New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

द्वारा Aafreen Chaudhary | अपडेटेड Mar 18 2023
New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

स्मार्टफोन बाजार में साल 2023 में बहुत से स्मार्टफोंस लॉन्च हो चुके हैं। हालांकि, मार्च में कई बढ़िया स्मार्टफोन बाजार में आने वाले हैं। आज हम ऐसे ही कुछ नए और आगामी स्मार्टफोन के बारे में बात कर रहे हैं जो बाजार में छाए हुए हैं। इन स्मार्टफोंस में OPPO, realme, Poco, Samsung आदि ब्रांड के फोंस शामिल हैं। 

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

Poco X5

Poco X5 में 6.7 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलती है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है जिसे 8 मेगापिक्सल के अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर के साथ जोड़ा गया है। फोन को 18,999 रुपये की शुरुआती में लॉन्च किया गया है। 

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

Oppo Find N2 Flip 

Oppo Find N2 Flip 3.62 इंच के कवर डिस्प्ले के साथ 6.8 इंच की AMOLED स्क्रीन को स्पोर्ट करता है। फोन में 6.8 इंच की फुल-एचडी+ (1,080×2,520 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 120 हर्ट्ज एडाप्टिव रिफ्रेश रेट और 1600 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलती है। 

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

Samsung Galaxy A54 5G

सैमसंग गैलेक्सी ए54 5जी में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.4-इंच की एफ़एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी ओ डिस्प्ले होगी। स्मार्टफोन के कोर पर 6GB/8GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज और 1TB तक माइक्रोSD कार्ड्स सपोर्ट के साथ एक ऑक्टा-कोर सैमसंग Exynos 1380 चिपसेट मिलता है। 

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

Samsung Galaxy A34 5G 

Samsung Galaxy A34 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच की एफ़एचडी प्लस सुपर एमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले है। फोन 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 द्वारा संचालित है। यह एंड्रॉइड 13 आउट ऑफ द बॉक्स पर बूट होता है और 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी द्वारा संचालित है।

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

iQOO Z7 Series 

iQOO Z7 Series को 21 मार्च को भारत में लॉन्च किया जाएगा।  Z7 डायमेंसिटी 920 चिपसेट द्वारा संचालित होगा और इसे AMOLED डिस्प्ले, OIS के साथ 64MP का कैमरा, फनटच OS 13 और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। यह हैंडसेट खासतौर से भारत के लिए डिजाइन किया गया है और इसकई कीमत 17,999 रुपये से शुरू हो सकती है।  

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

Vivo Y11 

Vivo Y11 (2023) को मार्च के आखिर तक चीन में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन को अप्रैल में ग्लोबल बाजारों में लॉन्च करने की जानकारी सामने आ रही है। 

फोन में 6.5 इंच की FHD+ डिस्प्ले, मीडियाटेक चिपसेट, 4GB रैम और 128GB स्टॉरिज, माइक्रो SD कार्ड स्लॉट, 3.5mm हेडफोन जैक और 5,000mAh की बैटरी मिलेगी। 

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

Redmi Note 12 Turbo 

रेडमी नोट 12 टर्बो में स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 1 चिपसेट मिलने की उम्मीद है, जिसे स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 का अंडरक्लॉक वर्जन कहा जाता है। यह फोन चीन में मार्च के आखिर तक जारी आ सकता है और बाद में पोको F5 के रूप में अन्य बाजारों में एंट्री ले सकता है।

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

Redmi Note 12 4G 

दूसरी ओर, Redmi Note 12 4G 5G वेरिएंट के समान होगा। यह स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 चिप के बजाय एक ओवरक्लॉक्ड स्नैपड्रैगन 680 SoC द्वारा संचालित होगा। यह फोन इस महीने या अगले महीने आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो सकता है।

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

Redmi A2 

Redmi A2 को इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। स्मार्टफोन Redmi A1 की जगह लेगा। स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G36 SoC द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन में 6.52 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। 

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

Redmi A2 Plus 

Redmi A2 Plus को भी इसी महीने लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और फोन Redmi A1 Plus की जगह लेगा। स्मार्टफोन लगभग पिछले फोन से ही स्पेक्स साझा कारेगाई। फोन में 6.52 इंच की HD+ डिस्प्ले मिलेगी और डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रन्ट कैमरा मिलेगा। 

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

Realme GT Neo 5 SE 

Realme GT Neo 5 SE क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा। मार्च के आखिर तक इसे आधिकारिक तौर पर लाए जाने की उम्मीद है।

