पैनासोनिक एलुगा Arc 2 को जानें इन तस्वीरों से...

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Aug 02 2016
पैनासोनिक एलुगा Arc 2 को जानें इन तस्वीरों से...

पैनासोनिक ने भारतीय बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन पैनासोनिक एलुगा Arc 2 लॉन्च किया है, बता दें कि यह भारत में पहले ही लॉन्च किये जा चुके स्मार्टफ़ोन एलुगा Arc की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफोन है. पैनासोनिक एलुगा Arc 2 स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 12,290 तय की गई है.

पैनासोनिक एलुगा Arc 2 को जानें इन तस्वीरों से...

आइये एक नज़र डाले लेते हैं इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर:

डिस्प्ले: 5-इंच, 720p
प्रोसेसर: 1.3GHz क्वाड कोर
रैम: 3GB
स्टोरेज: 32GB
कैमरा: 8MP, 5MP
बैटरी: 2450mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0

पैनासोनिक एलुगा Arc 2 को जानें इन तस्वीरों से...

अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो सबसे पहले बता देते हैं कि इस स्मार्टफ़ोन में इसके दोनों ही फ्रंट और बैक पैनल में Ashai ड्रैगनटेल ग्लास दिया गया है. 

पैनासोनिक एलुगा Arc 2 को जानें इन तस्वीरों से...

इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की HD डिस्प्ले दी गई है साथ ही बता दें कि इसमें आपको 1.3GHz का क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर के साथ 3GB की रैम भी दी गई है. इसके अलावा फ़ोन में आपको 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक बढ़ा सकते हैं.

पैनासोनिक एलुगा Arc 2 को जानें इन तस्वीरों से...

स्मार्टफ़ोन के चेसिस को एल्युमीनियम एलाय के साथ बनाया गया है. साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन एंड्राइड मार्शमैलो पर चलता है.

पैनासोनिक एलुगा Arc 2 को जानें इन तस्वीरों से...

अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 8MP का रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. स्मार्टफ़ोन में आपको एक इंटीग्रेटेड IR ब्लास्टर भी मिल रहा है. इसके अलावा इसमें एक 2450mAh क्षमता की बैटरी दी गई है. 

पैनासोनिक एलुगा Arc 2 को जानें इन तस्वीरों से...

अगर बात करें इसकी ही पीढ़ी के पहले स्मार्टफ़ोन पैनासोनिक एलुगा Arc की तो इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 12,490 तय की गई है. साथ ही बता दें कि इसमें 4.7-इंच की HD डिस्प्ले मौजूद है जो 2.5D कर्व्ड ग्लास के साथ दी गई है. स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा 1.2Ghz का क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर और 2GB की रैम भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में आपको 1800mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है जो आपको क्वालकॉम की क्विक चार्ज तकनीक के साथ आपको मिल रही है.