एमडब्ल्यूसी 2015: कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Apr 30 2015
एमडब्ल्यूसी 2015:  कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

एमसीडब्ल्यू 2015 के पहले दो दिन सभी का ध्यान सैमसंग गैलेक्सी एस6 और एचटीसी वन एम9 पर ही रहा है, यहाँ इस इवेंट में महंगे स्मार्टफोंस की मानो कतार थी. इस इवेंट में बहुत सारे महंगे स्मार्टफोंस की घोषणा भी की गई थी. और जो भी लोग स्मार्टफोंस के बाज़ार पर अपनी नज़र बनाएं रखते हैं वह जानते हैं कि प्रतियोगिता कहाँ और कितनी बढ़ गई है. तो यहाँ हम आपके लिए इस इवेंट में लॉन्च हुए सभी स्मार्टफोंस ला रहे हैं. इनकी कीमत बहुत अधिक नहीं है.

एमडब्ल्यूसी 2015:  कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

जीओनी ईलाइफ एस7

आजकल पहले ही हम बहुत से पतले स्मार्टफोंस को देख चुकें हैं. हाल ही में लॉन्च हुए जीओनी ईलाइफ एस7 में 5.2-इंच AMOLED डिस्प्ले और 1.7GHz का ओक्टा-कोर SoC है. इसके साथ ही यह स्मार्टफ़ोन मात्र 5.5 mm मोटा है, इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में 2GB रैम भी है. इंटरनल मेमोरी की अगर बात करें तो इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB तक की है. भारत में इसकी कीमत Rs. 15,000 है.

एमडब्ल्यूसी 2015:  कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

लेनोवो वाईब शोट

इस फ़ोन ने स्नेपड्रैगन 615 SoC, 5-इंच की FHD डिस्प्ले के साथ 16 मेगापिक्सेल कैमरा है, इन सब के होने से यह नया स्मार्टफ़ोन इस कीमत में मिलने वाले स्मार्टफ़ोन की लिस्ट में काफी ऊँचाई पर पहुंचा जाता है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 3GB रैम और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. इन सभी खूबियों को देखते हुए हम अंदाजा लगा रहे थे कि इस स्मार्टफ़ोन की कीमत लगभग Rs. 25,000 के आसपास होगी पर यह मात्र $349 (लगभग Rs. 22,000) का है. इसकी ज्यादा जानकारी आपको जून में इसके लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगी.

एमडब्ल्यूसी 2015:  कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

लेनोवो ए7000

माइक्रोमैक्स यू यूरेका को टक्कर देने के लिए एक और बजट स्मार्टफ़ोन बाज़ार में आ गया है, ए7000 लेनोवो के ए6000 का ही फैबलेट वर्ज़न है, इसे हम हाल ही में रिव्यु भी कर चुकें हैं. इस नए स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच एचडी डिस्प्ले और 1.5GHz ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. यह देखने में बिलकुल लेनोवो के ए6000 का विस्तृत वर्जन लगता है. इसकी कीमत लगभग Rs. 10,000 है. यह कई स्मार्टफोंस को टक्कर देने वाला है.

एमडब्ल्यूसी 2015:  कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 640

माइक्रोसॉफ्ट अपने बजट और अफोर्डेबल सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रहा है. इस नए स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz स्नेपड्रैगन 400 प्रोसेसर है और इसके साथ ही इसमें 5-इंच 720p की डिस्प्ले भी है. इसके साथ ही इसमें 1GB रैम भी है. इस स्मार्टफ़ोन के 3G वर्ज़न की कीमत €139 (लगभग Rs. 9,200) और एलटीई वर्ज़न की कीमत €159 (लगभग Rs. 11,000) है.

एमडब्ल्यूसी 2015:  कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

माइक्रोमैक्स लुमिया 640 XL

यह नया स्मार्टफ़ोन लुमिया 640 का फैबलेट वर्ज़न है और उससे थोडा महँगा भी है. यह नया स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच डिस्प्ले और 3000mAh की अधिक क्षमता वाली बैटरी के साथ मिल रहा है. बाकी इसकी सारी स्पैक्स लगभग मिलती जुलती ही हैं. माइक्रोमैक्स ने इसे यह प्राइस टैग दिया है क्रमश: €189 और €219 (लगभग Rs. 13,000 और Rs. 15,000). अगर इसकी कीमत Rs.15,000 से अधिक होती है तो यह कंपनी के लिए एक और असफल प्रयास होगा.

एमडब्ल्यूसी 2015:  कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

एलजी मैग्ना, स्पिरिट, लीओन और जॉय

हालांकि इन स्मार्टफोंस की घोषणा एलजी ने MCW 2015 से कुछ पहले ही कर दी थी, एलजी के स्मार्टफ़ोन में उसके प्रतिद्वंदियों से एक बात कुछ अलग है- वह एंड्राइड लोलीपॉप के साथ अपने फोंस लेकर आ रहे हैं. इसके यह सभी फोंस एलजी जी 3 की तरह लगते हैं. जबकि मैग्ना और स्पिरिट पूरी तरह से कर्व्ड हैं. मैग्ना की कीमत Rs. 15,590  रुपये है और स्पिरिट Rs. 14,205 रुपये. बाकी स्मार्टफोंस के मूल्य के बारे में घोषणा अभी नहीं हुई है.

एमडब्ल्यूसी 2015:  कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

सोनी एक्सपिरिया M4 एक्वा

सोनी की 4 सीरीज़ की आधिकारिक तौर पर आने वाले हैं पर अभी तक इसकी Z4 फ्लैगशिप का कोई स्मार्टफ़ोन नहीं आया है. इसकी जगह सोनी ने अपने एक्सपिरिया M4 और एक्सपिरिया Z4 टेबलेट की घोषणा कर दी है. यह दोनों ही डिवाइस वाटर प्रूफ हैं, और साथ ही इन दोनों ने सोनी का कैप-लेस यूएसबी पोर्ट है. इस डिवाइस को लगभग Rs. 18,000 के आस पास का होना चाहिए.

एमडब्ल्यूसी 2015:  कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

ZTE ग्रांड S3

इस लिस्ट में यह एकमात्र ऐसा स्मार्टफ़ोन है जिसमें एक फ्लैगशिप के सभी स्पैक्स हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच 1080p डिस्प्ले है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 810 SoC है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन 16 मेगापिक्सेल का रियर और 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. चीन के बाकी स्मार्टफोंस की तरह ही इसकी प्राइसिंग भी लगभग एक जैसी ही होगी, तो इसकी कीमत Rs. 27,000 होनी चाहिए.

एमडब्ल्यूसी 2015:  कुछ ख़ास स्मार्टफोंस

अल्काटेल वनटच आइडल 3

अल्काटेल ने एक ही नाम के दो स्मार्टफोंस लॉन्च किये हैं. इन दोनों में अंतर देखें तो पहले की डिस्प्ले 4.7-इंच की है और दूसरे की 5.5-इंच की. दोनों ही स्मार्टफोंस स्नेपड्रैगन 400 और 600 SoC पर चलते हैं. और साथ ही दोनों में ही 13 मेगापिक्सेल का कैमरा है. इनकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसके बॉटम और टॉप दोनों की तरह स्पीकर्स और माइक्स हैं तो आप फ़ोन आने पर किसी भी तरफ से इसके द्वारा बात कर सकते हैं, आसान शब्दों में कहें तो उलटने पर भी यह सीधा ही रहता है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 10,000  से Rs. 15,000 होनी चाहिए.