एलजी एक बार फिर एक जबरदस्त डिजाईन के साथ बाज़ार में उतरा है. एलजी ने अपना एलजी जी 4 लॉन्च किया है, इसके लेदर बैक से इस स्मार्टफ़ोन में चार चांद लग जाते हैं. पर इसकी कीमत कुछ से बहुत ज्यादा कही जा सकती है.
इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की 1440x2560 IPS की मल्टी-टच LCD डिस्प्ले है, इसके साथ ही साथ कहा जा सकता है कि इसके रंग भी काफी बढ़िया हम बात कर रहे हैं कलर प्रोडक्शन की.
डिजाईन के मामले में इस स्मार्टफ़ोन में एक जबरदस्त लुक का कहा जा सकता है. इस स्मार्टफ़ोन में पिछली ओर यानी इसके बैक पैनल के लिए लेदर का प्रयोग किया गया है. इसके कारण यह और आकर्षक बन जाता है.
इस स्मार्टफ़ोन में कैमरा में कलर स्पेक्ट्रम डिटेक्टर भी दिया गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में हेक्सा-कोर स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर दिया गया है.
इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है, यह कैमरा 2160p की विडियो 30fps पर लेने में सक्षम है. इसके साथ साथ आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन इसके दाहिनी ओर दिए गए हैं.
इस स्मार्टफ़ोन में 8 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है, यह कैमरा 1080p की विडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकता है.
इस स्मार्टफ़ोन की स्क्रीन के ऊपर की तरफ रेगुलर सेंसर्स के ऐरे दिए गए हैं, जैसे कैमरा और एयरपीस.
इसके साथ ही स्मार्टफ़ोन के निचली ओर एलजी के लोगो को जगह दी गई है, इसके साथ यहाँ फंक्शनल बटन भी हैं.
इसके साथ साथ इस स्मार्टफ़ोन में घुमावदार कोने इसे और आकर्षण देते हैं. इसके साथ साथ यह इनके कारण काफी बड़ा भी दिखता है.
इस स्मार्टफ़ोन में जी3 की तरह ही कोई साइड बटन नहीं है.
यह स्मार्टफ़ोन काफी बड़ा दिखता है. इसके साथ ही इसके बैक बटन पर जाकर कुछ करना बड़ा परेशानी भरा लगता है.
Rs. 51,000 की कीमत में आने वाला यह स्मार्टफ़ोन वाकई आपकी जेब के लिए उतना हल्का नहीं है, जितना आप शायद सोच रहे होंगे, इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन के साथ अभी हमें और समय बिताना होगा, इसके बारे में अपना आख़िरी निर्णय बताने में.