मिज़ू M3 नोट को इन तस्वीरों से जानें करीब से...

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Apr 08 2016
मिज़ू M3 नोट को इन तस्वीरों से जानें करीब से...

मिज़ू ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफ़ोन मिज़ू M3 नोट लॉन्च किया है, और इस स्मार्टफ़ोन में एक शानदार बजट स्मार्टफ़ोन बनने की सभी संभावनाएं मौजूद हैं. इस साल ये स्मार्टफ़ोन एक शानदार बजट स्मार्टफ़ोन बनकर उभर सकता है. इसमें आपको शानदार बैटरी भी मिल रही है. आइये एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन के कुछ शानदार फीचर्स पर...

मिज़ू M3 नोट को इन तस्वीरों से जानें करीब से...

स्मार्टफ़ोन में मौजूद कुछ शानदार फीचर्स और स्पेक्स

प्रोसेसर: मीडियाटेक हेलिओ P10 ओक्टा-कोर MT6755

GPU: माली-T860 MP2

रैम: 2GB/3GB

स्टोरेज: 16GB/32GB

डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1080x1920 पिक्सेल

कैमरा: 13MP,5MP

बैटरी: 4100mAh

ओएस: एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप

मिज़ू M3 नोट को इन तस्वीरों से जानें करीब से...

स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की LTPS पैनल की डिस्प्ले दी गई है जिसका पिक्सेल रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सेल है. इसके साथ ही बता दें कि यह काफी बढ़िया डिस्प्ले कही जा सकती है.

मिज़ू M3 नोट को इन तस्वीरों से जानें करीब से...

स्मार्टफ़ोन में हेलिओ P10 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. जो बढ़िया परफॉरमेंस देने वाला प्रोसेसर कहा जा सकता है.

मिज़ू M3 नोट को इन तस्वीरों से जानें करीब से...

इसे देखने में यह एक शानदार स्मार्टफ़ोन लगता है क्योंकि इसका डिजाईन काफी बढ़िया है. स्मार्टफ़ोन को मेटल यूनीबॉडी से बनाया गया है. साथ ही यह काफी बड़ा भी नहीं कहा जा सकता है.

मिज़ू M3 नोट को इन तस्वीरों से जानें करीब से...

स्मार्टफ़ोन ने जैसा कि आप यहाँ देख सकते हैं कि एक ही बटन बैक और होम के लिए दिया गया है. इसके साथ ही यह एक फिंगरप्रिंट सेंसर का भी काम करता है.

मिज़ू M3 नोट को इन तस्वीरों से जानें करीब से...

यहां इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है.

मिज़ू M3 नोट को इन तस्वीरों से जानें करीब से...

फ़ोन के निचली ओर USB पोर्ट और स्पीकर ग्रिल्स दिए गए हैं. आप यहाँ इस तस्वीर में उन्हें देख सकते हैं.

मिज़ू M3 नोट को इन तस्वीरों से जानें करीब से...

फ़ोन के बैक पैनल में लगाया मेटल किसी भी तरह से स्लिपरी नहीं कहा जा सकता है. इसमें आपको 4100mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.

मिज़ू M3 नोट को इन तस्वीरों से जानें करीब से...

फ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा मौजूद है. जिसे ड्यूल-टोन LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. इसके कैमरा सैंपल आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.

मिज़ू M3 नोट को इन तस्वीरों से जानें करीब से...

यहाँ आप इसके कैमरा से ली गई ये तस्वीर देख सकते हैं.

मिज़ू M3 नोट को इन तस्वीरों से जानें करीब से...

इसके साथ ही ये तस्वीर भी इसके कैमरा से ही ली गई है.

मिज़ू M3 नोट को इन तस्वीरों से जानें करीब से...

फ़ोन की कीमत की अगर बात करें तो इसकी कीमत Rs. 9,999 और Rs. 11,999 क्रमश: है. और भारत में यह कीमत एक प्रतिस्पर्धात्मक बजट स्मार्टफ़ोन कीमत कही जा सकती है. अब देखना यह है कि भारत में यह स्मार्टफ़ोन कब लॉन्च होता है और कितने स्मार्टफोंस को कड़ी टक्कर देता है.