मोटोरोला ने मंगलवार को अपने दो नए स्मार्टफ़ोन सको भारत में लॉन्च किया है. जैसा कि कयास लगाये जा रहे थे ये स्मार्टफोंस मोटो G4 और G4 प्लस हैं. बता दें कि मोटोरोला ने इन स्मार्टफोंस की उपलब्धता को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं की है. इसके अलावा बता दें कि ये स्मार्टफोंस आपको अमेज़न इंडिया के माध्यम से एक्सक्लुसिव तौर पर आपको मिलेंगे. अगर बात करें मोटो G4 प्लस की तो इस स्मार्टफ़ोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. बता दें कि इसके 2GB और 16GB वर्ज़न की कीमत Rs. 13,499 है और 3GB और 32GB वर्ज़न की कीमत Rs. 14,999 है.
आइये एक नज़र डाल लेते हैं स्पेक्स पर.
डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1080p
प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 617
रैम: 2/3GB
स्टोरेज: 16/32GB
रियर कैमरा: 16MP
फ्रंट कैमरा: 5MP
बैटरी: 3000mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0.1
इसमें आपको 5.5-इंच की FHD 1080x1920 पिक्सेल की डिस्प्ले मिल रही है जिसकी पिक्सेल डेंसिटी 401ppi है. साथ ही इसकी डिस्प्ले गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च हुआ है.
मोटो G4 प्लस स्मार्टफोन में आपको 16MP का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस और लेज़र ऑटोफोकस के साथ ड्यूल-LED कलर बैलेंसिंग फ़्लैश दिया गया है, इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है.
ये स्मार्टफोंस एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो पर चलता है साथ ही इसमें आपको ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर मिल रहा है.
मोटो G4 और G4 प्लस के बाकी स्पेक्स तो लगभग मिलते जुलते हैं लेकिन मोटो G4 में आपको 13MP का कैमरा मिल रहा है साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी नहीं मिल साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन आपको केवल 2GB/ 16GB वर्ज़न में ही मिल रहा है. साथ ही इसकी कीमत के बारे में भी कंपनी ने अभी कुछ नहीं बताया है.