मोटोरोला ने भारत में अपना कभी न टूटने वाली शटरप्रूफ डिस्प्ले से स्मार्टफ़ोन मोटो X फ़ोर्स लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन को भारत में दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. मोटो X फ़ोर्स 32GB वैरिएंट की कीमत Rs. 49,999 है जबकि इसके 64GB वैरिएंट की कीमत Rs. 53,999 है. स्मार्टफ़ोन को आप 8 फरवरी से अमेज़न के माध्यम से खरीद सकते हैं साथ ही यह स्मार्टफ़ोन ऑफलाइन मोड्स में माध्यम से भी मिलेगा. इस स्मार्टफ़ोन को आप ब्लैक, ग्रे और वाइट कलर वैरिएंट्स में उपलब्ध हो जाएगा. आइये एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर...
प्रोसेसर: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810
रैम: 3GB
स्टोरेज: 32/64GB
डिस्प्ले: 5.4-इंच, 1440p
कैमरा: 21MP, 5MP
बैटरी: 3760mAh
स्मार्टफोन में दी गई शटरप्रूफ डिस्प्ले 5.4-इंच की है साथ ही अगर इसके पूरे फ्रेम की बात करें तो स्मार्टफ़ोन का पूरा फ्रेम 5.9-इंच का है. यह एक QHD डिस्प्ले है.
इसके बेज़ेल्स के कारण यह कुछ स्टरडी बन जाता है.
स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.1.1 लोलीपॉप पर चलता है साथ ही इसमें और भी कई शानदार फीचर्स जैसे एक्टिव डिस्प्ले, मोटो वोइस आदि. हम इस स्मार्टफ़ोन में एंड्राइड मार्शमैलो की संभावना कर रहे थे.
अगर आपने इससे पहले मोटो X (जेन 2) या मोटो X स्टाइल को देखा है तो इस स्मार्टफ़ोन का डिजाईन आपको कुछ ज्यादा प्रभावित नहीं करेगा और न ही आप इसे देखकर कुछ अचंभित मुद्रा में आ जायेंगे. यह देखने में लगभग वैसा ही है.
स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 21MP का शानदार कैमरा दिया गया है. ऐसा ही कैमरा हमने मोटो X प्ले और स्टाइल में भी देखा था. और इस बार हम एक शानदार कैमरा की आस में थे. कंपनी अब अपने कैमरा पर पूरी तरह से पूरा ध्यान दे रही है इसके लिए उसने लेनोवो से कुछ टिप्स भी लिए हैं जिससे की इमेज क्वालिटी में कुछ सुधार हो सके.
डिजाईन के मामले में मोटोरोला ने कोई बदलाव नहीं किया है, यह मोटोरोला के बाकी कुछ फोंस से काफी मिलता जुलता डिजाईन है.
हम जल्दी ही इस स्मार्टफ़ोन के रिव्यु करके आपके सामने इसकी खूबियों और खामियों को विस्तार से रखेंगे... इसके रिव्यु होने तक आप डिजिट के साथ बने रहे.