कुछ जबरदस्त मल्टी फीचर स्मार्टफ़ोन, कीमत भी है कम

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Jul 21 2015
कुछ जबरदस्त मल्टी फीचर स्मार्टफ़ोन, कीमत भी है कम

यूँ तो भारत में हर रोज़ किसी न किसिं कंपनी के स्मार्टफोंस लॉन्च होते ही रहते हैं. लेकिन इस महीने या यूँ कहें कि पिछले सप्ताह से लेकर अब तक कुछ ऐसे स्मार्टफोंस लॉन्च हुए हैं जिन्हें हमने पाया है कि ये बढ़िया फीचर्स से लैस होने के कारण कीमत में भी आपके बजट को नहीं लांघते. क्या आप जानना चाहते हैं इन स्मार्टफोंस के बारे में? आगे की स्लाइड्स में आप इन स्मार्टफोंस के बारे में जान सकते हैं.

कुछ जबरदस्त मल्टी फीचर स्मार्टफ़ोन, कीमत भी है कम

ZTE ब्लेड D6

हाल ही में यूएस में अपने नए स्मार्टफ़ोन Axon को लॉन्च करने के बाद ZTE ने शेंघाई में अपना नया स्मार्टफ़ोन ब्लेड D6 लॉन्च किया है. इसकी कीमत के बारे में अभी किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन कहा जा सकता है कि यह एक मिड-रेंज बजट स्मार्टफ़ोन होने वाला है. पारंपरिक तौर पर गौर करें तो, ZTE अपने ब्लेड सब-ब्रांड में बढ़िया स्पेक्स ऑफर करता आ रहा है. इन्हें बढ़िया वैल्यू फॉर मनी डिवाइस भी कहा जा सकता है. फ़ोन को बाज़ार में 5-इंच की 720p आईपीएस डिस्प्ले के साथ उतारा गया है. फोटोग्राफी एक स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का कैमरा ड्यूल-टोन फ़्लैश के साथ दिया गया है. सेल्फी के लिए स्मार्टफ़ोन में 88-डिग्री वाइड-एंगल 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन 4G LTE को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही यह ब्लूटूथ, GPS, वाई-फाई, ड्यूल-सिम आदि को भी सपोर्ट करता है. फ़ोन में 2200mAh क्षमता वाली एक बढ़ी बैटरी भी दी गई है. ज्यादा जानिएँ

कुछ जबरदस्त मल्टी फीचर स्मार्टफ़ोन, कीमत भी है कम

डिजायर 820 Gप्लस ड्यूल-सिम

एचटीसी ने अपनी डिजायर सीरीज़ में एक और नया फ़ोन ऐड कर लिया है, कंपनी ने ताईवान में अपना नया स्मार्टफ़ोन डिजायर 820 Gप्लस ड्यूल-सिम लॉन्च किया है. इसकी कीमत TWD 5,990 लगभग (Rs. 12,530) है. कहा जा रहा है कि कंपनी ने इसे अभी ताईवान से बाहर लॉन्च करने की कोई योजना नहीं बनाई है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की एचडी डिस्प्ले 720x1280 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 1.7Ghz ओक्टा-कोर प्रोसेसर है. इसके साथ ही इसमें आपको 1GB की रैम भी मिल रही है. फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट पर चलता है. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. और अगर इस स्मार्टफोन के सेकेंडरी कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. बता दें कि यह एचटीसी डिजायर 820 से काफी मिलता जुलता है. ज्यादा जानिएँ 

कुछ जबरदस्त मल्टी फीचर स्मार्टफ़ोन, कीमत भी है कम

सैमसंग गैलेक्सी J5

सैमसंग गैलेक्सी J5 की तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की TFT डिस्प्ले एचडी स्क्रीन रेजोल्यूशन 1280x720 पिक्सेल के साथ दी गई है. इस स्मार्टफ़ोन में 1.2GHz  क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर को 1.5GB रैम के साथ कपल किया गया है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में आपको 8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. जबकि अगर इसके चीन में लॉन्च हुए मॉडल को देंखें तो वो 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिला था, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. अब बात करते हैं इसके कैमरा की तो फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ऑटोफोकस के साथ साथ f/1.9 अपर्चर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. फ़ोन 3G के साथ 4G भी सपोर्ट करता है इसके अलावा इसके कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में ब्लूटूथ 4.1, वाई-फाई, NFC, जीपीएस, Glonass और माइक्रो-यूएसबी भी है. और इसके अलावा इसमें 2600mAh क्षमता वाली बैटरी भी दी गई है, जो कंपनी के अनुसार 342 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है. ज्यादा जानिएँ

