मिज़ू प्रो 5 एक नज़दीकी झलक

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Sep 28 2015
मिज़ू प्रो 5 एक नज़दीकी झलक

मिज़ू की ओर से लॉन्च हुआ नया स्मार्टफ़ोन देखने में काफी बढ़िया नहीं कहा जा सकता है. लेकिन अगर इसके स्पेक्स पर ध्यान दें और बाकी चीजों को देखें तो यह स्मार्टफ़ोन बाज़ार में मौजूद कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस में से एक कहा जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन को अगले साल तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन इसे चीन में मिज़ू प्रो 5 के नाम से लॉन्च कर दिया गया है. आइये एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन पर.

मिज़ू प्रो 5 एक नज़दीकी झलक

इस स्मार्टफ़ोन के साथ ही कंपनी ने एक प्रो नाम की नई सीरीज को लॉन्च करने की शुरूआत कर दी है. इन स्मार्टफोंस में बढ़िया हार्डवेयर होने की संभावना है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में बाज़ार में मौजूद कुछ बढ़िया स्मार्टफोंस से टक्कर लेने वाले स्पेक्स दिए गए हैं. देखते हैं आखिर क्या क्या है इस स्मार्टफ़ोन में.

प्रोसेसर: Exynos 7420
रैम: 3/4GB
डिस्प्ले: 5.7-इंच 1080p
स्टोरेज: 32/64GB
कैमरा: 21MP, 5MP
बैटरी: 3050 mAh
ओएस: Android 5.1

मिज़ू प्रो 5 एक नज़दीकी झलक

स्मार्टफ़ोन में मेटल यूनीबॉडी डिजाईन दिया गया है. और इसके बैक पर अगर ध्यान दें तो यह ब्रश्ड मेटल फील देता है. इसके होने से यह थोड़ा स्लिपरी हो जाता है.

मिज़ू प्रो 5 एक नज़दीकी झलक

स्मार्टफोन में दाहिनी ओर पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं. जैसा कि आप यहाँ फोटो में देख सकते हैं.

मिज़ू प्रो 5 एक नज़दीकी झलक

इसके साथ ही फ़ोन की बाईं ओर सिम कार्ड ट्रे दी गई है, जिसमें आपको ड्यूल सिम स्लॉट मिल रहे हैं. बता दें कि जैसा कि आजकल आने वाले सभी फोंस में देखा जा रहा है इसमें से एक स्लॉट को आप माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

मिज़ू प्रो 5 एक नज़दीकी झलक

इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन में निचली ओर यानी नीचे की तरफ वॉल्यूम ग्रिल्स और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है. इसके साथ ही मिज़ू ने इस स्मार्टफ़ोन में M-चार्ज 2.0 दिया है जो कंपनी के अनुसार फ़ोन को 0 से 60 फीसदी चार्ज महज़ 30 मिनट में ही कर देता है.

मिज़ू प्रो 5 एक नज़दीकी झलक

स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजोल्यूशन 1080p है. इसके साथ ही फ़ोन में आपको बढ़िया व्युविंग एंगल्स के साथ शानदार कंट्रास्ट रेश्यो मिल रहा है.

मिज़ू प्रो 5 एक नज़दीकी झलक

डिस्प्ले के निचली ओर, यहाँ आप जैसा कि देख रहे हैं एक होम और एक बैक बटन मौजूद है. इसके साथ ही अगर आप इसपर डबल क्लिक करते हैं तो यह फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करता है. इसे हमने जांचा है और यह बढ़िया और तेज़ गति से काम कर रहा है.

मिज़ू प्रो 5 एक नज़दीकी झलक

फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफ़ोन की बैक में कंपनी ने एक 21 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया है. जिसमें मिज़ू ने सोनी के IMX230 सेंसर का इस्तेमाल किया है. इसमें लेज़र ऑटोफोकस के साथ फेज डिटेक्शन फीचर भी मौजूद है.

मिज़ू प्रो 5 एक नज़दीकी झलक

इस स्मार्टफ़ोन को दो रंगों में पेश किया गया है. डारकर स्टील ग्रे जो कि आपको आपकी बाईं ओर दिखाई दे रहा है और लाइटर एल्युमीनियम फिनिश जो आपको आपको दायीं ओर दिखाई दे रहा है.

मिज़ू प्रो 5 एक नज़दीकी झलक

बता दें कि फ़ोन फ्लाईमी 4.5 पर काम करता है जो कि एंड्राइड 5.1 पर आधारित है. इसके साथ ही कंपनी का कहना है कि इसे फ्लाईमी 5.0 से अपग्रेड भी किया जा सकता है. और ऐसा अगले महीने तक किया जा सकता है.

मिज़ू प्रो 5 एक नज़दीकी झलक

अपने Exynos 7420 प्रोसेसर के साथ फ़ोन बढ़िया परफॉर्म कर रहा है. हमने फोन को एनटूटू सिंथेटिक बेंचमार्क पर जांचा है और इसने इसमें 75429 स्कोर हासिल किया है.