कैमरा सेंसर्स हमें फोंस में मिल रहे हैं। आज हम ऐसे कुछ फोंस के बारे में बात करने वाले हैं जो क्वैड रियर कैमरा (चार कैमरा) के साथ आने वाले हैं और साथ ही कुछ ऐसे फोंस के बारे में भी बात करेंगे जो ट्रिपल रियर कैमरा के साथ स्मार्टफोन बाज़ार में उपलब्ध हैं।

चार कैमरा के साथ आते हैं ये मोबाइल फोंस

Samsung Galaxy A9 (2018) 

सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) मोबाइल फोन की चर्चा करें तो इसे स्नेपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है, यह 2.2GHz की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 6.3-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गई है।

अगर हम कैमरा आदि की चर्चा करें तो इस मोबाइल फोन में आपको यानी सैमसंग गैलेक्सी ए9 में आपको चार रियर कैमरा मिल रहे हैं। जिन्हें वर्टीकली प्लेस किया गया है। फोन में आपको एक 24-मेगापिक्सल का मेन कैमरा  f/1.7 aperture lens के साथ मिल रहा है, एक 8-मेगापिक्सल का कैमरा f/2.4,120-degree ultra wide लेंस के साथ मिल रहा है, एक 10-मेगापिक्सल का सेंसर f/2.4 telephoto कैमरा, 2X optical zoom के साथ मिल रहा है, और एक 5-मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा f/2.2 aperture के साथ मिल रहा है। हालाँकि फोन के फ्रंट पर आपको एक 24-मेगापिक्सल का कैमरा f/2.0 aperture के साथ मिल रहा है।  

चार कैमरा के साथ आते हैं ये मोबाइल फोंस

Nokia 9 PureView

फोन में 5.99 इंच की p-OLED डिस्प्ले दी गई है और डिस्प्ले को 2K रेज़ोल्यूशन और 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है और डिस्प्ले HDR10 सर्टिफाइड है। डिवाइस को वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस बनाने के लिए IP67 रेटिंग दी गई है और फोन की डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। 

Nokia 9 Pureview की ख़ासियत इसका कैमरा सेटअप है। स्मार्टफोन के बैक पैनल पर कुल पांच कैमरा दिए गए हैं और ये पाँचों कैमरा 12MP रेज़ोल्यूशन के हैं जिन्हें सोनी ने बनाया है। इनमें तीन कैमरा मोड्यूल्स मोनोक्रोम सेंसर हैं और दो RGB सेंसर्स हैं। अतिरिक्त डेप्थ इनफार्मेशन जमा करने के लिए टाइम ऑफ़ फ्लाइट या ToF डेप्थ सेंसर दिया गया है। कैमरा सेटअप को डुअल-टोन LED फ़्लैश का साथ दिया गया है। डिवाइस के फ्रंट पर 20MP का कैमरा दिया गया है जो f/1.8 अपर्चर के साथ आता है और यह 4-इन-1 पिक्सल बिनिंग सपोर्ट करता है।

चार कैमरा के साथ आते हैं ये मोबाइल फोंस

Samsung Galaxy S10 5G

Samsung ने Galaxy S10 के साथ ही 5G फोन भी पेश किया था जिसमें अतिरिक्त सेंसर दिया गया है। S10 5G में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस, 16MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और चौथा ToF सेंसर दिया गया है। सैमसंग ने इस फोन में पंच-होल डुअल सेल्फी कैमरा भी दिया है जिसमें एक 10MP का प्राइमरी सेंसर है और दूसरा hQVGA 3D-डेप्थ सेंसिंग कैमरा है। 

 

चार कैमरा के साथ आते हैं ये मोबाइल फोंस

Huawei P30 Pro

Huawei P30 Pro में आपको 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 के साथ मिलती है। डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Huawei P30 Pro में 8 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। डिवाइस में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर काम करता है। 

