वनप्लस 2 का वनप्लस 1 और अन्य स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Jul 29 2015
वनप्लस 2 का वनप्लस 1 और अन्य स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला

वनप्लस ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन जिसका सबको लगभग पिछले एक साल से इंतज़ार था. इस नए स्मार्टफ़ोन का नाम है वनप्लस 2, आइये जानते हैं हैं यह स्मार्टफ़ोन अपनी ही पीढ़ी के इससे पहले आये स्मार्टफ़ोन वनप्लस 1 से और अन्य दो लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोंस सैमसंग गैलेक्सी S6 और सोनी एक्सपिरिया Z3+ से बेहतर है या इनसे कुछ कम.

स्पेसिफ़िकेशन्स

प्रोसेसर: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810

सीपीयू: 1.83GHz ओक्टा-कोर 64-बिट

रैम: 4GB LPDDR4

डिस्प्ले: 1080p FHD

स्टोरेज: 64GB

कैमरा: 13 मेगापिक्सेल, 5 मेगापिक्सेल

बैटरी: 3300mAh

ड्यूल-सिम, 4G, यूएसबी Type-C और फिंगरप्रिंट सेंसर

वनप्लस 2 का वनप्लस 1 और अन्य स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला

आइये शुरू करते हैं एनटूटू और गीकबेंच मार्क से इसके माध्यम से आप इन स्मार्टफोंस के बीच परफॉरमेंस की तुलना को देख सकते हैं.

वनप्लस 2 का वनप्लस 1 और अन्य स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला

यहाँ आपको वनप्लस 1 और वनप्लस 2 के कैमरा से ली गई कुछ तस्वीरें दिखाई दे रही हैं. यहाँ आप वनप्लस 2 से ली गई तस्वीर को बायें और वनप्लस वन से ली गई तस्वीर को दायें देख सकते हैं. (इन तस्वीरों को रीसाइज़ किया गया हैं यहाँ फिट करने के लिए).

वनप्लस 2 का वनप्लस 1 और अन्य स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला

यहाँ भी आप वनप्लस 2 से ली गई तस्वीर को बायें और वनप्लस वन से ली गई तस्वीर को दायें देख सकते हैं. (इन तस्वीरों को रीसाइज़ किया गया हैं यहाँ फिट करने के लिए).

वनप्लस 2 का वनप्लस 1 और अन्य स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला

ऐसे ही यहाँ भी आप वनप्लस 2 से ली गई तस्वीर को बायें और वनप्लस वन से ली गई तस्वीर को दायें देख सकते हैं. (इन तस्वीरों को रीसाइज़ किया गया हैं यहाँ फिट करने के लिए).

वनप्लस 2 का वनप्लस 1 और अन्य स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला

दोनों स्मार्टफ़ोन को एक दूसरे के करीब रखने के बाद हमने पाया की वनप्लस 2 की डिस्प्ले कुछ येलोईश है. यहाँ आप देख सकते हैं. यहाँ फिट करने के लिए).

वनप्लस 2 का वनप्लस 1 और अन्य स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला

हालाँकि अगर बैक पर ध्यान दें तो दोनों ही फ़ोन सैंडस्टोन ब्लैक बैक फिनिश के साथ बाज़ार में आये हैं. लेकिन यहाँ हमने पाया कि वनप्लस 2 की बैक कुछ खुरदरी है, अगर इसे वनप्लस 1 से तुलना करें तो.

वनप्लस 2 का वनप्लस 1 और अन्य स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला

आइये अब वनप्लस 2 की ओर चलते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 1080pFHD डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि इसके बेज़ल कुछ ट्रिम्ड हैं. और पूरे फ़ोन को आप आसानी से पकड़ सकते हैं, यह कैरी करने में भी काफी बढ़िया और आसान है.

वनप्लस 2 का वनप्लस 1 और अन्य स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला

फ़ोन में इसके निचले बेज़ल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, यहाँ आप उसे देख सकते हैं.

वनप्लस 2 का वनप्लस 1 और अन्य स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला

फ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ओमनीविज़न सेंसर के साथ दिया गया है. बता दें कि वनप्लस वन में सोनी सेंसर का इस्तेमाल किया गया था. यह कैमरा लेज़र असिस्टेड ऑटोफोकस और ओआईएस के साथ आया है.

वनप्लस 2 का वनप्लस 1 और अन्य स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला

स्मार्टफ़ोन के दाहिनी ओर पॉवर/लॉक बटन दिया गया है, इसके साथ ही यहाँ आप वॉल्यूम रॉकर बटन्स को भी देख सकते हैं.

वनप्लस 2 का वनप्लस 1 और अन्य स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला

साथ ही फ़ोन के बाहिनी ओर नया अलर्ट स्लाइडर भी दिया गया है, जिसके द्वारा नोटीफिकेशन की सेटिंग देखी जा सकती है.

वनप्लस 2 का वनप्लस 1 और अन्य स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला

फ़ोन के बॉटम में USB Type-C पोर्ट दिया गया है, इसके अलावा स्पीकर ग्रिल्स को भी यहीं स्थान मिला है.

वनप्लस 2 का वनप्लस 1 और अन्य स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला

स्मार्टफ़ोन की बैक रिमूवेबल है, लेकिन इसकी 3300mAh क्षमता वाली बैटरी को इसके अन्दर सील किया गया है.

वनप्लस 2 का वनप्लस 1 और अन्य स्मार्टफोंस से कड़ा मुकाबला

फ़ोन ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ आया है, बता दें कि यह दो 4G नैनो सिम्स को भी सपोर्ट करता है.