कुछ जबरदस्त मल्टी फीचर स्मार्टफ़ोन, कीमत भी है कम

सैमसंग गैलेक्सी J7

और अब अगर बात करें सैमसंग के दूसरे लॉन्च हुए स्मार्टफ़ोन J7 की तो इसके स्पेक्स पहले वाले से काफी मिलते जुलते हैं. मात्र कुछ ही अलग है जैसे इसकी स्क्रीन 5.5-इंच की TFT स्क्रीन है, जिसकी रेजोल्यूशन पिछले से मिलती हुई ही है. इसके अलावा इसमें आपको 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है. इसकी बैटरी भी उससे कुछ अलग है इस स्मार्टफ़ोन में 3000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी है. जो कंपनी के अनुसार 354 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है. इसके अलावा एक ख़ास बात और है J7 का जो मॉडल इंडिया में लॉन्च किया गया है, उसमें 1.5GHz ओक्टा-कोर एक्सीनोस 7580 प्रोसेसर दिया गया है. और अगर इसे के चीन में लॉन्च हुए वर्ज़न की अगर बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर था. ज्यादा जानिएँ

कुछ जबरदस्त मल्टी फीचर स्मार्टफ़ोन, कीमत भी है कम

ओप्पो जॉय 3

चीनी स्मार्टफ़ोन कंपनी ओप्पो ने भारत में अपना एक नया स्मार्टफ़ोन जॉय 3 ड्यूल-सिम लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 7,990 रखी गई है. इस स्मार्टफ़ोन की घोषणा पिछले महीने की कर दी गई थी जब यह कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी ने कहा है कि यह स्मार्टफ़ोन भारत के अलावा पूरे अमेरिका, अफ्रीका, यूरोप और ओसानिया ने उपलब्ध होगा. अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स पर गौर करें तो स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट के साथ कपल किये गए कलर ओएस 2.0 UI पर चलता है. इस स्मार्टफ़ोन में 4.5-इंच की FWVGA 480x854 पिक्सेल IPS डिस्प्ले दी गई है और इसकी पिक्सेल डेंसिटी 217ppi है. यह स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम सपोर्ट से लैस भी है. स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6582M प्रोसेसर है, साथ ही आपको 1GB रैम भी मिल रही है. स्मार्टफ़ोन में Mali-400MP0 GPU भी है. ज्यादा जानिएँ

कुछ जबरदस्त मल्टी फीचर स्मार्टफ़ोन, कीमत भी है कम

कार्बन टाइटेनियम माक वन प्लस

कार्बन ने आज अपना एक नया स्मार्टफ़ोन टाइटेनियम माक वन प्लस लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 6,999 रखी गई है. कम्पनी ने कहा है कि यह स्मार्टफ़ोन देशभर के सभी रिटेल और ई-कॉमर्स स्टोर्स के माध्यम से सेल किया जाएगा. आपको बता दें कि आप इस स्मार्टफ़ोन को ब्लू, ब्लैक. वाइट और गोल्ड रंगो में खरीद सकते हैं. कंपनी ने यह भी कहा है कि यब कंपनी का पहला स्मार्टफ़ोन है जिसमें स्विफ्टकी कीपैड इंटीग्रेशन (स्विफ्टकी 3.0) है, जिसके माध्यम से यूजर्स अपनी पसंद की लगभग 22 भारतीय भाषाओँ में चैट का लाभ उठा सकते हैं. टाइटेनियम माक वन प्लस में फीचर्स की अगर चर्चा करें तो यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 लोलीपॉप पर चलता है इसके साथ ही इसमें कंपनी की मटेरियल लाइट थीम भी है जिसे स्विफ्टकी के साथ मिलकर बनाया गया है. स्मार्टफ़ोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर को 2GB रैम के साथ कपल किया गया है. बता दें कि आपको इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. ज्यादा जानिएँ 

कुछ जबरदस्त मल्टी फीचर स्मार्टफ़ोन, कीमत भी है कम

सैमसंग गैलेक्सी A8

सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफ़ोन गैलेक्सी A8 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की घोषणा चीन में की गई है. यह एक जबरदस्त स्मार्टफ़ोन है और इसके स्पेक्स भी काफी बढ़िया कहे जा सकते हैं. अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की FHD सुपर AMOLED डिस्प्ले, 64-बिट ओक्टा-कोर स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम भी दी गई है. इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इसके एक्सपैंड करने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है. आप इसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. ज्यादा जानिएँ

