October में लॉन्च होने वाले नए और अपकमिंग फोंस में शुमार हैं ये नाम

द्वारा Aafreen Chaudhary | अपडेटेड Oct 07 2020
October में लॉन्च होने वाले नए और अपकमिंग फोंस में शुमार हैं ये नाम

अक्तूबर 2020 शुरू होने के साथ ही कई फोंस को लॉन्च भी किया जा रहा है और कुछ ऐसे स्मार्टफोंस हैं जिन्हें इस महीने आगे पेश किया जाएगा। इस महीने लॉन्च होने वाले नए फोंस में मोटोरोला, पोको, रियलमी से लेकर वनप्लस, सैमसंग, एप्पल ब्रांड के फोंस शामिल हैं। इसी महीने गूगल अपने Pixel 4a फोन को भी भारत में पेश करेगा। आइए जानते हैं October में लॉन्च हुए नए और अपकमिंग फोंस के बारे में...

October में लॉन्च होने वाले नए और अपकमिंग फोंस में शुमार हैं ये नाम

Motorola Razr 5G 

Motorola Razr 5G लो-बैंड 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट की बदौलत इसे 5G सपोर्ट मिलता है। पिछले साल के Razr में स्नैपड्रैगन 710 मिलता है। इसके अलावा, मोटोरोला का नया यह वर्जन नियर-स्टॉक एंडरोइड के साथ आता है जिसमें छोटे UI ट्वीक्स शामिल हैं।

फोन की इनर डिस्प्ले 6.2 इंच की OLED डिस्प्ले से लैस है जिसका रेजोल्यूशन 876 x 2142 पिक्सल है, जबकि 2.7 इंच की क्विक व्यू डिस्प्ले को 800 x 600 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। क्विक व्यू पर आप कई ऐप्स ओपन कर सकते हैं। आप मिनी QWERTY कीबोर्ड से से मैसेजेस का भी रिप्लाई कर सकते हैं।

October में लॉन्च होने वाले नए और अपकमिंग फोंस में शुमार हैं ये नाम

Xiaomi Poco C3 

Xiaomi Poco C3 में 6.53 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेजोल्यूशन 1600 x 720 पिक्सल रेहगा और इसके टॉप पर वॉटरड्रॉप नौच मिलेगा जो इसे 20:9 एस्पेक्ट रेश्यो ऑफर करने में मदद करेगा। फोन को ड्यूल टोन फिनिश दिया जाएगा और डिवाइस आर्कटिक ब्लू, मैट ब्लैक और लाईं ग्रीन विकल्प में लाया जाएगा। C3 का मेजरमेंट 9 mm है और इसका वज़न 196 ग्राम है।

Poco C3 मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट द्वारा संचालित होगा जो कि ओक्टा-कोर CPU और PowerVR GE8320 ग्राफिक्स के साथ काम करेगा। फोन को 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। फोन के स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह लेटेस्ट MIUI 12 पर काम करता है जो एंडरोइड 10 पर आधारित है और डार्क मोड जैसे फीचर्स के साथ आता है।

October में लॉन्च होने वाले नए और अपकमिंग फोंस में शुमार हैं ये नाम

Realme 7i 

Realme 7i में 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है जिसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। डिस्प्ले का रेज़ोल्यूशन HD+ (720 x 1600 पिक्सल) है। डिवाइस को पंच-होल डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है और कट-आउट में सेल्फी कैमरा को जगह दी गई है। डिस्प्ले को 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ उतारा गया है और फोन के बैक पर रेक्टैंगल-शेप्ड कैमरा दिया गया है। डिवाइस के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट रीडर दिया गया है।

डिवाइस 11nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 चिपसेट द्वारा संचालित है और यह 2.0GHz क्लॉक स्पीड पर चलता है। इसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन के रियर पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शॉट्स और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर दिए गए हैं।

October में लॉन्च होने वाले नए और अपकमिंग फोंस में शुमार हैं ये नाम

Samsung Galaxy F41 

Samsung Galaxy F41 में 6000mAh की बैटरी दी गई है और डिवाइस sAMOLED डिस्प्ले और 64MP का कैमरा दिया गया है। डिवाइस की कीमत Rs 16 हज़ार के आसपास रह सकती है।

