कुछ आगामी और हाल में लॉन्च हुए कमाल के स्मार्टफोंस

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Jul 04 2015
कुछ आगामी और हाल में लॉन्च हुए कमाल के स्मार्टफोंस

यहाँ हम आपके लिए यहाँ इस फ़ेहरिस्त में लायें हैं कुछ आगामी और लॉन्च हो चुके स्मार्टफोंस, जिनके फीचर्स के साथ साथ डिस्प्ले और कैमरा भी कमाल का है. आइये आगे की स्लाइड्स में इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

कुछ आगामी और हाल में लॉन्च हुए कमाल के स्मार्टफोंस

श्याओमी मी नोट प्रो 


श्याओमी के Mi 4i की बड़ी सफलता के बाद कंपनी अपना एक नया स्मार्टफ़ोन लॉन्च करने की योजना बना रही है. और बताया जा रहा है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन में 5.7-इंच QHD डिस्प्ले दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 810 स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ 4GB की रैम भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन आपको 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेगा. साथ ही फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर और 4 मेगापिक्सेल का अल्ट्रापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है. 

कुछ आगामी और हाल में लॉन्च हुए कमाल के स्मार्टफोंस

श्याओमी Mi 5

कुछ अफवाहों के माध्यम से यह सामने आ रहा है कि श्याओमी एक ऐसे नए फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन को बनाने का काम कर रही है, जिसके स्पेक्स काफी प्रभावी और जबरदस्त होंगे. एंड्राइड हेडलाइन्स ने यह रिपोर्ट की है कि श्याओमी का नया स्मार्टफ़ोन Mi5 जिसका कोडनेम ‘लिब्रा’ है, को नवम्बर में लॉन्च किया जा सकता है. ज्यादा जानिएँ यहाँ से 

कुछ आगामी और हाल में लॉन्च हुए कमाल के स्मार्टफोंस

ZTE नूबिया Z9 मिनी 

चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी ZTE ने भारत में नूबिया सीरीज़ की घोषणा कर दी है. इस कम्पनी का यह नया स्मार्टफ़ोन नूबिया Z9 मिनी आपको आपको खास तौर पर काले रंग में मिलेगा, और इसके साथ ही यह आपको आज से अमेज़न से मिलना आरम्भ हो जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 16,999 है. यहाँ पढ़ें पूरी खबर

Buy Nubia Z9 Mini from Amazon at Rs. 16,999

कुछ आगामी और हाल में लॉन्च हुए कमाल के स्मार्टफोंस

वनप्लस 2

वनप्लस ने आखिरकार इस बात की पुष्टि कर ही दी है कि वह वनप्लस 2 को 27 जुलाई को लॉन्च करेगा. कुछ समय पहले उड़ रही अफवाहें कह रही थी कि यह स्मार्टफ़ोन 1 जून को लॉन्च हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ पर कंपनी ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि उसे आज से लगभग ठीक एक महीने बाद 27 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. यहाँ पढ़ें पूरी खबर

कुछ आगामी और हाल में लॉन्च हुए कमाल के स्मार्टफोंस

हुवावे P8मैक्स

हुवावे का P8मैक्स P8 का बड़ा वर्ज़न कहा जा सकता है. 6.8-इंच डिस्प्ले के इस नए और आकर्षक स्मार्टफ़ोन की खासियत इसका क्वाड-कोर 2.2GHz कोर्टेक्स-A53 और क्वाड-कोर 1.5GHz कोर्टेक्स-A53 का प्रोसेसर और 3GB रैम है.  P8 मैक्स में 4160x3120 पिक्सेल, ऑटोफोकस, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन, ड्यूल-एलईडी (ड्यूल-टोन) फ़्लैश के साथ 13 मेगापिक्सेल रियर और 5 मेगापिक्सेल सेकेंडरी कैमरा है. यहाँ पढ़ें पूरी खबर