कुछ जबरदस्त मल्टी फीचर स्मार्टफ़ोन, कीमत भी है कम

स्पाइस Xlife 406

स्पाइस ने अपनी Xlife सीरीज़ में इजाफ़ा करते हुए अपना नया स्मार्टफ़ोन स्पाइस Xlife 406 लॉन्च किया है. कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत Rs. 3,799 रखी है. बता दें कि यह नया स्मार्टफ़ोन कंपनी की वेबसाइट पर इसी कीमत के साथ लिस्ट हुआ है. इसके साथ ही कंपनी द्वारा इसकी उपलब्धता को लेकर कुछ नहीं कहा है. ज्यादा जानिएँ

कुछ जबरदस्त मल्टी फीचर स्मार्टफ़ोन, कीमत भी है कम

यूएमआई हमर

चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी यूएमआई मोबाइल्स, जिसे हम चीन में श्याओमी की प्रतिद्वंदी मानते हैं ने भारत में अपने स्मार्टफ़ोन हमर के साथ दस्तक दे दी है. यूएमआई भारत में अपना स्मार्टफ़ोन हमर लेकर उतरी हैं जिसकी कीमत Rs. 10,999 रखी गई है. कम्पनी का कहना है कि इस कीमत में मिलने वाला यह सबसे मज़बूत और टिकाऊ स्मार्टफ़ोन है जिसे बाहर किसी देश में फ्लिप्कार्ट पर एक थर्ड पार्टी रिटेलर के माध्यम से बेचा जा रहा है. इसका फ्रेम भी काफी मज़बूत है, कंपनी तो ऐसा ही कुछ कह रही है. बता दें कि ई-कॉमर्स साईट का कहना है कि यह स्मार्टफ़ोन 4G से लैस होने के साथ साथ आपको ड्यूल-सिम कनेक्टिविटी के साथ भी मिल रहा है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की डिस्प्ले दी गई है. स्मार्टफ़ोन में 1.5GHz मीडियाटेक क्वाड-कोर 64-बिट का प्रोसेसर भी है. जो कम्पनी के अनुसार बढ़िया परफॉरमेंस के साथ साथ बैटरी की खपत को भी कम करता है. ज्यादा जानिएँ

कुछ जबरदस्त मल्टी फीचर स्मार्टफ़ोन, कीमत भी है कम

पैनासोनिक T33

पैनासोनिक ने भारत में अपना एक और बजट स्मार्टफोन T33 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 4,990 रखी गई है. यह स्मार्टफ़ोन इस बजट में आपने वाले कई बढ़िया स्मार्टफ़ोन से भी टक्कर लेगा, जैसा माइक्रोमैक्स कैनवास स्पार्क, नोकिया लुमिया 630, मोटोरोला मोटो ई और सैमसंग गैलेक्सी कोर डूओस आदि.  इस स्मार्टफ़ोन में 4-इंच की WVGA डिस्प्ले भी दी गई है. ज्यादा जानिएँ

कुछ जबरदस्त मल्टी फीचर स्मार्टफ़ोन, कीमत भी है कम

इनफोकस M810

भारतीय बाज़ार में इनफोकस ने अपना नया हाई-एंड स्मार्टफ़ोन M810 लॉन्च किया है. इससे पहले इस स्मार्टफ़ोन को ताइवान में लॉन्च किया जा चुका है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन इनफोकस के शानदार स्पेक्स से लैस M530 का ही अपडेटेड वर्ज़न कहा जा सकता है. यह स्मार्टफ़ोन बाज़ार में अभी भी बना हुआ है. अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो इस स्मार्टफ़ोन में प्रोसेसर आपको 32-बिट क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 801 क्वाड-कोर के साथ 2.5GHz की स्पीड के साथ मिल रहा है. इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 330 GPU और 2GB LPDDR3 रैम भी दी गई है. इसके साथ ही आपको बताते चलें कि यह नया हाई-एंड स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप के साथ कपल की गई इनलाइफ यूआई पर चलता है. इसके साथ साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच 1080x1920 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ 401ppi पिक्सेल डेंसिटी की डिस्प्ले मिल रही है. ज्यादा जानें यहाँ