आइये जाते है कैमरा की उस दुनिया में जहाँ थे अब तक के सबसे आईकोनिक कैमरे

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Aug 22 2016
आइये जाते है कैमरा की उस दुनिया में जहाँ थे अब तक के सबसे आईकोनिक कैमरे

तकनीकी दुनिया में कैमरा ये सबसे बढ़िया और आकर्षक उपकरण है जिससे आप कभी भी कहीं भी अपने बेस्ट यादगरों पलों को अपने कैमरा में कैद कर सकते है. पुराने जमाने से अब तक कैमरा निर्माताओं ने कई सारे बेहतरीन कैमरे बनाए है. जिसमें से काफी कैमरे अपने आप में बहूत खास है. 

हाल ही में पूरे दुनिया भर में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे मनाया गया. इसके तहत आज हम आपको कैमरा की उस दुनिया में लेके जानेवाले है, जहाँ कैमरा का ऐसा रुप दिखाई देगा जो बहूत ही अद्भूत और आकर्षक है.  

आइये जाते है कैमरा की उस दुनिया में जहाँ थे अब तक के सबसे आईकोनिक कैमरे

Kodak Box Brownie
Box Brownie ये सबसे पहला कैमरा था, जिसके मिलियन्स यूनिट्स सेल हुए थे. तब उस कैमरा की कीमत $1 थी. Box Brownie एक ऐसा कैमरा था, जो पहली बार ज्यादा से ज्यादा लोगों तो पहूँचा था, और जिसे सारे लोग बड़ी ही आसानी से इस्तेमाल कर सकते थे. इसमें 117 रोल फिल्म थी. इसलिए ये अब तक सबसे बढ़िया बिल्ट कैमरा था, ऐसा कहा जा सकता है.

आइये जाते है कैमरा की उस दुनिया में जहाँ थे अब तक के सबसे आईकोनिक कैमरे

Leica I, Model A
यह लिका का सबसे छोटा फॉर्मेट कैमरा था, जो 35mm फॉर्मेट के साथ आता था. इसका न केवल लेआउट और डिझाईन अच्छा था, बल्कि इसका इमेंजिग पॉवर भी काफी बढ़िया था. यह कैमरा 90 साल पहले लाँच किया गिया था, और यह 35mm कैमरा की कॅटेगरी का सबसे बढ़िया कैमरा था.

आइये जाते है कैमरा की उस दुनिया में जहाँ थे अब तक के सबसे आईकोनिक कैमरे

Hasselblad 1600F
जब जब फोटोग्राफी के बारे में बात हो, तब तब हमें याद आएगा, Hasselblad कैमरा. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है की, ये एक ऐसी कंपनी थी, जिसने उस जमाने से भी बहूत आगे जाकर कैमरा की दुनिया कुछ अलग और क्रांतिकारी बदल लाने के बारे में सोचा. और उसने H4D-200MS और मिडियम फॉर्मेटसह मिररलेस X1D कैमरा लाया.

आइये जाते है कैमरा की उस दुनिया में जहाँ थे अब तक के सबसे आईकोनिक कैमरे

निकॉन F
निकॉन F कैमरा ये अभी के अॅडव्हान्स्ड फुल फ्रेम डिजिटल कैमरा की दुनिया में जाना माना कैमरा है. यह हाय क्वालिटी का सिंगल लेन्स रिफ्लेक्स कैमरा है.

आइये जाते है कैमरा की उस दुनिया में जहाँ थे अब तक के सबसे आईकोनिक कैमरे

Pentax 67
पेंटॅक्स 67 ये कैमरा जगत का सबसे बढ़िया और अविनाशी कैमरा था. 70’s के जमाने प्रसिद्ध लँडस्केप फोटोग्राफर्स इस कैमरा की माध्यम से 6x7cm फोटोग्राफ्स निकालते थे. इस कैमरा से निकाली गई हुई तस्वीरें बहूत ही बढ़िया और आकर्षक लगती थी.

आइये जाते है कैमरा की उस दुनिया में जहाँ थे अब तक के सबसे आईकोनिक कैमरे

Minolta Maxxum 7000
Minolta ने 1985 में दुनिया सबसे पहला SLR कैमरा बनाया जो पूरी तरह से ऑटोफोकस था. Maxxum 7000 कैमरा 35mm SLR कैमरा के साथ आता है.इसमें इस्तेमाल किए हुए AF लेन्सेस बहूत ही बढ़िया और जलद रुप से फोटो निकालने में मदद करते है. 

आइये जाते है कैमरा की उस दुनिया में जहाँ थे अब तक के सबसे आईकोनिक कैमरे

Canon EOS 300D
कॅनन EOS 300D यह दुनिया पहला DSLR कैमरा है, जिसने कैमरा की दुनिया का पूरा रुप ही बदल दिया. इसकी कीमत Rs.40,000 है और यह 18-55mm किट लेन्स के साथ आता है.