भारतीय बाज़ार में 10 हज़ार रूपये के सेगमेंट में बहुत ही शानदार स्मार्टफोंस मौजूद हैं. वैसे तो बाज़ार में 10 हज़ार रूपये की सेगमेंट में बहुत काफी अच्छे स्मार्टफ़ोन मौजूद है, लेकिन हमारे हिसाब से इस सेगमेंट के तीन टॉप स्मार्टफोंस हैं- मिज़ू M2 नोट, कूलपैड नोट 3 और यू यूरेका प्लस, लेकिन यहाँ सोचने वाली बात है कि इन तीनों में से बेस्ट स्मार्टफ़ोन कौन-सा है. यही जानने के लिए हमने इन स्मार्टफ़ोन की एक-दूसरे से तुलना की है.
तुलना को शुरू करने से पहले एक बार इनके स्पेसिफिकेशन पर एक नज़र डाल लेते हैं.
मिज़ू M2 नोट
डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1080p
प्रोसेसर: मीडियाटेक MT6753
रैम: 2GB
स्टोरेज: 16GB
कैमरा: 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल
बैटरी: 3100mAh
कीमत: Rs. 9,999
सबसे खास फीचर: अच्छी डिस्प्ले
कूलपैड नोट 3
डिस्प्ले: 5.5-इंच, 720p
प्रोसेसर: मीडियाटेक MT6753
रैम: 3GB
स्टोरेज: 16GB
कैमरा: 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल
बैटरी: 3000mAh
कीमत: Rs. 8,999
सबसे खास फीचर: फिंगरप्रिंट सेंसर
यू यूरेका प्लस
डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1080p
प्रोसेसर: कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 615
रैम: 2GB
स्टोरेज: 16GB
कैमरा: 13 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल
बैटरी: 2500mAh
कीमत: Rs. 8,999
सबसे खास फीचर: अच्छी परफॉरमेंस
डिस्प्ले
तीनों ही स्मार्टफोंस में 5.5-इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है. तीनों में से सिर्फ कूलपैड नोट 3 में ही 720p की डिस्प्ले दी गई है, बाकी दोनों फोंस में 1920 x 1080p रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी गई है. हालाँकि हमने अपने टेस्ट में पाया है कि मिज़ू M2 नोट में मौजूदIGZO पैनल की वजह से यह इस सेगमेंट का बेस्ट डिस्प्ले वाला स्मार्टफ़ोन है. इसमें बहुत ही अच्छे व्यइंग एंगल्स और बहुत ही अच्छा कलर रिप्रोडक्शन मिलता है. हालाँकि यह बस एक कमी है और वो है इसकी डिस्प्ले का स्मूथ न होना, बाकी दोनों स्मार्टफोंस का टच स्मूथ है.
विजेता: मिज़ू M2 नोट
बनावट और डिज़ाइन
इस सेगमेंट में मिलने वाले सभी स्मार्टफ़ोन को प्लास्टिक से बनाया गया है, हालाँकि इस सेगमेंट में मौजूद इनफोकस M535 मैटल बिल्ड के साथ आता है. हालाँकि हम जिन तीन स्मार्टफोंस की तुलना कर रहे हैं, उनमें से मिज़ू M2 नोट का डिज़ाइन सबसे अच्छा है. इसमें राउंडेड एड्जेस हैं, जिससे इस स्मार्टफ़ोन को पकड़ने में आसानी होती है. हालाँकि बनावट के हिसाब से कूलपैड नोट 3 तीनों में से बढ़िया है. इसमें मैटल बैंड को फ़ोन के चारों ओर दिया गया है.
डिज़ाइन विजेता: मिज़ू M2 नोट
बनावट विजेता: कूलपैड नोट 3
यूआई
कूलपैड नोट 3 और मिज़ू M2 नोट दोनों में एंड्राइड लोलीपॉप के उपर कस्टम यूआई मौजूद है. हालाँकि हमारे हिसाब से तो यू यूरेका प्लस का यूआई सबसे अच्छा है.
विजेता: यू यूरेका प्लस
परफॉरमेंस
हमने इन तीनों स्मार्टफोंस का रिव्यु किया है और इन तीनों में यू यूरेका प्लस की परफॉरमेंस सबसे अच्छी है. इस स्मार्टफ़ोन पर गेमिंग का भी बड़ा मज़ा आता है.
विजेता: यू यूरेका प्लस
कैमरा
इन तीनों स्मार्टफोंस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, हालाँकि इनमें से मिज़ू M2 नोट का कैमरा सबसे बढ़िया तस्वीरें लेता है. ये स्मार्टफ़ोन कम रोशनी में भी अच्छी तस्वीरें लेता है.
विजेता: मिज़ू M2 नोट
बैटरी लाइफ
यू यूरेका प्लस स्मार्टफ़ोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है, जो की 6.6 घंटों तक काम करती है. जबकि मिज़ू M2 नोट की बैटरी 8 घंटों तक चलती है. हालाँकि कूलपैड नोट 3 की बैटरी सबसे ज्यादा अच्छी है. ये 10 घंटों तक काम करती है.
विजेता: कूलपैड नोट 3
निष्कर्ष
यू यूरेका प्लस और कूलपैड नोट 3 में बहुत से अच्छे फीचर्स मौजूद हैं, लेकिन सभी क्षेत्रों में देखें तो मिज़ू M2 नोट की परफॉरमेंस बहुत ही शानदार है. इस स्मार्टफ़ोन में अच्छी डिस्प्ले, बढ़िया परफॉरमेंस और शानदार कैमरा मिलता है. कूलपैड नोट 3 इस तुलना में दूसरे स्थान पर आता है. इसमें अच्छी बनावट और बढ़िया बैटरी लाइफ मिलती है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसरो भी मौजूद है. यू यूरेका प्लस तीसरे स्थान पर आता है. इसमें अच्छी परफॉरमेंस और बेस्ट इंटरफ़ेस मिलता है.
ओवरआल विजेता: मिज़ू M2 नोट