OnePlus X: इन पिक्चर्स

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Oct 30 2015
OnePlus X: इन पिक्चर्स

पिछले समय से बड़ी पैमाने पट अफवाहों के माध्यम से खबरों में छाया रहा वनप्लस का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफ़ोन वनप्लस x लॉन्च हो ही गया. इस स्मार्टफ़ोन के बढ़िया लुक के साथ इसमें बढ़िया स्पेक्स भी दिए गए हैं. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन को दो अलग अलग वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, इसका ओनिक्स मॉडल 16,999 में उपलब्ध है और अगर लिमिटेड एडिशन सिरेमिक वैरिएंट की बात करें तो यह स्मार्टफ़ोन Rs. 22,999 में उपलब्ध है. दोनों ही स्मार्टफोंस नवम्बर में सेल होने आरम्भ हो जायेंगे. आइये जानते हैं आखिर किन खूबियों से लैस है ये स्मार्टफ़ोन...

OnePlus X: इन पिक्चर्स

इससे पहले कि हम शुरू करें इस स्मार्टफ़ोन के सभी पहलुओं को जानने के विषय में आइये जान लेते हैं इस स्मार्टफ़ोन में क्या स्पेक्स दिए गए हैं.

प्रोसेसर: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 801

डिस्प्ले: 5-इंच 1920x1080 पिक्सेल

रैम: 3GB

स्टोरेज: 16GB

कैमरा: 13MP, 8MP

बैटरी: 2525mAh 

OnePlus X: इन पिक्चर्स

स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ लांच हुआ है और इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सेल्स है. इसके फ्रंट में आप जैसे के यहाँ देख ही रहे होंगे 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

OnePlus X: इन पिक्चर्स

अगर स्मार्टफ़ोन में लेफ्ट साइड में देखें तो आपको एक अलर्ट स्लाइडर भी दिखाई देगा जो इस स्मार्टफ़ोन की कुछ खासियतों में से एक है. इस स्लाइड को इससे पहले वनप्लस 2 में भी देखा गया था.

OnePlus X: इन पिक्चर्स

फ़ोन के राईट साइड में पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन्स दिए गए हैं. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-सिम ट्रे भी दिया हुआ है. सेकंड सिम स्लॉट को आप माइक्रोएसडी कार्ड के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

OnePlus X: इन पिक्चर्स

आप यहाँ फ़ोन के निचली ओर इसकी स्पीकर ग्रिल को देख सकते हैं साथ इसकी ब्रशड मेटल फ्रेम को भी देख सकते हैं.

OnePlus X: इन पिक्चर्स

स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है.

OnePlus X: इन पिक्चर्स

सैंडस्टोन बैक की जगह स्मार्टफ़ोन ग्लास बैक के साथ आया है जो काफी रिफ्लेक्टिव है. जैसा कि आप यहाँ देख ही सकते हैं.

नोट: यहाँ आप जो फोंस देख रहे हैं. इन दोनों में लेफ्ट साइड में दिख रहा स्मार्टफ़ोन वनप्लस X सेरामिक है जिसे कंपनी के अनुसार 25 दिन में बनाया गया है. और इस स्मार्टफ़ोन के लगभग 10,000 यूनिट्स ही बनाये गए हैं. तो कहा जा सकता है कि यह एक लिमिटेड एडिशन स्मार्टफ़ोन है.