पॉवरफुल Snapdragon 855 Plus चिपसेट से लैस हैं ये Phone

द्वारा Aafreen Chaudhary | अपडेटेड Oct 17 2019
पॉवरफुल Snapdragon 855 Plus चिपसेट से लैस हैं ये Phone

Qualcomm ने हाल ही में नए स्नैपड्रैगन 855 प्लस की घोषणा की थी और कई स्मार्टफोन निर्माताओं ने अब इस हाई-एंड प्रोसेसर के साथ फोंस पेश कर दिए हैं। कई कम्पनियां नए प्रोसेसर के साथ फोंस लाने की तैयारी कर रही हैं। आज हम आपको उन्हीं स्मार्टफोंस के बारे में बता रहे हैं जो या तो स्नैपड्रैगन 855 प्लस के साथ लॉन्च हो चुके हैं या लॉन्च होने वाले हैं। साथ ही हमने उन फोंस को भी लिस्ट में रखा है जो पिछले साल के स्नैपड्रैगन 855 SoC द्वारा संचालित है।

पॉवरफुल Snapdragon 855 Plus चिपसेट से लैस हैं ये Phone

OnePlus 7T Pro

OnePlus 7T Pro मोबाइल फोन के अंदर आपको एक 6.67-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको जो डिस्प्ले मिल रही है, वह 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। साथ ही फोन में आपको एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। यह मोबाइल फोन एंड्राइड 10 पर आधारित है। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 855+ चिपसेट मिल रहा है, जिसे एड्रेनो 640 GPU के साथ फोन में दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको 8GB की रैम और 256GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है। 

पॉवरफुल Snapdragon 855 Plus चिपसेट से लैस हैं ये Phone

Asus ROG Phone 2

Asus ROG Phone 2 को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है और डिवाइस को स्नैपड्रैगन 855 प्लस के साथ लॉन्च किया जाएगा। यह असुस का सेकंड-जनरेशन गेमिंग फोन बढ़िया हार्डवेयर के साथ आता है और कूलिंग सिस्टम के साथ आता है। Asus ROG Phone 2 में AMOLED डिस्प्ले मिलती है और इसकी रिफ्रेश रेट 240Hz है तथा डिवाइस में 6000mAh की बैटरी मिलती है। मोबाइल फोन में 30W फ़ास्ट चार्जिंग, स्टीरियो स्पीकर्स और डुअल रियर कैमरा मिलता है।

पॉवरफुल Snapdragon 855 Plus चिपसेट से लैस हैं ये Phone

Black Shark 2 Pro

Black Shark का Pro वैरिएंट कम्पनी का सेकंड-जनरेशन गेमिंग फोन Black Shark 2 Pro लॉन्च किया है। डिवाइस को स्नैपड्रैगन 855 plus चिपसेट द्वारा संचालित किया जाएगा और फोन में UFS 3.0 स्टोरेज मिलेगा।

पॉवरफुल Snapdragon 855 Plus चिपसेट से लैस हैं ये Phone

Vivo iQOO Pro

वीवो के इस iQoo Pro 5G Edition में आपको ड्यूल नैनो सिम मिलता है। एक में जहाँ आपको 5जी कनेक्टिविटी मिलती है तो वहीँ दूसरे में 4 जी एलटीई सपोर्ट मिलता है। वहीँ 4 जी वेरिएंट के दोनों स्लॉट में 4 जी कनेक्टिविटी सपोर्ट है। दोनों फ़ोन्स में आपको केवल कनेक्टिविटी में ही अंतर मिलेगा , जबकि बाकी स्पेक्स लगभग एक ही हैं।

इसके साथ ही फोन में4,500 एमएएच की बैटरी है जो 44 वॉट फास्ट चार्ज को सपोर्ट करेगी। फोन एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटचओएस 9 पर रन करता है। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है के साथ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक रैम में दिया गया है।

पॉवरफुल Snapdragon 855 Plus चिपसेट से लैस हैं ये Phone

Mi Mix 4

Mi Mix 4 को जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है और लॉन्च से पहले ही पता चल चुका है कि डिवाइस स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट, 12GB रैम और 1TB UFS 3.0 स्टोरेज से लैस है। अन्य स्पेक्स की बात करें तो फोन में 4500mAh की बैटरी मिलेगी और इसे 30W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जाएगा और साथ ही यूज़र्स को रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। इसके अलावा, डिवाइस को 108MP सेंसर, 16MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 12MP शूटर के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

