तस्वीरों में जानिये माइक्रोमैक्स कैनवास 5 में क्या है ख़ास...

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Nov 05 2015
तस्वीरों में जानिये माइक्रोमैक्स कैनवास 5 में क्या है ख़ास...

कल ही माइक्रोमैक्स ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन कैनवास 5 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत Rs. 11,999 है. इसके अलावा फ़ोन में 3GB की रैम और 13 मेगापिक्सेल का सैमसंग 3M2 इमेज सेंसर है जो आपको फेज डिटेक्शन के साथ मिल रहा है. साथ ही इसमें ऑटोफोकस भी है. हमें इस स्मार्टफ़ोन को इस्तेमाल करने और देखने का एक मौका मिला और हमने सोचा कि क्यों न हम आप तक भी इस स्मार्टफोन के शानदार फीचर के साथ इसकी खूबियों को भी पहुंचाएं, आगे की स्लाइड्स में आप इस स्मार्टफ़ोन में ख़ास सबकुछ जान पाएंगे...

तस्वीरों में जानिये माइक्रोमैक्स कैनवास 5 में क्या है ख़ास...

आइये एक नज़र डालते हैं माइक्रोमैक्स कैनवास 5 के शानदार स्पेसिफिकेशन्स पर:

प्रोसेसर: मीडियाटेक 6753

डिस्प्ले: 5.2-इंच, 1080p

रैम: 3GB

स्टोरेज: 16GB

कैमरा: 13MP, 5MP

बैटरी: 2900mAh

तस्वीरों में जानिये माइक्रोमैक्स कैनवास 5 में क्या है ख़ास...

फ़ोन में 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही आपको इसके साथ एक सिंगल LED फ़्लैश भी मिल रही है.

तस्वीरों में जानिये माइक्रोमैक्स कैनवास 5 में क्या है ख़ास...

माइक्रोमैक्स ने अपने कैनवास 5 में यानी इस स्मार्टफ़ोन में ऑन-स्क्रीन नेविगेशन कीस दी हैं, और साथ ही बता दें कि इसकी डिस्प्ले भी काफी रिफ्लेक्टिव है. और साथ ही यह गोरिला ग्लास 3 से भी सुरक्षित है.

तस्वीरों में जानिये माइक्रोमैक्स कैनवास 5 में क्या है ख़ास...

स्मार्टफ़ोन के एज पर एक मेटल का फ्रेम (बैंड) दिया गया है. यह यू यूफोरिया से काफी मेल खाता दिख रहा है. फ़ोन के राईट साइड में दोनों पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं.

तस्वीरों में जानिये माइक्रोमैक्स कैनवास 5 में क्या है ख़ास...

फ़ोन में एक रिमूवेबल बैक दी गई है. और यह फौक्स लेदर की बनी है जो इसे एक बढ़िया ग्रिप प्रदान करती है.

तस्वीरों में जानिये माइक्रोमैक्स कैनवास 5 में क्या है ख़ास...

फ़ोन में इसके साथ ही एक 13MP का रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है. जिसमें सैमसंग 3M2 इमेज सेंसर है और फेज डिटेक्शन के साथ इसमें आपको ऑटोफोकस भी मिल रहा है.