जहाँ कुछ समय पहले तक 4GB रैम सिर्फ कुछ ही फ्लैगशिप डिवाइसेस में ही मिलती थी, वहीँ अब बाज़ार में 6GB रैम के साथ आपको कई स्मार्टफोंस मिल जायेंगे. इनमें से कुछ स्मार्टफोंस भारत में भी सेल के लिए उपलब्ध हैं. हालाँकि इन स्मार्टफोंस में से कुछ की कीमत ज्यादा है और कुछ की कम है. यह स्मार्टफोंस आपको अलग-अलग कीमत के सेगमेंट्स में उपलब्ध हैं. यहाँ हम आपको भारत में उपलब्ध ऐसे ही स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जो 6GB के साथ आते हैं.
क्या होती है रैम और यह स्मार्टफ़ोन में क्या काम करती है?
रैम की फुलफॉर्म रैंडम एक्सेस मेमोरी है. रैम री-राइटेबल होती है और यह काफी फास्ट भी होती है. जब आप स्मार्टफ़ोन के प्रोसेसर पर कोई कमांड देते हैं तो वह ऐप या एप्लीकेशन रैम पर स्टोर होती है. रैम पर डाटा बस उतनी देर के लिए ही स्टोर होता है, जितनी देर के लिए आप किसी ऐप या एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं. जैसे ही आप ऐप या एप्लीकेशन को बंद करते हैं वह रैम से हट जाता है और बदलावों के साथ फ़ोन की इंटरनल स्टोरेज में स्टोर हो जाता है. स्मार्टफ़ोन में ज्यादा रैम होने की वजह से आप फ़ोन में एक साथ कई ऐप्स को इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके फ़ोन की रैम कम है और कम रैम पर आप ज्यादा एप्लीकेशन एक साथ इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे तो आपका फ़ोन या तो स्लो हो जायेगा या फिर हैंग भी हो सकता है.
Samsung Galaxy Note 8
कीमत: Rs. 67,900
Samsung Galaxy Note 8 कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है और यह 6GB की रैम के साथ आता है. इसके साथ ही इसमें यूजर को 64GB की स्टोरेज भी मिलती है. ताकि यूजर ज्यादा से ज्यादा डाटा सेव कर सके. इसके अलावा कंपनी ने इसमें 12MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया है. फ़ोन को पॉवर देने के लिए इसमें 3300 mAh की बैटरी दी गई है. यह 6.3-इंच की डिस्प्ले से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1440 x 2960 पिक्सल है. यह 2.3GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है.
Samsung Galaxy Note 8 SM-N950F (Maple Gold), अमेज़न पर 67,900 रूपये में खरीदें
OnePlus 5 (6GB रैम)
कीमत: Rs. 32,999
OnePlus 5 कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है. इसमें कंपनी ने 6GB की रैम दी है. इसके साथ ही बता दें इसका एक एक्सपेंसिव वेरियंट 8GB रैम के साथ भी आता है. हालाँकि उसकी कीमत Rs 37,999 है. OnePlus 5 के 6GB रैम वेरियंट के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. वहीँ 8GB रैम वेरियंट के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है. OnePlus 5 में 3300 mAh की बैटरी, 16MP डुअल रियर कैमरा और 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मिलता है. फ़ोन में मेमोरी कार्ड का सपोर्ट मौजूद नहीं है. यह 2.45 GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है.
OnePlus 5 (Slate Gray 6GB RAM + 64GB memory), अमेज़न पर 32,999 रूपये में खरीदें
Samsung Galaxy C9 Pro
कीमत: Rs. 29,999
Samsung Galaxy C9 Pro में सैमसंग ने 6GB की रैम दी है. स्टोरेज के लिए भी इसमें कंपनी ने 64GB की स्टोरेज दी है. इस फ़ोन में मौजूद कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो, यह 16MP के रियर और 16MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. इस फ़ोन को 4000 mAh की बैटरी पॉवर देती है और यह एंड्राइड के 6.0.1 वर्जन पर काम करता है. इसके साथ ही इसमें 6-इंच की 1080 x 1920 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले भी दी है. यह 1.95 GHz के ओक्टा कोर प्रोसेसर पर चलता है.
Samsung Galaxy C9 Pro (Black, 6GB RAM), अमेज़न पर 29,900 रूपये में खरीदें
Huawei Honor 8 Pro
कीमत: Rs. 29,999
Huawei Honor 8 Pro में कंपनी ने 6GB की बड़ी रैम के साथ ही 128GB की बड़ी स्टोरेज भी दी है. इसके साथ ही यह 12MP के डुअल रियर कैमरा सेटअप से भी लैस है. इसमें 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. इस पॉवर देने के लिए कंपनी ने इसमें 4000 mAh की बैटरी दी है और यह एंड्राइड के 7.0 वर्जन पर काम करता है. इसमें 5.7-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1440 x 2560 पिक्सल है.