P30 Pro में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इस डिवाइस में 40 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, 1/1.7 इंच हुवावे सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर और एफ/1.6 है अपर्चर है। साथ ही 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा अपर्चर एफ/3.4 है। इसमें टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा भी है।

 

चार कैमरा के साथ आते हैं ये मोबाइल फोंस

Lenovo Z6 Pro

अगर हम कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में एक 48MP का मेन सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा एक 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है, हालाँकि बात यहीं ख़त्म नहीं होती है। आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 8MP का टेलीफोटो लेंस मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा एक अन्य 2MP का कैमरा विडियो आदि के लिए दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको एक 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है, जिसके माध्यम से आप बेहतरीन सेल्फी भी खींच सकते हैं। 

चार कैमरा के साथ आते हैं ये मोबाइल फोंस

Honor 20 Pro

कैमरा की बात करें तो Honor 20 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48-megapixel primary Sony IMX586 sensor है और f/1.8 lens के  साथ आता है। साथ ही इसमें आपको 16-megapixel secondary sensor 17-degree super-wide-angle lens के साथ दिया गया है। इसका f/2.2 aperture है। वहीँ इसमें 8-megapixel tertiary depth-assisting sensor भी f/2.4 lens के साथ और एक 2-megapixel sensor f/2.4 macro lens के साथ दिया गया है। 

ये आगामी फोंस ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं और मार्केट में अच्छी पकड़ बनाए हुए है।

चार कैमरा के साथ आते हैं ये मोबाइल फोंस

Redmi K20 Pro

Redmi K20 Pro को 6.39 इंच की AMLOED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 91.9 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है और इसे HDR सपोर्ट दिया गया है। Redmi K20 Pro को कम्पनी ने ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कार्बन ब्लैक कलर में लाया गया है और फोन में 7th जनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। 

कैमरा की बात करें तो रेड्मी के20 प्रो मोबाइल फ़ोन में 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा को लाया गया है जिसे ड्रॉप प्रोटेक्शन दिया गया है और कैमरा को सफायर ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। फ्रंट कैमरा में पनोरमा सेल्फी, AI सीन डिटेक्शन, AI पोर्ट्रेट और AI फेस अनलॉक दिया गया है।

स्मार्टफोन के बैक पर तीन कैमरा दिए गए हैं जो AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और फोन में 48MP का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर है, वहीं दूसरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और तीसरा कैमरा 8MP टेलीफ़ोटो लेंस है। Redmi K20 Pro का कैमरा 960FPS स्लो-मोशन विडियो और 60FPS पर UHD 4K विडियो सपोर्ट करता है।

 

चार कैमरा के साथ आते हैं ये मोबाइल फोंस

Oneplus 7 Pro

अगर अब हम कैमरा की आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि OnePlus 7 Pro मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है. इस मोबाइल फोन में आपको एक 48MP Sony IMX 586 सेंसर मिल रहा है. इसे f/1.6 aperture lens और custom-made 7-element plastic lens के साथ देखा जा सकता है. यह सेंसर OIS और EIS को भी सपोर्ट करता है, इसके अलावा इसमें आपको एक 8MP telephoto lens भी मिल रहा है, जो आपको 3X zoom  के साथ मिल रहा है, हालाँकि इतना ही नहीं इस मोबाइल फोन में आपको एक 16MP का ultra-wide lens भी मिल रहा है. 

चार कैमरा के साथ आते हैं ये मोबाइल फोंस

Samsung Galaxy M40

Samsung Galaxy M40 में आपको 6.3-inch full-HD+ TFT LCD Infinity-O display रिजॉल्यूशन 2340×1080 पिक्सल्स के साथ मिलती है। गैलेक्सी M40 में कंपनी ने 3,500 mAh बैटरी दी है जो 15 watts USB Type-C fast charging के साथ आती है। ऑप्टिक्स के तहत फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। फोन के बैक पैनल पर 32 मेगापिक्सल+5 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का कैमरा सेटअप है।