क्या आप 25000 रूपये की श्रेणी में एक बढ़िया स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं? अगर हां तो आपको बता दें कि आपके पास बहुत से विकल्प मौजूद हैं जो इस प्राइस सेगमेंट में आपको कई अच्छे फीचर्स ऑफर करते हैं और आपकी सही ज़रूरत के काम आते हैं। इनमें से बहुत से फोंस बाज़ार में मौजूद हाई एंड फ्लैगशिप फोंस को टक्कर देते हैं। ये फोंस परफॉर्मेंस, कैमरा और डिज़ाइन सभी में एक अच्छा ऑप्शन हैं। आइए जानते हैं इन 10 बेस्ट स्मार्टफोंस के बारे में जो 25000 रूपये की श्रेणी में आते हैं।
Redmi K20 Pro
Redmi K20 Pro को 6.39 इंच की AMLOED ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है जो 91.9 स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो ऑफर करती है और इसे HDR सपोर्ट दिया गया है। Redmi K20 Pro को कम्पनी ने ग्लेशियर ब्लू, फ्लेम रेड और कार्बन ब्लैक कलर में लाया गया है और फोन में 7th जनरेशन का इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर दिया गया है। बढ़िया एक्सपीरियंस के लिए डार्क मोड, रीडिंग मोड को भी शामिल किया गया है। डिवाइस के बैक पर 3D कर्व्ड ग्लास बैक दिया गया है जिसे कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 द्वारा प्रोटेक्ट किया गया है। स्मार्टफोन का वज़न 191 ग्राम है।
Poco X2
Poco X2 की डिस्प्ले की बात करें तो यह एक 6.67 इंच का फुल HD+ पैनल है और डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले की ख़ासियत यह है कि यह 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। हैंडसेट में एक इंटेलीजेंट डायनामिक रिफ्रेश रेट फीचर भी दिया गया है जो फोन पर चल रहे टास्क के आधार पर रिफ्रेश रेट को कम कर देता है।
Poco X2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का IMX686 सेंसर है यह मुख्य सेंसर Sony का है और इसका अपर्चर f/1.89 है और यह 1.64µm पिक्सल पिच के साथ आया है। कैमरा सेटअप में एक 2MP का डेप्थ सेंसर (f/2.0 अपर्चर) दिया गया है, इसके अलावा, तीसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (f/2.2) और चौथा 2MP (f/2.4) का मैक्रो लेंस है। कैमरा साथ ही RAW इमेज कैप्चर कर सकता है, 960FPS स्लो-मोशन विडियोग्राफी और नया VLOG ऑफर करता है जिसे इनेबल कर के यूज़र्स दिलचस्प कॉन्टेंट क्रिएट कर सकते हैं। डिस्प्ले पर खुबसूरत डुअल पंच होल दिया गया है जो कि दरअसल 20MP + 2MP के फ्रंट सेंसर हैं।
Realme X2
इस मोबाइल फोन में यानी Realme X2 में आपको एक 6.4-इंच की 2340x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली सुपर AMOLED स्क्रीन मिल रही है, साथ ही फोन में एक 4000mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है, जो आपको 30W VOOC फ़्लैश चार्ज 4.0 के साथ मिल रही है।
कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Realme X2 मोबाइल फोन में आपको एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको एक 64MP का मेन कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 8MP का सुपर वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का सुपर मैक्रो मोड कैमरा भी मिल रहा है। साथ ही फोन में आपको 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी मिल रहा है।
Samsung Galaxy A51
आपको इस मोबाइल फोन में Rs 23,999 की कीमत में एक FHD Plus Super AMOLED Infinity O डिस्प्ले मिलती है, जो इसे खास लुक प्रदान करती है। यह डिस्प्ले फोन में 1080x2400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मौजूद है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है. इसकी इस अनोखी डिस्प्ले के कारण ही इसका व्युविंग एक्सपीरियंस भी काफी खास बन जाता है। इस डिस्प्ले का व्युविंग एक्सपीरियंस वाकई काबिल-ए-तारीफ़ है।
Vivo V17
Vivo V17 में 6.44 इंच की फुल HD प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है और फोन स्नैपड्रैगन 675 AIE प्रोसेसर पर चलता है। इसके अलावा, डिवाइस में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया गया है जिसे माइक्रो SD कार्ड के ज़रिए बढ़ाया भी जा सकता है।
