2016 के “मोस्ट अवेटेड” स्मार्टफोंस, कर देंगे सबकी बोलती बंद

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Dec 29 2015
2016 के “मोस्ट अवेटेड” स्मार्टफोंस, कर देंगे सबकी बोलती बंद

2015 टेक्नोलॉजी से भरा ये साल अपने अंत पर है. कुछ ही दिनों में हम सभी नए साल 2016 का स्वागत कर रहे होंगे. अगर स्मार्टफोंस के लिहाज़ से इस जाने वाले साल 2015 पर गौर करें तो इस साल कई शानदार स्मार्टफोंस लॉन्च हुए हैं. एप्पल से लेकर सैमसंग तक के सभी स्मार्टफोंस ने विश्व बाज़ार में काफी धूम और धमाल मचाया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आने वाले साल ने इन सभी स्मार्टफोंस में कही ज्यादा हाईटेक और शानदार फीचर वाले स्मार्टफोंस लॉन्च होने वाले हैं. इन सभी स्मार्टफोंस का हमारे साथ साथ आपको भी बेसब्री से इंतज़ार होगा तो आइये जानते हैं इन जबरदस्त स्मार्टफोंस के बारे में जो आने वाले साल में धूम मचाने वाले हैं और जिनकी चर्चा इस साल से ही होनी शुरू हो गई है. आगे की स्लाइड्स में आप इन स्मार्टफोंस के बारे में जान पाएंगे.

2016 के “मोस्ट अवेटेड” स्मार्टफोंस, कर देंगे सबकी बोलती बंद

iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 7c

इस साल 2015 में एप्पल ने अपने नए आईफोंस के द्वारा काफी सुर्खियाँ बटोरी हैं. सबसे ख़ास इन स्मार्टफोंस का 3D टच रहा है जिसने लोगों को एक नया एक्सपीरियंस दिया है. इसके साथ ही अब नए साल में एप्पल अपने कुछ नए और शानदार आईफोंस को बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रहा है. और कहा जा रहा है कि एप्पल iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone 7c  इन तीनों स्मार्टफोंस को साल 2016 में लॉन्च कर सकता है. इन स्मार्टफोंस में भी एप्पल कुछ नया और ख़ास करने का विचार कर रहा है. और जल्द ही ये स्मार्टफोंस भी आपके हाथों में होंगे.

2016 के “मोस्ट अवेटेड” स्मार्टफोंस, कर देंगे सबकी बोलती बंद

Samsung Galaxy S7 family

जैसे कि सैमसंग ने इस साल अपने दो ख़ास स्मार्टफोंस के बल पर दुनिया भर में प्रसंशा पाई है. वैसे ही अब वह साल 2016 में अपना ख़ास स्मार्टफ़ोन S7 लॉन्च करने की तैयारी में है. इन स्मार्टफ़ोन में खबरों के अनुसार 3D टच होने की संभावना है, लेकिन एप्पल में देखने के बाद अब लोगों को सैमसंग से कुछ नया करने की आशा हो सकती है. इस स्मार्टफ़ोन को 2016 मार्च के आसपास लॉन्च किया जा सकता है.

2016 के “मोस्ट अवेटेड” स्मार्टफोंस, कर देंगे सबकी बोलती बंद

Xperia Z6

सोनी अपने स्मार्टफ़ोन के कैमरा के बढ़िया परफॉरमेंस और क्लैरिटी के साथ साथ अपनी डिस्प्ले के लिए भी जाना जाता रहा है. खसकर सबकी नज़र सोनी के वाटर प्रूफ फोंस पर भी होती है. जैसा कि सोनी ने अभी कुछ समय पहले ही अपना Xperia Z5 लॉन्च किया था. जो शानदार फीचर्स के साथ आया था वैसे ही 2016 में अब कंपनी अपना नया स्मार्टफ़ोन Xperia Z6 लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने इस डिवाइस पर काम करना भी शुरू कर दिया है.

2016 के “मोस्ट अवेटेड” स्मार्टफोंस, कर देंगे सबकी बोलती बंद

LG G5

मोबाइल निर्माता कंपनी एलजी जल्द ही बाज़ार में अपना स्मार्टफ़ोन G5 लॉन्च कर सकती है. अभी तक इस स्मार्टफ़ोन से जुडी कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं. अब खबर मिली है कि यह स्मार्टफ़ोन डुअल रीयर कैमरे से लैस होगा. आपको बता दें कि, इस बार एक रेडईट यूजर द्वारा इस फोन की जानकारी लीक की गई है. इस जानकारी में एलजी G5 के हार्डवेयर के बारे में बताया गया है. रेडईट पर जो फोटो पोस्ट किया गया है उसमें फोन में दोहरा रीयर कैमरा दिखाया गया है. फोन में एक कैमरा 16-मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा कैमरा 8-मेगापिक्सल का दिया गया है. इस लीक में कहा गया है कि एलजी जी5 में 5.3-इंच का डिसप्ले देखने को मिलेगा.

