Nokia X6, HMD Global की ओर से ऐसा पहला स्मार्टफोन है, जिसे नौच डिजाईन के साथ लॉन्च किया गया है। हालाँकि अभी तक यह डिवाइस चीन में ही उपलब्ध है, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि इस डिवाइस को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि इस डिवाइस को अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन इसके बारे में सामने आई खबरों और तस्वीरों से हमने आपके लिए एक पूरी लिस्ट तैयार की है। जिसमें आपको इस डिवाइस के बारे में सब कुछ मिल जाने वाला है।
यह नोकिया की ओर से पहला ऐसा डिवाइस है, जिसे iPhone X जैसे नौच डिजाईन के साथ लॉन्च किया गया है। इसके अलावा फोन में कंपनी ने एक ड्यूल कैमरा सेटअप को भी रखा है, साथ ही यह फोन AI क्षमताओं के अलावा HDR फीचर से भी लैस है।
इस डिवाइस की सबसे खास बात इसका 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ लॉन्च किया जाना है। इसके अलावा फोन में क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 636 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है, इस डिवाइस को 6GB की रैम के अलावा एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
इसके अलावा गेमिंग के लिए इस फोन में डू नोट डिस्टर्ब मोड भी दिया गया है। इस डिवाइस की सबसे खास बात इसका 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ लॉन्च किया जाना है।
इस फोन को एक ड्यूल सिम सपोर्ट के अलावा एंड्राइड 8.1 Oreo के साथ लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस को 5.8-इंच की FHD+ 1080x2280 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है, इस डिवाइस को 2.5D कर्व ग्लास डिस्प्ले और गोरिला ग्लास 3 से सुरक्षित भी किया गया है।
फोन में कैमरा को लेकर चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि यह एक ड्यूल कैमरा सेटअप से लैस है, जो 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो अलग अलग सेंसर का कॉम्बो है। फोन के फ्रंट में एक 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
फोन की स्टोरेज की अगर चर्चा करें तो आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में एक 3060mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी को लेकर भी सभी कुछ मौजूद है।
अगर हम इस डिवाइस की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इसे कंपनी की ओर से 4GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट में CNY 1,299 यानी लगभग Rs 13,800 की कीमत में लॉन्च किया गया है, इसके अलावा इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को CNY 1,499 यानी लगभग Rs 16,000 की कीमत में लॉन्च किया गया है।
इसके अलावा इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट में इसे CNY 1,699 की कीमत में यानी लगभग Rs 18,100 की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को आप JD.com, Suning.com और Tmall.com के माध्यम से ले सकते हैं। हालाँकि यह कब से उपलब्ध हो जायेंगे, इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी मौजूद नहीं है।
अभी हाल ही में ऐसा भी सामने आया है कि इस डिवाइस को Nokia 6.1 Plus का नाम देकर अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जाना शुरू कर दिया है, अब देखना यह होगा कि इस भारत में कब तक लॉन्च किया जाता है।