भारत में डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरे के आते हैं ये स्मार्टफोंस

द्वारा Kulveer Sharma | अपडेटेड Sep 26 2017
भारत में डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरे के आते हैं ये स्मार्टफोंस

आज के दौर में हम अपने फोंस से सिर्फ बात ही नहीं करते हैं बल्कि फ़ोन के जरिये हम कई दूसरे काम भी करते हैं. कुछ लोग फ़ोन पर रीडिंग करते हैं तो कुछ फोन पर वीडियो देखना पसंद करते हैं. कुछ लोगों को अपने फ़ोन से तस्वीरें लेना भी काफी पसंद हैं. 

हालाँकि स्मार्टफ़ोन के फ्रंट कैमरे के बाद ही सेल्फी का जन्म हुआ है और आज के दौर में लगभग सभी लोग सेल्फी लेना पसंद करते हैं या कभी-भी-कभी उन्हें सेल्फी लेने की जरूरत मेहसूस होती है. अब सेल्फी के चलन की वजह से ही कंपनियां भी स्मार्टफोंस में अच्छे से अच्छा कैमरा दे रही हैं. कई कंपनियां तो अब सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोंस भी बना रही हैं. पिछले कुछ समय से डुअल रियर कैमरे का चलन भी काफी देखा गया है और अब कई सस्ते फोंस में भी आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल जायेगा. हालाँकि हाल-फ़िलहाल में कुछ कंपनियों ने भारत में अपने डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप से लैस कुछ फोंस भी पेश किये हैं. यहाँ हम आपको इन फोंस के बारे में भी बता रहे हैं. तो चलिए इन फोंस पर एक नज़र डाल लीजिये.

भारत में डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरे के आते हैं ये स्मार्टफोंस

Oppo F3 Plus

तो चलिए शुरू करते हैं Oppo F3 Plus के साथ, इसमें आपको डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप  मिल रहा है. कंपनी ने इसमें 16MP + 8MP का डुअल फ्रंट सेटअप दिया है. इस सेटअप का पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो तस्वीरें लेने का काम करता है, वहीँ इसका दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो वाइड फील्ड को कैप्चर करता है.

भारत में डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरे के आते हैं ये स्मार्टफोंस

Vivo V5 Plus

हमारी इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है Vivo V5 Plus का, यह भी कंपनी का एक सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफ़ोन है. Oppo और Vivo दो ऐसे कंपनियां हैं जो भारत में सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोंस पेश करने के मामले में सबसे आगे हैं. Vivo V5 Plus में मौजूद कैमरे पर नज़र डालें तो इसमें 20MP+8MP का डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है. हालाँकि इस फ़ोन का डुअल फ्रंट सेटअप बोकेह मॉड के साथ आता है.

भारत में डुअल फ्रंट फेसिंग कैमरे के आते हैं ये स्मार्टफोंस

Oppo F3 

Oppo F3 में यूजर को 16MP+8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा सेटअप मिलता है. इसके साथ ही इस फ़ोन में आपको 13MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलता है. यह 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. यह एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 3200mAh की बैटरी भी मौजूद है.