Vivo V17 एंड्राइड 9 पाई पर आधारित Funtouch OS 9.2 पर काम करता है। स्मार्टफोन को मिडनाईट ब्लैक और ग्लेशियर वाइट कलर में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन में सिक्योरिटी के लिए अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक फीचर को ऐड किया गया है। Vivo V17 के कैमरा सेटअप की बात करें तो डिवाइस क्वाड रियर कैमरा के साथ आया है और इसमें 48 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 म्गापिक्स्ल का सेकंड्री कैमरा तथा दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिया गए हैं। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Redmi Note 8 Pro
Redmi Note 8 Pro को औरा डिज़ाइन के साथ लाया गया है और इसकी ख़ासियत 64MP का कैमरा है। डिवाइस को तीन रंगों Gamma Green, Halo White और Shadow Black विकल्प में लाया गया है। स्पेक्स की बात करें तो फोन में 6.5 इंच की डॉट नौच डिस्प्ले दी गई है। इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.4% है। Redmi Note 8 Pro के Optics की बात करें तो फोन में क्वैड कैमरा को शामिल किया गया है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है जो कई AI फीचर्स के साथ आया है जिसमें AI ब्यूटीफाई, AI पोर्ट्रेट शॉट्स और फेस अनलॉक फीचर के साथ आया है।
Nokia 8.1
स्पेसिफिकेशंस की चर्चा करें तो Nokia 8.1 एक एंड्राइड वन स्मार्टफोन है और इसलिए यह लेटेस्ट एंड्राइड 9 पाई पर काम करता है। डिवाइस में 6.18 इंच प्यूरडिस्प्ले IPS LED पैनल दिया गया है जो 2246×1080 पिक्सल का फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करता है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 18.7:9 है।
यह डिवाइस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 SoC और एड्रेनो 616 GPU द्वारा संचालित है। कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक पर 12 और 13 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है जिसमें सेकेंडरी सेन्सर टेलीफ़ोटो लेंस के साथ ज़ूम और पोर्ट्रेट मोड के लिए काम करता है। डिवाइस के फ्रंट पर सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए Nokia 8.1 डुअल-सिम कार्ड स्लॉट्स, ब्लूटूथ, 4G LTE, VoLTE, USB टाइप-C पोर्ट ऑफर करता है। डिवाइस में 3,500mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फ़ास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आता है।
Samsung Galaxy M40
गैलेक्सी M40 मोबाइल फोन को एंड्राइड 9 पाई के साथ लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसमें आपको एक 6.3-इंच की FHD+ इनफिनिटी O डिस्प्ले मिल रही है। इसमें आपको गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिल रहा है। साथ ही फोन में आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है, इसके अलावा फोन में आपको 6GB की रैम दी गई है।
सैमसंग गैलेक्सी M40 मोबाइल फोन में आपको एक ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, इसके अलावा आपको बता देते हैं कि 32MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो AI सीन ओप्टीमाइजर दिया गया है। इसके अलावा फोन में आपको एक 5MP सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है साथ ही इसमें आपको एक 8MP का डेप्थ सेंसर भी मिल रहा है। यह एक अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस भी है। इस फोन में आपको एक 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
LG G7 Plus Thinq
LG G7 ThinQ में 6.1 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है और फोन स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट द्वारा संचालित है। फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Oppo Reno2 F
Oppo Reno 2F दो शानदार रंगों लेक ग्रीन और ओशन ब्लू विकल्प में पेश किया गया है। Oppo Reno2 F में 6.53-inch full-HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और रेज़ोल्यूशन 1,080 x 2,340 पिक्सल है। डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है और डिवाइस में 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है। डिवाइस को 3D कर्व्ड बॉडी दी गई है और Reno 2F के कैमरा को ड्यूरेबल को ड्यूरेबल ग्लास में रखा गया है।