मोटो G 3rd Gen की परफॉरमेंस और कैमरा पर एक नज़र

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Jul 30 2015
मोटो G 3rd Gen की परफॉरमेंस और कैमरा पर एक नज़र

मोटो G का 3rd Gen स्मार्टफ़ोन कल ही भारत में लॉन्च हुआ था. और हमने इसके हमारे पास आते ही इसका एक क्विक रिव्यु किया यह जानने के लिए कि यह स्मार्टफ़ोन आखिर है कैसा... इसका सम्पूर्ण रिव्यु होना अभी बाकी है. लेकिन आइये जब तक इसका रिव्यु नहीं हो जाता हम इसके कैमरा और परफॉरमेंस पर एक नज़र डाल लेते हैं. आगे की स्लाइड्स में आप इसके बारे में विस्तार से जान सकेंगे.

मोटो G 3rd Gen की परफॉरमेंस और कैमरा पर एक नज़र

इसके पहले की हम इसके कैमरा और परफॉरमेंस के बारे में विस्तार से जानें आइये एक नज़र इसके स्पेक्स पर डाल लेते हैं.

प्रोसेसर: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 410

सीपीयू: 1.4GHz क्वाड-कोर

रैम: 2GB

डिस्प्ले: 5-इंच 720p

स्टोरेज: 16GB

रियर कैमरा: 13 मेगापिक्सेल

फ्रंट कैमरा: 5 मेगापिक्सेल

बैटरी: 2470mAh

ड्यूल-सिम, 4G, माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और IPX7 सर्टिफाइड

मोटो G 3rd Gen की परफॉरमेंस और कैमरा पर एक नज़र

इस फ़ोन को इस तरह पकड़ने पर जिस तरह आप इस तस्वीर में देख सकते हैं, पता चलता है कि यह कुछ कर्व्ड है. जो इसे पिछले से काफी शानदार लुक प्रदान करता है.

मोटो G 3rd Gen की परफॉरमेंस और कैमरा पर एक नज़र

इसकी बैक पर अगर नज़र डालें तो हम देखते हैं कि इसे होल्ड करना बेहद ही आसान है. इसकी बनावट ही कुछ इस तरह की है. इसके पीछे दी गई स्ट्रिप को भी यहाँ देने से यह शानदार लग रहा है.

मोटो G 3rd Gen की परफॉरमेंस और कैमरा पर एक नज़र

अगर इसके दायीं ओर ध्यान दें तो हम देखते हैं कि इस स्मार्टफ़ोन में इसके पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन को यहीं स्थान दिया गया है. जैसा कि आप यहाँ देख सकते हैं इसके पॉवर बटन को अच्छी पकड़ के लिए इस तरह से बनाया गया है.

मोटो G 3rd Gen की परफॉरमेंस और कैमरा पर एक नज़र

फ़ोन में 5-इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है, और यह कुलमिलाकर एक बढ़िया लुक्स वाला स्मार्टफ़ोन है. इसे बिलकुल मोटो G 2nd Gen जैसे ही डायमेंशन में बनाया गया है लेकिन यह उससे कहीं ज्यादा कॉम्पैक्ट है.

मोटो G 3rd Gen की परफॉरमेंस और कैमरा पर एक नज़र

डिस्प्ले कुलमिलाकर बढ़िया लग रही है, और सभी एंगल्स से यह बढ़िया दिख रही है. विडियो और ब्राउज़िंग के लिए इसकी डिस्प्ले एकदम बढ़िया कही जा सकती है.

मोटो G 3rd Gen की परफॉरमेंस और कैमरा पर एक नज़र

स्मार्टफ़ोन में कैमरा को पिछले के मुकाबले अपग्रेड कर दिया गया है, और इस बार 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

मोटो G 3rd Gen की परफॉरमेंस और कैमरा पर एक नज़र

और अगर रियर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. 

मोटो G 3rd Gen की परफॉरमेंस और कैमरा पर एक नज़र

यह नया स्मार्टफ़ोन वाटरप्रूफ है, तो इसकी जांच करने के लिए हमने इसे पानी से भरे एक बाउल में दाल दिया इसकी सील आदि को देखने के लिए. 10 मिनट के बाद हमने इसे बाहर निकाल लिया और यह फिर भी काम कर रहा था. इसकी पूरी जांच हम इसके रिव्यु में गहनता से कर आपके सामने पेश करेंगे.

मोटो G 3rd Gen की परफॉरमेंस और कैमरा पर एक नज़र

इसके साथ ही हमने स्मार्टफ़ोन को कुछ सिंथेटिक बेंचमार्क्स पर भी जांचा, और इसकी तुलना श्याओमी Mi4i, और आसुस के ज़ेनफोन 2, और श्याओमी रेड्मी 2 से करी. आप यहाँ देख सकते हैं.

मोटो G 3rd Gen की परफॉरमेंस और कैमरा पर एक नज़र

हमने इसके 13 मेगापिक्सेल के कैमरा से कुछ तसवीरें ली हैं, आइये देखते हैं उन्हें...

यह तस्वीर मोटो G 3rd Gen से ली गई है.

नोट: इस तस्वीर को यहाँ दिखाने के लिए इसके साइज़ में परिवर्तन किया गया है. यह इसके द्वारा ली गई ओरिजिनल तस्वीर नहीं है, लेकिन यह इसके कैमरा में जानने के लिए आपकी मदद जरुर कर सकती है.

मोटो G 3rd Gen की परफॉरमेंस और कैमरा पर एक नज़र

हमने इसके 13 मेगापिक्सेल के कैमरा से कुछ तसवीरें ली हैं, आइये देखते हैं उन्हें...

यह तस्वीर मोटो G 3rd Gen से ली गई है.

नोट: इस तस्वीर को यहाँ दिखाने के लिए इसके साइज़ में परिवर्तन किया गया है. यह इसके द्वारा ली गई ओरिजिनल तस्वीर नहीं है, लेकिन यह इसके कैमरा में जानने के लिए आपकी मदद जरुर कर सकती है.

Buy Moto G (3rd Generation) on Flipkart at Rs. 12,999