HMD ग्लोबल अगले महीने भारत में Nokia 3, Nokia 5, Nokia 6 और Nokia 3310 को पेश कर सकती है. इसके साथ ही जानकारी मिली है कि, कंपनी और भी पॉवरफुल स्मार्टफोंस Nokia 8 और Nokia 9 पर भी काम कर रही है. इन दोनों स्मार्टफोंस के बारे में पहले भी कई दफा जानकारी सामने आ चुकी है. अब एक ताज़ा रिपोर्ट में Nokia 8 के लॉन्च के बारे में जानकारी मिली है. उम्मीद है कि यह स्मार्टफ़ोन अगले महीने की शुरूआत में पेश हो सकता है.
उम्मीद है कि, यह स्मार्टफ़ोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे सैमसंग गैलेक्सी S8 और शाओमी Mi 6 में देखा जा सकता है. इससे पहले सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्मार्टफ़ोन में आल-मेटल डिज़ाइन के साथ ही 4GB की और 6GB रैम का ऑप्शन उपलब्ध होगा.
इसके साथ ही Nokia 8 में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी मौजूद होगा. यह जानकारी PoceketNow की एक रिपोर्ट में कही गई है. इसके कैमरे से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है.
इसके साथ ही Nokia 8 स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की QHD सुपर AMOLED बेज़ल-लेस डिस्प्ले भी मौजूद होगी.
इसके साथ ही इसके सस्ते वेरियंट में 5.2-इंच की QHD AMOLED डिस्प्ले मौजूद हो सकती है. यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड नूगा 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.