Rs. 10,000 के आसपास आते हैं ये कमाल के फीचर वाले स्मार्टफोंस

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Aug 11 2015
Rs. 10,000 के आसपास आते हैं ये कमाल के फीचर वाले स्मार्टफोंस

अगर आपका बजट Rs. 10,000 के आसपास या उससे कम है तो हम आपके लिए 5 ऐसे कमाल के स्मार्टफोंस लेकर आये हैं जो कमाल की परफॉरमेंस के अलावा शानदार लुक से भी लैस कहे जा सकते हैं. इन स्मार्टफ़ोन में फीचर से लेकर कैमरा तक सभी कुछ आपके बजट के अनुसार ही दिया गया है. हमें लगता है कि यह स्मार्टफ़ोन आपके लिए बिल्कुल सही रहेंगे, आपको कैसे लगे यह स्मार्टफ़ोन डिजिट को जरुर बताएं. और ख़ास बात है यह है कि अपने लॉन्च से पहले और लॉन्च होने के बाद भी यह स्मार्टफोंस चर्चा और खबरों से दूर नहीं हैं. आगे की स्लाइड्स में इन स्मार्टफोंस के बारे में जानें.

Rs. 10,000 के आसपास आते हैं ये कमाल के फीचर वाले स्मार्टफोंस

पैनासोनिक एलुगा आइकॉन

पैनासोनिक ने अपना नया एलुगा स्मार्टफ़ोन भारतीय बाज़ारों में लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन एलुगा आइकॉन की कीमत Rs. 10,999 तय की गई है. इस स्मार्टफ़ोन को आप आज से अमेज़न के माध्यम से गोल्ड और स्लेट रंगों में आसानी से अपना बना सकते हैं. इस स्मार्टफ़ोन में 3500mAh क्षमता की एक बड़ी बैटरी दी गई है. जो इस स्मार्टफ़ोन की सबसे बड़ी खासियतों में से एक कही जा सकती है. इसके साथ ही इसकी दूसरी बड़ी खासियत है इस स्मार्टफ़ोन का 4G LTE सपोर्ट से लैस होना.

बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन लेनोवो के K3 नोट जिसकी कीमत Rs. 9,999 है, श्याओमी के रेड्मी नोट 4G जिसकी कीमत Rs. 7,999 और मोटोरोला के मोटो जी (जेन 3) जिसकी कीमत Rs. 11,999 (1GB रैम) है से कड़ी टक्कर लेने वाला है.

Rs. 10,000 के आसपास आते हैं ये कमाल के फीचर वाले स्मार्टफोंस

श्याओमी रेड्मी नोट 4G

श्याओमी रेड्मी नोट 4G, एक 4G सपोर्ट करने वाला फ़ोन है जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है. इस स्मार्टफ़ोन में एयरटेल, और रिलायंस जैसी टेलीकॉम ऑपरेटर के कनेक्शन आसानी से चल सकते हैं. इसके साथ ही इसके दाम में कटौती एक बढ़िया खबर कही जा सकती है. इस स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कौम स्नेपड्रैगन 400, क्वाड-कोर 1.6GHz प्रोसेसर है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में 2GB के रैम के साथ 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसे आप अपने माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 64GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी है. 

Rs. 10,000 के आसपास आते हैं ये कमाल के फीचर वाले स्मार्टफोंस

मोटोरोला मोटो जी 3rd जेन

इस स्मार्टफ़ोन को 1GB और 2GB वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जीकी कीमत क्रमश: Rs. 11,999 और Rs. 13,999 रखी गई है. स्मार्टफ़ोन को आज भारत में लॉन्च किया गया है इसके बाद इसे यूके और अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा.

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5-इंच की 720p डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में LTE सपोर्ट के साथ 1.4GHz क्वाड-कोर स्नेपड्रैगन 410 प्रोसेसर दिया गया है, बता दें स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 पर चलता है. स्मार्टफ़ोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, 1GB रैम और 8GB इन्टरनल स्टोरेज के साथ इसका पहला वर्ज़न लॉन्च किया गया है और 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दूसरा वर्ज़न. दोनों हो स्मार्टफोंस की कीमत क्रमश: Rs. 11,999 और Rs. 13,999 रखी गई है. इसके अलावा अगर आप की मेमोरी में इजाफा करना चाहते हैं तो इसके लिए स्मार्टफ़ोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन IPx7 जल अवरोधक है यह 3 फीट पानी में 30 मिनट तक बिना किसी नुक्सान के रह सकता है. स्मार्टफ़ोन में 2470mAh क्षमता की बैटरी भी है. और अगर आपके पास पुराना मोटो जी है तो आप उसे बढ़िया दामों में इस नए स्मार्टफ़ोन के साथ एक्सचेंज भी कर सकते हैं. स्मार्टफ़ोन आपको विभिन्न रंगों में उपलब्ध है और अभी यह वाइट और ब्लैक रंगों में मिल सकता है.

Rs. 10,000 के आसपास आते हैं ये कमाल के फीचर वाले स्मार्टफोंस

लेनोवो K3 नोट

लेनोवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन जिसका काफी समय से सभी को इंतज़ार था, K3 नोट लॉन्च किया है. यह एक बजट स्मार्टफ़ोन है, इसके साथ ही कहा जा सकता है कि इस कीमत में यह एक आकर्षक स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है, इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6572 प्रोसेसर है, इसके साथ ही इसमें 16 कोर माली GPU भी है और इसमें 2GB रैम भी दी गई है.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल रियर और 5 मेगापिक्सेल फ्रंट फेसिंग कैमरा है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. लेनोवो K3 नोट 4G कनेक्टिविटी से लैस है. साथ ही यह एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन में 3000mAh क्षमता वाली बड़ी बैटरी भी दी गई है. यह स्पेक्स अगर बात करें तो लगभग 15K के सेगमेंट में आपको देखने को मिलते हैं पर लेनोवो ने आपने नए स्मार्टफ़ोन K3 नोट के माध्यम से यह सब आपको 10K में ही उपलब्ध करा दिया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,999 है, जो इसे एक अलग बजट स्मार्टफ़ोन बना देती है.

Rs. 10,000 के आसपास आते हैं ये कमाल के फीचर वाले स्मार्टफोंस

इंटेक्स एक्वा ट्रेंड

इंटेक्स ने अपना एक और बजट स्मार्टफ़ोन बाज़ार में उतार दिया है, इस स्मार्टफ़ोन के नाम इंटेक्स एक्वा ट्रेंड है. स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 9,444 रखी है.

इस स्मार्टफ़ोन में 5-इंच की एचडी IPS डिस्प्ले दी गई है. साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6735 प्रोसेसर है और यह एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर चलता है. स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा सोनी सेंसर के साथ और 5 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी कैमरा है. स्मार्टफ़ोन में 2GB की रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.