मोटोरोला मोटो X फ़ोर्स की पहली झलक

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Feb 02 2016
मोटोरोला मोटो X फ़ोर्स की पहली झलक

मोटोरोला ने भारत में अपना कभी न टूटने वाली शटरप्रूफ डिस्प्ले से स्मार्टफ़ोन मोटो X फ़ोर्स लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को भारत में दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. मोटो X फ़ोर्स 32GB वैरिएंट की कीमत Rs. 49,999 है जबकि इसके 64GB वैरिएंट की कीमत Rs. 53,999 है. स्मार्टफ़ोन को आप 8 फरवरी से अमेज़न के माध्यम से खरीद सकते हैं साथ ही यह स्मार्टफ़ोन ऑफलाइन मोड्स में माध्यम से भी मिलेगा. इस स्मार्टफ़ोन को आप ब्लैक, ग्रे और वाइट कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध हो जाएगा. आइये एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर...

प्रोसेसर: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810

रैम: 3GB

स्टोरेज: 32/64GB

डिस्प्ले: 5.4-इंच, 1440p

कैमरा: 21MP, 5MP

बैटरी: 3760mAh

मोटोरोला मोटो X फ़ोर्स की पहली झलक

स्मार्टफोन में दी गई शटरप्रूफ डिस्प्ले 5.4-इंच की है साथ ही अगर इसके पूरे फ्रेम की बात करें तो स्मार्टफ़ोन का पूरा फ्रेम 5.9-इंच का है. यह एक QHD डिस्प्ले है.

मोटोरोला मोटो X फ़ोर्स की पहली झलक

इसके बेज़ेल्स के कारण यह कुछ स्टरडी बन जाता है.

मोटोरोला मोटो X फ़ोर्स की पहली झलक

स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है साथ ही इसमें और भी कई शानदार फीचर्स जैसे एक्टिव डिस्प्ले, मोटो वोइस आदि. हम इस स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड मार्शमैलो की संभावना कर रहे थे.

मोटोरोला मोटो X फ़ोर्स की पहली झलक

अगर आपने इससे पहले मोटो X (जेन 2) या मोटो X स्टाइल को देखा है तो इस स्मार्टफ़ोन का डिजाईन आपको कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा और न ही आप इसे देखकर कुछ अचंभित मुद्रा में आ जायेंगे. यह देखने में लगभग वैसा ही है.

मोटोरोला मोटो X फ़ोर्स की पहली झलक

स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 21MP का शानदार कैमरा दिया गया है. ऐसा ही कैमरा हमने मोटो X प्ले और स्टाइल में भी देखा था. और इस बार हम एक शानदार कैमरा की आस में थे. कंपनी अब अपने कैमरा पर पूरी तरह से पूरा ध्यान दे रही है इसके लिए उसने लेनोवो से कुछ टिप्स भी लिए हैं जिससे की इमेज क्वालिटी में कुछ सुधार हो सके. 

मोटोरोला मोटो X फ़ोर्स की पहली झलक

डिजाईन के मामले में मोटोरोला ने कोई बदलाव नहीं किया है, यह मोटोरोला के बाकी कुछ फोंस से काफी मिलता जुलता डिजाईन है.

मोटोरोला मोटो X फ़ोर्स की पहली झलक

हम जल्दी ही इस स्मार्टफ़ोन के रिव्यु करके आपके सामने इसकी खूबियों और खामियों को विस्तार से रखेंगे... इसके रिव्यु होने तक आप डिजिट के साथ बने रहे.