कुछ आगामी और हाल में लॉन्च हुए कमाल के स्मार्टफोंस

जिओनी मैराथन M5

जिओनी के मैराथन M5 में 5.5- इंच HD क्वालिटी (1280x720 पिक्सेल का रेजोल्यूशन) की डिस्प्ले है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में आपको 1.3 Ghz का क्वाड-कोर प्रोसेसर मिल रहा है. इसके अलावा, इस डिवाइस में 2GB रैम और 16 GB की इंटरनल मेमोरी है, और अगर आप इसकी मेमोरी में इजाफा करना चाहते हैनं तो आप इसमें माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से इसमें लगभग 128GB तक का इजाफ़ा कर सकते हैं. ज्यादा जानें यहाँ

कुछ आगामी और हाल में लॉन्च हुए कमाल के स्मार्टफोंस

मिज़ू MX5

अगर इस स्मार्टफ़ोन के फीचर्स के बारे में चर्चा करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले के साथ कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया जा रहा है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक MT6795T ओक्टा-कोर 8 कोर्टेक्स A53 2.2GHz प्रोसेसर दिया गया है. इसके अलावा इसमें पॉवरVR G6200 GPU और 3GB रैम भी दी गई है. अगर बात करें इस स्मार्टफ़ोन के कुछ अन्य पहलुओं की तो इस स्मार्टफ़ोन का वजन महज़ 149 ग्राम है इसके साथ ही यह 7.9mm थिक है, बता दें कि यह नया स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 5.0 के साथ मिज़ू के अपने फ्लाईमी ओएस 4.5 पर चलता है. ज्यादा जानें यहाँ से

कुछ आगामी और हाल में लॉन्च हुए कमाल के स्मार्टफोंस

हुवावे हॉनर 7

अगर इसके फीचर्स पर ध्यान दें तो इस स्मार्टफ़ोन में हीसिलिकॉन किरिन 935 है जो किरिन 925 का ही नया वर्ज़न दिखाई पड़ता है इसे हमने हॉनर 6 में देखा था. इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस नए प्रोसेसर में ओक्टा-कोर सेटअप ARM’s बिग के साथ है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इसमें चार कोर्टेक्स-A53 कोर 2.2GHz के साथ चार कोर्टेक्स-A53 कोर 1.5GHz भी है. इसके साथ साथ इसके ग्राफ़िक्स को माली-T628 GPU के द्वारा हैंडल किया जाता है. जो देखने में काफी पुराना लग रहा है क्योंकि आजकल के आधुनिक और बढ़िया स्मार्टफ़ोन में अब इसकी नई तकनीक 700 सीरीज़ माली के GPU इस्तेमाल होने लगे हैं. इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस फ़ोन में आपको 3GB की रैम मिल रही है. वर्तमान में यह फ़ोन आपको 16GB और 64GB स्टोरेज के साथ मिल रहा है. ज्यादा जानें यहाँ से 

कुछ आगामी और हाल में लॉन्च हुए कमाल के स्मार्टफोंस

एचटीसी वन मी

एचटीसी ने अपना नया स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाला वन मी लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को एचटीसी ट्रेडमार्क डिजाईन दिया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में 2.2GHz मीडियाटेक हेलिओ X10 ओक्टा-कोर प्रोसेसर है, इसके साथ ही इसमें 3GB की रैम भी दी गई है. इसके साथ ही अगर बात करें इसकी बॉडी की तो इस स्मार्टफ़ोन में पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ इसके फ्रंट को मैटेलिक फिनिश दी गई है. इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन के निचली ओर ड्यूल-स्पीकर ग्रिल दी गई हैं. इसके साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है. एचटीसी ने इस स्मार्टफ़ोन में बूमसाउंड तकनीक को डॉल्बी ऑडियो के साथ शामिल किया है. यहाँ पढ़ें विस्तार से

कुछ आगामी और हाल में लॉन्च हुए कमाल के स्मार्टफोंस

सोनी एक्सपिरिया Z3+ 

सोनी ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन एक्सपिरिया Z3+ लॉन्च किया है. बता दें इस स्मार्टफ़ोन को Z4 के नाम से लॉन्च किया जाना था पर सोनी ने इसे इस नए नाम से लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन Z4 नाम से जापान में लॉन्च हुआ था. इसके साथ आपको बता दें कि Z3+ सोनी एक्सपिरिया Z4 का ग्लोबल वैरिएंट है. यहाँ पढ़ें विस्तार से