2016 के “मोस्ट अवेटेड” स्मार्टफोंस, कर देंगे सबकी बोलती बंद

HTC One M10

अपने ख़ास स्मार्टफोंस को बाज़ार में उतारने के बाद अब कंपनी एक एक नया स्मार्टफ़ोन 2016 में लॉन्च करने पर विचार कर रही है. ये स्मार्टफ़ोन 27MP के  शानदार कैमरा के साथ बाज़ार में उतारा जाएगा. साथ ही इसमें ख़ास स्पेक्स होने की भी उम्मीद है.

2016 के “मोस्ट अवेटेड” स्मार्टफोंस, कर देंगे सबकी बोलती बंद

OnePlus 3

कंपनी अपने दो स्मार्टफोंस को बाज़ार में उतार चुकी है और उनके शानदार रेस्पोंस को देखते हुए अब कंपनी अपना अगला स्मार्टफ़ोन वनप्लस 3 भी बाज़ार में उतारने की सोच रही है. इस स्मार्टफ़ोन में भी दमदार हार्डवेयर आपको मिल सकता है.

2016 के “मोस्ट अवेटेड” स्मार्टफोंस, कर देंगे सबकी बोलती बंद

हुवावे P9

मोबाइल निर्माता कंपनी हुवावे जल्द ही बाज़ार में अपना नया स्मार्टफ़ोन पेश करेगी. फ़िलहाल कंपनी अपने इस स्मार्टफ़ोन पर काम कर रही है. अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने बाज़ार में मेट8 और P8 जैसे स्मार्टफोंस को पेश किया था. आपको बता दें कि की हुवावे के ये स्मार्टफ़ोन बहुत ही बढ़िया कैमरे से लैस होगा. हुवावे P9 में कैमरा सेटअप पर काफी ध्यान दिया जा रहा है. शाओमीटूडे रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार यह फोन डुअल कैमरा सेटअप सहित डुअल LED फ्लैश और लेजर ऑटोफोकस के साथ उपलब्ध होगा.

2016 के “मोस्ट अवेटेड” स्मार्टफोंस, कर देंगे सबकी बोलती बंद

Nexus (Next Device)

पिछले दोनों ही नेक्सस स्मार्टफोंस को काफी बढ़िया रेस्पोंस मिलने के बाद अब गूगल अपना अगला नेक्सस डिवाइस 2016 में लॉन्च करेगी. इस अगली सीरीज में बेहतरीन हार्डवेयर और कैमरे की उम्मीद जताई जा रही है.

2016 के “मोस्ट अवेटेड” स्मार्टफोंस, कर देंगे सबकी बोलती बंद

Xiaomi Mi5

अगर इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो स्मार्टफ़ोन में क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर होगा, इसके साथ साथ इस स्मार्टफोन में 5.2-इंच की QHD डिस्प्ले 1440x2560 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ हो सकती है, गोरिला ग्लास 4 से भी प्रोटेक्टेड है. इसके अलावा इस स्मार्टफ़ोन में आपको 4GB रैम भी आपको मिल सकती है. इस स्मार्टफ़ोन में आपको 16GB और 64GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल रही है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल का रियर और 6 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी हो सकता है. इसके साथ साथ आपको 3030mAh क्षमता वाली बैटरी भी मिलने की संभावना है. इसके साथ साथ बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफ़ोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है. बता दें कि आ रही खबरों के अनुसार यह स्मार्टफ़ोन एंड्राइड लोलीपॉप 5.1.1 के साथ श्याओमी के अपने कस्टम MiUI ओएस पर चलेगा.

2016 के “मोस्ट अवेटेड” स्मार्टफोंस, कर देंगे सबकी बोलती बंद

Samsung Galaxy Note 6

नोट 5 की अपार सफलता के बाद अपना समौंग अपना नया नोट 6 स्मार्टफ़ोन 2016 में बाज़ार में उतारेगी. कंपनी को इस स्मार्टफ़ोन से काफी उम्मीद भी है.

2016 के “मोस्ट अवेटेड” स्मार्टफोंस, कर देंगे सबकी बोलती बंद

Nokia C1

नोकिया के चाहने वालों के लिए ये स्मार्टफ़ोन एक खास तोहफ़े की तरह होने वाला है. इस स्मार्टफ़ोन के बारे में आ रही खबरें ही लोगों को बहुत अधिक प्रभावित कर रही है. तो इसके लॉन्च के समय क्या माहौल होगा इसका तो अंदाज़ अभी से ही लगाया जा सकता है. 2016 में नोकिया इस स्मार्टफ़ोन के साथ बाज़ार में फिर से एक बार वापसी की तैयारी कर रही है. और इस स्मार्टफ़ोन से नोकिया के बाज़ार में और उपलब्धि में भी काफी बदलाव आने वाला है. सभी को इस स्मार्टफ़ोन का बेसब्री से इंतज़ार है... क्या आपको भी इन स्मार्टफोंस का इंतज़ार है?