OPPO F3: सेल्फी जनरेशन का साथी

द्वारा Sponsored | अपडेटेड May 12 2017
OPPO F3: सेल्फी जनरेशन का साथी

Oppo F3 कंपनी का सबसे नया स्मार्टफ़ोन है और इसमें कंपनी ने डुअल ने डुअल फ्रंट कैमरा सेटअप दिया है, जैसा कि F3 Plus में भी देखा गया है. तो आपको Oppo F3 में  16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है जिससे आप स्टैण्डर्ड सेल्फी ले सकते हैं, वहीँ सामने की तरफ ही दूसरा कैमरा 8MP का है, जिसमें वाइड एंगल लेंस मौजूद है जिससे ग्रुप सेल्फी ली जा सकती है. डुअल फ्रंट कैमरा के अलावा भी इसमें कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं. चलिए जानते हैं इन फीचर्स के  बारे में...

OPPO F3: सेल्फी जनरेशन का साथी

दोगुना मज़ा 

OPPO F3 में डुअल फ्रंट कैमरा सेटआप मौजूद है, इसमें सामने की तरफ एक 16MP कैमरा और दूसरा 8MP वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है. 16MP कैमरा सोलो सेल्फी लेता है, वहीँ  8MP कैमरा ग्रुप सेल्फी लेने के लिए दिया गया है. डबल व्यू सेल्फी कैमरा स्टैण्डर्ड व्यू से दोगुना  है, इसमें आपकी सारी गैंग की सेल्फी आ जाएगी. इन दोनों मॉड को बहुत ही आसानी के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है, बस एक आइकॉन पर क्लिक करने की जरूरत है. इसमें एक नया कूल मॉड भी मौजूद है, जिसके तहत GIF मॉड और डबल एक्सपोज़र मॉड मौजूद है.

OPPO F3: सेल्फी जनरेशन का साथी

डिज़ाइन है खास 

OPPO F3 में मैटेलिक बनावट दी गई है, जो इसे काफी प्रीमियम लुक देता है. इसमें 2.5D ग्लास दिया गया है, जो काफी स्टाइलिश और बढ़िया दिखाई देता है. पीछे की तरफ दो मेटल बैंड्स दिए गए हैं जो डिवाइस को बढ़िया दिखने में मदद करते है. हालाँकि इस फ़ोन की लुक के साथ ही इसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है. यह हथेली में आराम से आ जाता है. इस फ़ोन की किनारे चुभते नहीं हैं. इसमें  5.5-इंच की डिस्प्ले भी दी गई है, इसे आराम से हाथ में पकड़ा जा सकता है.

OPPO F3: सेल्फी जनरेशन का साथी

पतली लेकिन मजबूत डिस्प्ले

Oppo F3 में 5.5-इंच की डिस्प्ले मौजूद है, हालाँकि कंपनी ने OPPO F3 Plus में 6-इंच की डिस्प्ले दी है. यह डिवाइस फुल HD इन-सेल डिस्प्ले से लैस है. इस डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल है. इसकी डिस्प्ले को इस तरह से बनाया गया है कि सूरज की रोशनी में भी इस पर सबकुछ साफ़ देखा जा सकता है, साथ ही इसे पतला भी बनाया गया है. इस डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास 5 की कोर्निंग की गई है, जो कि  सबसे लेटेस्ट वर्जन है.

OPPO F3: सेल्फी जनरेशन का साथी

पॉवरफुल स्पेक्स 

 OPPO F3 में मीडियाटेक ओक्टा-कोर MT6750T प्रोसेसर मौजूद है. साथ ही इसमें 4GB की रैम भी दी गई है. यह कलर ऑपरेटिंग सिस्टम 3.0 पर काम करता है जो एंड्राइड मार्शमैलो पर आधारित है. डिस्प्ले के नीचे एक सॉलिड स्टेट होम बटन दिया गया है, जो फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह भी काम करता है. इसके साथ ही इसमें 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गई है, जिसके जरिये आप अपनी बहुत सी सेल्फी स्टोर कर सकते हैं. अगर इतनी स्टोरेज भी आपको कम लगती है तो इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है, जिसके जरिये स्टोरेज को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है.

OPPO F3: सेल्फी जनरेशन का साथी

दो सिम और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट

आजकल ज्यादातर स्मार्टफ़ोन बनाने वाली कंपनियां फ़ोन में हाइब्रिड सिम स्लॉट देती हैं, जिससे यूजर या तो सेकंड सिम को इस्तेमाल कर सकता है या एक माइक्रोएसडी कार्ड ही इस्तेमाल कर सकता है. हालाँकि इस फ़ोन में ओप्पो ने दो सिम स्लॉट और एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया है,  इस स्मार्टफ़ोन में दो सिम के साथ ही स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है.

OPPO F3: सेल्फी जनरेशन का साथी

हर मामले में दोगुना

अगर आप दो सिम कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो इसका मतलब है कि, आप एक साथ दो व्हाट्सऐप अकाउंट भी इस्तेमाल करना चाहेंगे. हालाँकि इस ऐप में दो आकउंट के साथ इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. लेकिन अब ओप्पो ने इस परेशानी का हल ही ढूंढ निकला है, कंपनी ने किसी भी सोशल ऐप का क्लोन ऐप करने का तरीका निकाल लिया है. आप कंपनी के इस फ़ोन में दो अलग-अलग अकाउंट एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. अब आपके पास अपने एक पर्सनल व्हाट्सऐप अकाउंट होगा और दूसरा प्रोफेशनल अकाउंट होगा।

[स्पोंसर्ड पोस्ट]