मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफ़ोन मोटो X प्ले को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसके 16GB वर्जन की कीमत Rs. 18,499 रखी गई है. यह आसुस जेनफ़ोन 2 और श्याओमी Mi 4 को टक्कर देगा. इसमें कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर दिया गया है.
शुरू करने से पहले चलिए इसके स्पेक्स पर एक नज़र डाल लेते हैं.
प्रोसेसर: कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 615
रैम: 2GB
डिस्प्ले: 5.5-इंच 1080p
कैमरा: 21 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
स्टोरेज: 16/32GB
बैटरी: 3630mAh
पहली नज़र में देखने पर यह फ़ोन मोटो G (थर्ड जन) का बड़ा अवतार लगता है. इसके टॉप और बॉटम में स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं. इसके सामने की तरफ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.
इस स्मार्टफ़ोन में उपर की और ड्यूल सिम स्लॉट और 3.5mm का हेडफ़ोन जैक दिया गया है. इस स्मार्टफ़ोन में माइक्रो-SD कार्ड दिया गया है जिसकी मदद से आप मैमोरी को 128GB तक बढ़ा सकते हैं. इसके बॉटम में माइक्रो USB पोर्ट दिया गया है.
इस स्मार्टफ़ोन में सीधी तरफ पॉवर बटन और वॉल्यूम बटन दिया गया है.
मोटोरोला मोटो X प्ले में 5.5-इंच की 1080p डिस्प्ले दी गई है जो की काफी अच्छी है. इसके व्यूइंग एंगल्स काफी बढ़िया है.
इस स्मार्टफ़ोन में 21मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है. इस फोन से पहले मोटो टर्बो में भी कंपनी ने 21 मेगापिक्सल का कैमरा दिया था. हालाँकि इन दोनों का मेगापिक्सल एक बराबर ही था लेकिन मोटो X प्ले की इमेज क्वालिटी काफी ज्यादा बढ़िया है.
हालाँकि इस स्मार्टफ़ोन में 21 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है लेकिन इस फ़ोन से आप 4K विडियो नहीं ले सकते हैं.
मोटोरोला मोटो X प्ले दो रंगों में उपलब्ध होगा, जो है- ब्लैक और वाइट. इसकी बैक में सॉफ्ट टच मैट जैसा मेटेरिअल इस्तेमाल किया गया है, और इस फ़ोन को बड़े ही आराम से हाथ में पकड़ा जा सकता है.
इसके बैक को हटाया जा सकता है और कई अलग रंगों से इसे बदला जा सकता है. और मोटोरोला इसके फ्लिप कवर्स भी उपलब्ध करवा रही है.