मिरर ब्लैक और मिडनाइट ब्लैक के साथ यूज़र्स के लिए OnePlus 6T थंडर पर्पल वैरिएंट भी लेकर आया है। जहाँ बाकी दो ब्लैक वैरिएंट्स में अलग टेक्सचर मिल रहा है वहीँ थंडर पर्पल वैरिएंट OnePlus 6T फ़ोन के लिए पहली बार ग्रेडिएंट कलर ऑफर करता है। इस नए वैरिएंट को धीरे-धीरे जैसे ही आप मूव करते हैं तो पर्पल के साथ ब्लैक कलर का भी लुक देने लगता है जो देखने में काफी शानदार लगता है। ये ग्रेडिएंट कलर्स फ्रॉस्टेड ग्लास पैनल के तहत आते हैं जो मिरर ब्लैक, जिसे हम रिव्यू में टेस्ट कर चुके हैं, की तुलना में ज़्यादा smudge prone नहीं होते हैं।
OnePlus के फाउंडर और सीईओ Pete Lau ने कहा, ''ब्लैक-टू-पर्पल फेड गर्मियों की रात में एक तूफ़ान की तरह है। लोगों के लिए अपनी सबसे बेहतरीन और शानदार डिज़ाइन उपलब्ध कराने के लिए हमने बारीकी से इसपर एक्सपेरिमेंट किया कि किस तरह लाइट कलर्स से इंटरैक्ट होती है।'' इससे पहले लॉन्च इवेंट के दौरान OnePlus ने दोनों ब्लैक वैरिएंट्स के सबसे ज़्यादा बिकने का दावा किया था।
OnePlus 6T थंडर वैरिएंट न केवल दिखने में अच्छा है बल्कि इसकी परफॉरमेंस भी शानदार है। यह 8GB + 256GB स्टोरेज वैरिएंट में न आकर केवल 8GB RAM + 128GB स्टोरेज के साथ आता है। इसकी वजह यह है कि इसका मिड वैरिएंट काफी पॉपुलर हुआ है। इसके साथ ही LPDDR4X RAM और UFS 2.1 स्टोरेज के साथ इसमें Snapdragon 845 SoC दिया गया है जिससे फ़ोन की स्पीड बूस्ट होती है।
OnePlus 6T ने इन-डिस्प्ले के लिए फिजिकल रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से सुर्खियां बटोरीं हैं। इसे स्क्रीन के बॉटम पार्ट पर रखा गया है जो Synaptics के 4th जनरेशन ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर का इस्तेमाल करता है। इसके साथ ही OnePlus इस बात का दवा करता है कि यह एक सेकंड से भी काम समय में अनलॉक हो सकता है। यह एक ओवर इस्टेट्मेंट है जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब हमने इसे टेस्ट किया तो 10 में से 8 बार ही ऐसा पाया गया है। इसके साथ ही लम्बी बैटरी क्षमता के लिए OnePlus 6T 3.5mm हेडफ़ोन जैक की जगह Type-C 3.5mm डोंगल आउट ऑफ़ थे बॉक्स दे रहा है और अगर यह आपके लिए काफी नहीं है तो आप Type-C Bullets IEMs या वायरलेस बुलेट्स खरीद सकते हैं।
OnePlus 6T थंडर पर्पल के बैक पर आपको OnePlus 6 की तरह ही ड्यूल कैमरा मिलता है। इसमें 16+20MP यूनिट मिलती है जहाँ सेकेंडरी सेंसर को केवल डेप्थ सेंसिंग इस्तेमाल किया जाता है। इसके साथ ही कंपनी कुछ सॉफ्टवेयर फीचर्स के साथ भी यह डिवाइस उपलब्ध कराती है जिनमें एक नाईटइस्केप है जिसे फोटो एनहान्स करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं दूसरा फीचर फेस लाइटिंग है जिसे पोर्ट्रेट मोड शॉट्स को इम्प्रूव करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा इन मोड्स के बारे में और जानने के लिए हमारा फुल रिव्यु यहाँ पढ़ें।
इसी के साथ OnePlus 6 की तरह ही इसमें 16MP कैमरा दिया गया है जो OnePlus 6 की तरह ही काम भी करता है।
OnePlus 6T थंडर पर्पल एडिशन 16 नवंबर से Amazon.in, oneplus.in पर दोपहर 2 बजे से उपलब्ध होगा। इसके साथ ही Croma outlets, Reliance Digital outlets और सभी OnePlus एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स पर भी सुबह 11 बजे से उपलब्ध रहेगा। इस फ़ोन की कीमत बाकी कलर वैरिएंट्स की तरह ही 41,999 रूपए है।
OnePlus डिवाइस के लिए केस के साथ खुद का स्क्रीन प्रोटेक्टर भी ऑफर कर रहा है जिसे OnePlus स्टोर से आप ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं। कुछ दिलचस्प ऑफर्स के साथ यह डिवाइस 16 नवंबर से सेल के लिए उपलब्ध होगा।
-HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर 1,500 रुपए का कैशबैक मिलेगा
-299 रुपए के रीचार्ज के बाद Reliance Jio वाउचर के रूप में 5,400 रुपए का कैशबैक मिलेगा। वाउचर्स Jio.com, Reliance Digital Stores, MyJio stores पर रिडीम कराये जा सकते हैं। 299 रुपए में आपको 28 दिनों के लिए रोज़ाना 3GB डाटा मिलेगा।
-तीन महीने के लिए अमेज़न.in और OnePlus ऑफलाइन स्टोर्स पर no-cost EMI ऑफर दिया जाएगा।
-Kotak Servify की ओर से 12 महीने के लिए फ्री डैमेज प्रोटेक्शन दोय जाएगा।
-Amazon Kindle पर 500 रुपए का डिस्काउंट दिया जाएगा।