पॉवरफुल Snapdragon 855 Plus चिपसेट से लैस हैं ये Phone

Nubia Red Magic 3s

ZTE ने हाल ही में Nubia Magic 3 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था और जल्द ही कम्पनी स्नैपड्रैगन 855 Plus द्वारा संचालित Nubia Magic 3s फोन को लॉन्च किया जाएगा।

पॉवरफुल Snapdragon 855 Plus चिपसेट से लैस हैं ये Phone

Lenovo Z5 Pro GT

ड्यूल सिम के साथ Lenovo Z5 Pro GT जे़डयूआई 10.0 पर आधारित एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है। फोन में 6.39 इंच (1080x2340 पिक्सल) फुल एचडी+Super AMOLED डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.6 प्रतिशत है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल हुआ है।

फोटोग्राफी के लिए Z5 Pro GT के बैक पैनल पर दो रियर कैमरा है। एफ/1.8 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स519 सेंसर और दूसरा सेंसर 24 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फ्रंट पैनल पर भी दो रियर कैमरे मिलेंगे, 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल का आईआर सेंसर है।

पॉवरफुल Snapdragon 855 Plus चिपसेट से लैस हैं ये Phone

Oppo Reno 10X zoom edition

Oppo Reno 10X zoom edition में 6.6 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है जो HDR 10+ कॉन्टेंट सपोर्ट करती है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.1 प्रतिशत है। डिवाइस के फ्रंट पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 6 का प्रोटेक्शन दिया गया है। डिवाइस को ओशन ग्रीन और जेट ब्लैक कलर्स में खरीदा जा सकता है यह एडिशन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस है जिसे 6GB/128GBऔर 8GB/256GB वैरिएंट्स में उतारा गया है।

पॉवरफुल Snapdragon 855 Plus चिपसेट से लैस हैं ये Phone

Nubia Red Magic 3

Nubia Red Magic 3 फोन में 6.65-inch FHD+ HDR AMOLED डिस्प्ले है। Nubia Red Magic 3 फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी मिलती है। स्मार्टफोन कूलिंग सिस्टम के साथ आता है, जिसे Red Magic 3 लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी कहा गया है और इसमें इंटरनल टर्बो फैन दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि यह हीट ट्रांसफर को 500% तक बढ़ा देता है। कंपनी ने इस फोन में Qualcomm Snapdragon 855 प्रोसेसर के साथ Adreno 640 graphics processing unit (GPU) दिया है।

Red Magic 3, 30W क्विक चार्जिंग फीचर के साथ आता है। आपे इसे 10 मिनट चार्ज करके एक घंटे गेमिंग सकते हैं। ऑप्टिक्स में 48मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो Sony IMX586 sensor के साथ आता है। 16मेगापिक्सल का इसमें फ्रंट कैमरा है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऑपरेट होता है। Nubia Red Magic 3 फोन में आपको 5,000mAh की बैटरी मिलती है।

पॉवरफुल Snapdragon 855 Plus चिपसेट से लैस हैं ये Phone

Samsung Galaxy S10+

सैमसंग के Galaxy S10+ फोन की चर्चा करें तो इस फोन में आपको 6.4 इंच की डिस्प्ले मिल रही है जिसका रेज़ोल्यूशन 1440 x 3040 पिक्सल है। फोन में इस्तेमाल की गई डिस्प्ले डायनामिक AMOLED कैपसिटीव टच स्क्रीन है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 प्लस के बैक पर 12+12+16 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें एक 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का टेलीफ़ोटो सेंसर है और तीसरा 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर है। और डिवाइस के फ्रंट पर 10+8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा मिल रहा है। गैलेक्सी एस10 प्लस एंड्राइड 9.0 पर काम करता है और 4,100mAh बैटरी के साथ आता है। बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है और साथ ही डिवाइस में 9W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर को भी साथ रखा गया है।