फिकॉम ने भारत में अपना पहला स्मार्टफ़ोन पैशन P660 लॉन्च किया है, बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफ़ोन श्याओमी के हाल ही में लॉन्च हुए Mi4i से कड़ी टक्कर लेने वाला है. अगर इसकी उपलब्धता और कीमत की बात करें तो यह आपको आसानी से अमेज़न के माध्यम से मिल जाएगा, और इसकी कीमत लगभग Rs. 10,499 रुपये है. इसे बजट सेगमेंट में एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन बताया जा रहा है.
जैसा कि हम पहली स्लाइड में कह चूके हैं कि यह स्मार्टफ़ोन श्याओमी में Mi4i से कदिस टक्कर लेगा, अगर इसके पतले होने की बात करें तो यह महज़ 7.3 mm पतला और इसका वजन मात्र 110 ग्राम है. इसके साथ ही इसकी बहुत सी खासियतों में से एक यह है कि इतना कम वजन और इतना पतला होने के बाद भी इसमें 5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है कोर्निंग गोरिला ग्लास के साथ.
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा मिल रहा है, साथ ही यह सोनी की एक्समोर RS सेंसर से भी लैस है. और साथ ही इसमें एक 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है.
इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर प्रोसेसर से भी लैस है, इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 405 ग्राफ़िक्स के साथ 2GB रैम भी है.
इसके साथ ही इसमें एक बढ़िया फीचर भी है जो इसकी खासियत भी कहा जा सकता है और वह है इसका मल्टीफंक्शन स्लॉट जो नानो सिम स्लॉट को माइक्रो एसडी कार्ड की तरह फंक्शन करने की भी आज़ादी देता है.
अगर इसकी बनावट और बॉडी शेप की बात करें तो इसके किनारे काफी शार्प हैं इसके साथ ही इनपर मैग्नीशियम स्ट्रिप भी हैं. इसके साथ ही इसके पॉवर और अनलॉक बटन दायीं और रखे गए हैं.
इसके बायीं और इसके वॉल्यूम रॉकर बटन हैं जो काफी बढ़िया दिख रहे हैं.
इसके साथ ही इसके निचली ओर इसके माइक्रो-यूएसबी पोर्ट हैं जिसके माध्यम से आप चार्जिंग और किसी अन्य डिवाइस से इसे कनेक्ट कर सकते हैं.
इस स्मार्टफ़ोन में एक 2300mAh क्षमता वाली बैटरी है. इसके साथ साथ इस पर कम्पनी का लोगों भी हैं और कैमरा भी. इसकी बैटरी इसके नॉन-रिमूवेबल पल्स्तिव बैक पर लगाई गई है. जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं.
इसकी स्क्रीन पर होम, रिटर्न और मल्टीटास्किंग बटन हैं. आप यहाँ तस्वीर में देख सकते हैं.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में एक बारोमीटर भी है जिसके माध्यम से किसी अभियान या ऊँचाई को ट्रैक किया जा सकता है.
यह फिकॉम के अपने ओएस यूआई और एंड्राइड 4.4.4 पर चलता है. इसके साथ ही इसमें 16GB की इंटरनल स्टोरेज भी है.
यह नया स्मार्टफ़ोन बजट सेगमेंट में अपनी पहुँच और पहचान बनाने की नियत से भारतीय बाज़ार में उतरा है पर इसे कई बड़े नामों से काफी प्रतिस्पर्धा मिलने के आसार दिख रहे हैं साथ ही यह कई ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे भी सकता है जैसे माइक्रोमैक्स, श्याओमी और आसुस के साथ बहुत से अन्य भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं.