लेनोवो ने अपने दो नए डिवाइस लॉन्च किये हैं. इन दोनों डिवाइस का नाम लेनोवो योगा 900 और टैब 3 प्रो है. इन दोनों डिवाइस को कंपनी ने भारत में लॉन्च किया है. लेनोवो योगा 900 एक फ्लैगशिप अल्ट्रा-बुक है जिसकी कीमत Rs. 1,22,000 है और अगर दुसरे डिवाइस की बात करें तो टैब 3 प्रो है जिसकी कीमत Rs. 39,990 में मिल रहा है... आइये एक नज़र डालते हैं इन दोनों डिवाइस पर...
आइये सबसे पहले नज़र डालते हैं इनके स्पेक्स पर...
प्रोसेसर: इंटेल 6th जेन. कोर i7
डिस्प्ले: 13.3-इंच, 3200x1800 पिक्सेल
रैम: 8GB
स्टोरेज: 512GB सैमसंग SSD
थिकनेस: 1.49cm
वजन: 1.29kg
इस लैपटॉप में 13.3-इंच की डिस्प्ले दी गई है जो मल्टीटच भी सपोर्ट करती है. और इसे आप एक टैबलेट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इस लैपटॉप में आपको contoured कीस मिल रही है लेकिन यह टॉप साइड से काफी फ्लैट हैं.
इसके साथ ही लेनोवो ने अपने पुराने या पिछले योगा 3 लैपटॉप के माध्यम से “वाचबैंड” को भी पेश किया था. इसका डिजाईन भी काफी ख़ास कहा जा सकता है.
इस हिंग के माध्यम से आप इस लैपटॉप को 360 डीग्री तक घुमा भी सकते हैं. जैसा कि आप यहाँ इस तस्वीर में देख सकते हैं.
आइये अब बात करते हैं लेनोवो के अगले डिवाइस जिसे कंपनी ने हाल ही में भारत में लॉन्च किया है. इस टैब 3 प्रो की कीमत Rs. 39,889 है और यह फ्लिप्कार्ट के माध्यम से उपलब्ध भी है. आइये जानते हैं इस टैब के बारे में...
एक नज़र इसके स्पेक्स पर...
प्रोसेसर: इंटेल एटम X 5-z8500
डिस्प्ले: 10.1-इंच, 2560x1600
रैम: 2GB
स्टोरेज: 32GB
कैमरा: 13MP, 5MP
बैटरी: 10,200mAh
50 लुमेन लैंप के साथ एक प्रोजेक्टर
इसकी डिस्प्ले काफी बढ़िया कही जा सकती है. इसके साथ ही इसमें बड़ी स्पीकर ग्रिल्स भी मौजूद हैं.
टैब का पॉवर बटन, माइक्रो-USB पोर्ट और वॉल्यूम रॉकर बटन बायीं ओर मौजूद हैं. जैसा कि आप यहाँ इस तस्वीर में देख सकते हैं.
इसके रोटेटिंग स्टैंड को अब पुश बटन मैकेनिज्म से सुरक्षित कर दिया है. इसके बेक में, स्टैंड के अन्दर की ओर माइक्रो-SD कार्ड को जगह दी गई है.