लेनोवो की और से यह उसका नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन है. इसे लेनोवो ने विश्व बाज़ार में लॉन्च कर दिया है लेकिन भारत में इसे दो दिन बाद यानी 27 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. लेकिन हमें इस स्मार्टफ़ोन के साथ थोड़ा समय बिताने का समय मिला और हम आपके लिए इस स्मार्टफ़ोन की पहली झलक ले आये हैं. आगे की स्लाइड्स में आप इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जान पाएंगे.
आइये सबसे पहले एक नज़र डालते है इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर...
डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1080p
प्रोसेसर: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 808
रैम: 3GB
स्टोरेज: 32GB
कैमरा: 21MP, 8MP
बैटरी: 3500mAh
इसके बॉटम से अगर शुरू करें तो इस स्मार्टफ़ोन में डिस्प्ले के ठीक नीचे नेविगेशन कीस दिए गए हैं और यह काफी शानदार भी लग रही हैं.
फ़ोन में 5.5-इंच की FHD IPS LCD डिस्प्ले दी गई है. जो काफी बढ़िया कही जा सकती है.
फ़ोन के टॉप पर 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें स्टीरियो फ्रंट फेसिंग स्पीकर्स दिए गए हैं.
फ़ोन में इसके एजेस को मेटल से निर्मित किया गया है. इससे फ़ोन को एक प्रीमियम लुक मिलता है.
फ़ोन के दायीं ओर इसके पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं. ये भी काफी शानदार लगते हैं.
फोन में इसकी निचली ओर एक माइक्रो-USB पोर्ट दिया गया है. लेनोवो अभी तक अपने स्मार्टफोंस में USB type-C पोर्ट को नहीं ला रहा है.
फोन के टॉप पर एक हेडफ़ोन जैक और एक इफ्रारेड ब्लास्टर दिया गया है. इसके अलावा कंपनी का कहना है कि यह स्मार्टफ़ोन भारत में इस्तेमाल होने वाले DTH सेवा जैसे टाटा स्काई, एयरटेल IDTV आदि को भी कंट्रोल कर सकता है.
अब इसके बेक के बारे में बात करें तो स्मार्टफ़ोन में पालीकार्बोनेट की बेक दी गई है. जो एक नॉन रिमूवेबल मैटइश फील देता है. जो देखने में काफी शानदार लगता है.
फ़ोन में 21MP का ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ रियर कैमरा दिया गया है. जो आप यहाँ देख सकते हैं.
फ़ोन एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप पर आधारित लेनोवो के अपने UI पर काम करता है.