तीन से अधिक कैमरा मिलते हैं इन फोंस में

द्वारा Aafreen Chaudhary | अपडेटेड Aug 20 2019
तीन से अधिक कैमरा मिलते हैं इन फोंस में

एक समय था जब स्मार्टफोन के फ्रंट और बैक पर मौजूद एक-एक कैमरा को दो कैमरा वाले फोन के रूप में पेश किया जाता था लेकिन अब स्मार्टफोन निर्माता तेज़ी से कैमरा टेक में बढ़ोतरी कर रहे हैं। इस समय डुअल कैमरा, ट्रिपल कैमरा, क्वैड कैमरा सेटअप के साथ आने वाले फोंस की भी कमी नहीं रही है। आज हम आपको चार कैमरा से लैस फोंस के बारे में बता रहे हैं जो हाल ही में स्मार्टफोन बाज़ार में एंट्री कर चुके हैं।

तीन से अधिक कैमरा मिलते हैं इन फोंस में

Samsung Galaxy Note 10+

स्पेक्स की बात करें तो Galaxy Note 10+ में 6.8-inch डिस्प्ले दी गई है। आपको बता दें कि इस फ़ोन की ख़ास बात यह है कि गैलेक्सी नोट फैमिली में Galaxy Note 10+ अब तक के सबसे बड़े नोट डिस्प्ले के साथ आया है। कंपनी ने नोट 10+ में 498 पिक्सल प्रति इंच वाली 3040x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन स्क्रीन दी है। गैलेक्सी नोट 10+ में 4,300 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इस सीरीज़ के फ़ोन्स में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। कनेक्टिविटी के तहत वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस, ग्लोनास और गैलिलयो शामिल हैं। नोट 10+ अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।

तीन से अधिक कैमरा मिलते हैं इन फोंस में

Samsung Galaxy S10 5G

Samsung Galaxy S10 5G स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम एक्स50 5जी मॉडम के साथ आता है। यह रियल-टाइम 4K वीडियो कॉल को सपोर्ट करेगा। डिवाइस में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है और साथ ही 6.7 इंच क्वाड-एचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और 550 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। डिवाइस का कैमरा सेटअप अन्य वेरिएंट से अलग है, इसमें अतिरिक्त 3D डेप्थ सेंसर मिलेगा और बाकी तीनों सेंसर Samsung Galaxy S10+ में मौजूद सेंसर जैसे ही हैं। स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कनेक्टिविटी के लिए 5 जी, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।

तीन से अधिक कैमरा मिलते हैं इन फोंस में

Huawei P30 Pro

Huawei P30 Pro में आपको 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 के साथ मिलती है। डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Huawei P30 Pro में 8 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। डिवाइस में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर काम करता है।

P30 Pro में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इस डिवाइस में 40 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, 1/1.7 इंच हुवावे सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर और एफ/1.6 है अपर्चर है। साथ ही 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा अपर्चर एफ/3.4 है। इसमें टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा भी है।

तीन से अधिक कैमरा मिलते हैं इन फोंस में

Realme 5 Pro

Realme 5 Pro में 6.3 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है और डिवाइस को नए क्रिस्टल डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। इसके कलर वैरिएंट की बात करें तो डिवाइस को क्रिस्टल ग्रीन और स्पार्कलिंग ब्लू विकल्प में उतारा गया है। स्मार्टफोन में क्वैड कैमरा सेटअप को शामिल किया गया है जिसमें एक 48MP का सोनी IMX586 प्राइमरी कैमरा को शामिल किया गया है, दूसरा 8MP का का कैमरा दिया गया है जो अल्ट्रा-वाइड शॉट्स काप्तुएर करता है, वहीं तीसरा कैमरा 2MP का कैमरा है जो पोर्ट्रेट शॉट्स के काम आता है और चौथा कैमरा 2MP का अल्ट्रा मैक्रो लेंस है। कैमरा ऐप में नाईटस्केप मोड, क्रोमा बूस्ट जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का सोनी का IMX471 सेंसर दिया गया है।

तीन से अधिक कैमरा मिलते हैं इन फोंस में

Lenovo Z6 Pro

अगर हम कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में एक 48MP का मेन सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा एक 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है, हालाँकि बात यहीं ख़त्म नहीं होती है। आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 8MP का टेलीफोटो लेंस मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा एक अन्य 2MP का कैमरा विडियो आदि के लिए दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको एक 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है, जिसके माध्यम से आप बेहतरीन सेल्फी भी खींच सकते हैं। 

तीन से अधिक कैमरा मिलते हैं इन फोंस में

Honor 20 Pro

Honor 20 Pro में 6.26 इंच की ऑल व्यू पंच-होल डिस्प्ले दी गई है जो 2340x1080 पिक्सल के FHD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आती है। डिवाइस किरिन 980 AI चिपसेट द्वारा संचालित है और डुअल NPU और 7nm प्रोसेस पर आधारित है और फोन में 4,000mAh की बैटरी शामिल की गई है, डिवाइस को 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

तीन से अधिक कैमरा मिलते हैं इन फोंस में

Nokia 9 PureView

फोन में 5.99 इंच की p-OLED डिस्प्ले दी गई है और डिस्प्ले को 2K रेज़ोल्यूशन और 18:9 एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है और डिस्प्ले HDR10 सर्टिफाइड है। डिवाइस को वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस बनाने के लिए IP67 रेटिंग दी गई है और फोन की डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है और डिवाइस AI आधारित फेस अनलॉक फीचर से लैस होगा। डिवाइस को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ लाया गया है और फोन में 3320mAh की बैटरी दी गई है जो क्विक चार्ज 3 सपोर्ट करती है और इसे 10W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस स्टॉक एंड्राइड 9 पाई पर आधारित है।

तीन से अधिक कैमरा मिलते हैं इन फोंस में

Samsung Galaxy A9 2018

Samsung Galaxy A9 (2018) स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड ओरियो पर चलता है और इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है। सुपर एमोलेड पैनल के साथ डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें आपको 6 जीबी और 8 जीबी रैम के ऑप्शन मिलेंगे।

ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में एफ/1.7 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। दूसरा 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है। यह 2x ऑप्टिकल ज़ूम और एफ/2.4 अपर्चर से लैस है। इसके साथ दिया गया है 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा जो 120 डिग्री लेंस और एफ/2.4 अपर्चर के साथ आता है। आखिर में है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा जिसका अपर्चर एफ/2.2 है।  सेल्फी के के लिए Galaxy A9 (2018) में एफ/2.0 अपर्चर वाला 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन फेस अनलॉक, बिक्सबी असिस्टेंट और सैमसंग पे के साथ आता है।

तीन से अधिक कैमरा मिलते हैं इन फोंस में

Realme 5

Realme 5 के स्पेक्स की बात करें तो डिवाइस में 6.5 इंच की मिनी-ड्रॉप फुल स्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 89% है। स्मार्टफोन को क्रिस्टल डिज़ाइन दिया गया है और फोन क्रिस्टल ब्लू और क्रिस्टल पर्पल कलर वैरिएंट में पेश किया गया है।

Realme 5 में भी रियलमी 5 प्रो के समान क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। जो 240fps स्लो-मो विडियो, 190 डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू ऑफर करता है। स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है तथा स्मार्टफोन के फ्रंट पर 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।