ऐसा कहा जाता है कि यह 6.74-इंच 2K 144Hz OLED डिस्प्ले, 64MP (वाइड) + 8MP (अल्ट्रा-वाइड) + 2MP (मैक्रो) ट्रिपल कैमरा सिस्टम, 16MP फ्रंट-फेसिंग कैमरा, Android 13-आधारित ColorOS 13 के साथ आता है। 

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

realme C55

Realme C55 में 6.52 इंच की LCD डिस्प्ले मिल रही है जिसकी रिफ्रेश रेट 90Hz है और इसे फुल HD+, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और 680 nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। डिस्प्ले में पंच-होल नौच मिलने वाला है। 

 

कैमरा की बात करें तो Realme C55 में 64MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP डेप्थ सेन्सर और एक LED फ़्लैश मिलती है। फोन के फ्रन्ट पर 8MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।  

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

Infinix Hot 30i 

एक रिपोर्ट में फोन का मैरीगोल्ड कलर ऑप्शन सामने आया है। दूसरा कलर ऑरेंज है जिसके डिज़ाइन में लेदर जैसा फिनिश दिया जाएगा। रिपोर्ट्स से यह भी जानकारी मिली है कि Infinix Hot 30i में 6.6 इंच IPS LCD पैनल, मीडियाटेक हीलिओ G37 चिपसेट और 50MP का प्राइमरी कैमरा लेंस दिया जाएगा। Infinix Hot 30i को 27 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। 

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

Oppo Find X6 series 

Oppo Find X6 series को भी इस महीने के आखिर में लाने की उम्मीद है। अफवाहों पर यकीन करें तो ये सीरीज 21 मार्च को लॉन्च होगी। सिरिस में दो  मॉडल Oppo Find X6 और Oppo Find X6 Pro शामिल होंगे। 

वनीला और प्रो वेरिएंट क्रमश: मीडियाटेक डायमेंसिटी 9200 SoC और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 SoC द्वारा संचालित होंगे। दोनों फोंस को 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा और सेल्फी के लिए 32MP का फ्रन्ट कैमरा मिलेगा। प्रो वजर्न में मुख्य सेन्सर 1 इंच का होगा।  

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

Nokia C12 

Nokia C12 एक ऑक्टा-कोर (Unisoc 9863A1) प्रोसेसर द्वारा संचालित है और 2GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज ऑफर करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा यही। डिवाइस में 3000mAh की बैटरी मिलती है। 

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

Moto G73

Motorola Moto G73 5G में FHD+ रिजॉल्यूशन, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.5-इंच की LCD स्क्रीन है। डिस्प्ले के सेंटर पर एक पंच-होल कटआउट और नीचे की तरफ एक मोटा चिन है। 

स्मार्टफोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ डायमेंसिटी 930 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। स्टोरेज को 1GB तक बढ़ाया जा सकता है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो, स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 (आउट ऑफ द बॉक्स) पर काम करता है। 

आगे दिए गए फोंस को इसी साल में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

Nothing Phone 2

कार्ल पेई ने हाल ही में खुलासा किया कि नथिंग फोन 2 इस साल के आखिर में जारी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस पर अधिक ध्यान देने के साथ यह अधिक प्रीमियम स्मार्टफोन होगा। सबसे पहले MWC 2023 में Nothing Phone 2 के बारे में सुना था जिसमें कंपनी के मुख्य कार्ल पेई और क्वालकॉम के क्रिस्टीएनो ऐमन स्टुड ने “Phone 2” और “8” प्रिंट की हुई टी-शर्ट को पकड़ा हुआ था। बाद में, क्वालकॉम के SVP और GM, Alex Katouzian, गलती से एक LinkedIn पोस्ट में प्रोसेसर का खुलासा कर दिया था कि विचाराधीन प्रोसेसर स्नैप्ड्रैगन 8+ जेन 1 SoC है।

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

Google Pixel 7A

Pixel 7A दिखने में Pixel 7 जैसा हो सकता है। इसका मतलब है कि डिवाइस में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जो फुल HD+ रेज़ोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी। डिवाइस में 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा मिलने की उम्मीद है जिसे 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस का साथ मिलेगा। 

New-Upcoming phones: इस महीने लॉन्च होने वाले फोंस में शामिल हैं ये नाम

Moto X40

Moto X40 को भी जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन की किमते करीब 40,390 रुपये होगी। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा और इसमें 6.67 इंच की स्क्रीन मिलेगी जो 165 Hz रिफ्रेश रेट ऑफर करेगी।