October में लॉन्च होने वाले नए और अपकमिंग फोंस में शुमार हैं ये नाम

Vivo V20 

Vivo V20 में स्नैपड्रैगन 720G प्रॉसेसर मिलता है जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। फोन में 6.44 इंच की स्क्रीन दी गई है जिसके टॉप पर एक छोटा नौच दिया गया है। कटआउट में 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिलेगा। Vivo V20 में AMOLED पैनल दिया गया है जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन ऑफर करता है। फोन के रियर पैनल पर तीन कैमरा दिए गए हैं जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेन्सर दिया गया है।

October में लॉन्च होने वाले नए और अपकमिंग फोंस में शुमार हैं ये नाम

OnePlus 8T 

OnePlus 8T में 6.55 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल होगा और यह 120Hz की हाई रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कोर्नर पर एक पंच-होल कटआउट मिलेगा जिसमें सेल्फी कैमरा रखा जाएगा और स्क्रीन OnePlus 8 के मुक़ाबले अधिक फ्लैट होगी।

OnePlus 8T क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रॉसेसर द्वारा संचालित होगी जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेयर किया जाएगा। डिवाइस में दूसरा वेरिएंट 12GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस होगा। फोन एंडरोइड 11 पर आधारित OxygenOS 11 पर काम करेगा।

October में लॉन्च होने वाले नए और अपकमिंग फोंस में शुमार हैं ये नाम

Xiaomi Mi 10T सीरीज़

Xiaomi Mi 10T और Mi 10T Pro में 6.67 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2400 x 1080 पिक्सल है और फोन के फ्रंट पर एक पंच-होल दिया गया है जिसमें एक सेल्फी कैमरा को रखा गया है। स्क्रीन को 144Hz हाई रिफ्रेश रेट दिया गया है और इसे HDR10+ सर्टिफिकेशन दिया गया है। डिस्प्ले के बैक पर गोरिला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है।

October में लॉन्च होने वाले नए और अपकमिंग फोंस में शुमार हैं ये नाम

iPhone 12 सीरीज़

छोटे iPhone 12 को मात्र 5.4-इंच की स्क्रीन के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है, जो iPhone 12 Mini के तौर पर सामने आ सकता है, इसके अलावा इस सीरीज में iPhone 12, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro max भी हो सकता है। हालाँकि आपको यह भी बता देते है कि Mini शब्द का इस्तेमाल एप्पल की ओर से बड़े पैमाने पर iPad, iPod और Mac आदि के साथ किया जाता है। इसका मतलब यह भी नहीं हबी कि कंपनी पहली दफा इस तरह के किसी Mini प्रोडक्ट को लॉन्च कर रही है। अब यहाँ सवाल उठा है कि आखिर इस iPhone 12 Mini और iPhone SE 2020 में क्या अंतर होने वाला है।

October में लॉन्च होने वाले नए और अपकमिंग फोंस में शुमार हैं ये नाम

Google Pixel 4a 

Google Pixel 4a में 5.81 इंच की फुल HD+ OLED डिस्प्ले दी गई है, इसका एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 है और इसे HDR सपोर्ट दिया गया है। Google ने भी पंच होल डिस्प्ले का चुनाव कर लिया है। लेटेस्ट Pixel फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट द्वारा संचालित है। नए Google Pixel 4a में 3,140mAh की बैटरी दी गई है जो 18W एडाप्टर के साथ आई है।

कैमरा के मामले में स्मार्टफोन 12.2 मेगापिक्सल के सिंगल कैमरा के साथ आया है जो f/1.7 ड्यूल पिक्सल फेज डिटेक्शन के साथ आया है। फोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन, इलेक्ट्रोनिक इमेज स्टेबलाइजेशन और 77 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यूजर्स 30, 60, या 120fps पर 1080p, 30, 60, या 240fps पर 720p विडियो और 30fps पर 4K विडियो शूट कर सकते हैं।

October में लॉन्च होने वाले नए और अपकमिंग फोंस में शुमार हैं ये नाम

ऊपर बताए गए प्रोडक्टस में से कुछ लॉन्च हो चुके हैं तो कुछ लॉन्च होने वाले हैं। आप अगर बेस्ट 4G फोंस के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।