Coolpad Cool Play 6
कीमत: Rs. 14,999
Coolpad Cool Play 6 में आपको 6GB रैम मिलती है. इसके अलावा यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है. फ़ोन में 13MP का डुअल रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी मौजूद है. यह 4060 mAh की बैटरी से लैस है. यह 1.95 GHz के ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है. यह एंड्राइड के v7.1.1 वर्जन पर काम करता है. इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट का सपोर्ट उपलब्ध नहीं है.
OnePlus 3T
कीमत: Rs. 25,999
OnePlus 3T में आपको 6GB रैम के साथ ही 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसमें भी आपको मेमोरी कार्ड का सपोर्ट नहीं मिलता है. यह एंड्राइड के 6.0 वर्जन पर काम करता है. कैमरे पर नज़र डालें तो यह 16MP के रियर और 16MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे पर काम करता है. इसमें 2.35 GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर भी मौजूद है. कंपनी ने इस फ़ोन को पॉवर देने के लिए 3400 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है. यह फ़ोन 5.5-इंच की डिस्प्ले से लैस है जिसका रेजोल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल है.
OnePlus 3T (Gunmetal, 6GB RAM + 64GB memory), अमेज़न पर 29,999 रूपये में खरीदें
HTC U11
कीमत: Rs. 51,900
HTC U11 में यूजर को 6GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है. इसमें 3000 mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह 2.45 GHz के ओक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है. इसके साथ ही इसमें 5.5-इंच की 1440 x 2560 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले भी मिलती है. इस फ़ोन में मिलने वाले कैमरा सेटअप पर नज़र डालें तो यह 12MP के रियर और 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है.
Samsung Galaxy S8 Plus (6GB RAM+128GB)
कीमत: Rs. 64,999
Samsung Galaxy S8 Plus 6GB रैम वेरियंट में उपलब्ध है. इसके साथ कंपनी 128GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है, इसकी स्टोरेज को बढ़ाया भी जा सकता है. यह 12MP के रियर और 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरे से भी लैस है. यह एंड्राइड नूगा पर काम करता है. यह 3500 mAh की बैटरी से भी लैस है. यह 2.3 GHz ओक्टा कोर प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 6.2-इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2960 x 1440 पिक्सल है.
OnePlus 3
कीमत: Rs. 24,442
OnePlus 3 में भी यूजर को 6GB की रैम मिलती है. यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. इसकी स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकता है. इसमें रियर 16MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. यह एंड्राइड के 6.0.1 वर्जन पर काम करता है. इसमें 3000 mAh की बैटरी भी दी गई है. यह 2.15GHz क्वाड कोर प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें 5.5-इंच की 1080 x 1920 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है.
इस फ़ोन में आपको 6GB की रैम के साथ 2.15GHz प्रोसेसर दिया गया है. इसके साथ ही यह 64GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है. इसमें 3000mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह 16MP रियर और 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है.
Asus Zenfone 3 Deluxe (ZS570KL)
कीमत: 49,999
इस फ़ोन में यूजर को 6GB की रैम मिलती है. यह 2.15GHz क्वाड कोर प्रोसेसर से लैस है. इसमें 256GB की इंटरनल स्टोरेज भी मौजूद है. यह 3000mAh की बैटरी से लैस है.यह एंड्राइड मार्शमैलो पर काम करता है.
अगर आपको 6GB रैम भी कम लगती है तो हम यहाँ आपको 8GB रैम के साथ आने वाले फोंस के बारे में बता रहे हैं. आप इन पर भी एक नज़र डाल लीजिये.
Nubia Z17 mini (Aurora Blue)
कीमत: 21,499
यह फ़ोन 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है. इसमें 13MP+13MP डुअल कैमरा सेटअप भी मौजूद है. इसमें 5.2-इंच की डिस्प्ले भी मौजूद है. यह 2950mAh बैटरी से लैस है.
OnePlus 5
कीमत: Rs. 37,999
इस फ़ोन में 8GB रैम का ऑप्शन भी उपलब्ध है. इसके साथ ही यह 128GB की इंटरनल स्टोरेज से भी लैस है. इसमें 3300mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह 16MP डुअल रियर और 16MP फ्रंट कैमरे से लैस है.
Asus ZenFone AR ZS571KL
कीमत: Rs.49,999
यह फ़ोन भी 8GB रैम के साथ आता है. इसमें इसके साथ ही 3300mAh की बैटरी भी मौजूद है. यह 2.35Ghz क्वाड कोर प्रोसेसर से भी लैस है. इसमें 23MP का रियर और 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.