तस्वीरों में जानिये Lenovo Vibe P1M और P1 को...

द्वारा Hardik Singh | अपडेटेड Oct 23 2015
तस्वीरों में जानिये Lenovo Vibe P1M और P1 को...

लेनोवो ने हाल ही में भारतीय बाज़ार में अपने दो नए स्मार्टफोंस को लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोंस के नाम लेनोवो वाईब P1M और लेनोवो वाईब P1 हैं. दोनों ही स्मार्टफोंस लगभग समान स्पेक्स के साथ ही बाज़ार में उतारे गए हैं. अगर दोनों कि एक दूसरे से तुलना करें तो आपको केवल बैटरी का ही फर्क नज़र आयेगा. आइये जानते हैं इन दोनों ही स्मार्टफोंस के बारे में...

तस्वीरों में जानिये Lenovo Vibe P1M और P1 को...

यहाँ हम पहले स्मार्टफ़ोन यानी लेनोवो वाईब P1M के बारे में बात करेंगे.

प्रोसेसर: मीडियाटेक MT6735P

डिस्प्ले: 5-इंच, 1280x720 पिक्सेल

रैम: 2GB

स्टोरेज: 16GB

कैमरा: 8MP, 5MP

बैटरी: 4,000mAh

कीमत: Rs. 7,999

तस्वीरों में जानिये Lenovo Vibe P1M और P1 को...

आइये शुरुआत करते हैं स्मार्टफ़ोन के टॉप से तो लेनोवो वाईब P1M में 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही इसमें 5-इंच की 720p HD डिस्प्ले दी गई है. जो बढ़िया व्युविंग एंगल्स देता है. 

तस्वीरों में जानिये Lenovo Vibe P1M और P1 को...

और अगर इसके बैक में आपको 8MP का रियर कैमरा मिल रहा है जो आपको LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है.

तस्वीरों में जानिये Lenovo Vibe P1M और P1 को...

अगर स्मार्टफ़ोन में अन्दर हार्डवेयर पर ध्यान दें तो आपको ड्यूल-सिम स्लॉट मिल रहे हैं साथ ही आपको एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी मिल रहा है.

तस्वीरों में जानिये Lenovo Vibe P1M और P1 को...

तो बैटरी पर ध्यान दें तो इसमें 4000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी दी गई है. जो लेनोवो के अनुसार 16 घंटे का टॉक टाइम देती है.

तस्वीरों में जानिये Lenovo Vibe P1M और P1 को...

आइये अब बात करते हैं. लेनोवो वाईब P1 की तो इस स्मार्टफ़ोन में स्पेक्स लगभग मिलते जुलते ही हैं लेकिन अगर इसकी बैटरी पर ध्यान दें तो इसमें एक शानदार बड़ी बैटरी दी गई है. और इसकी बनावट भी मेटल की है.

तस्वीरों में जानिये Lenovo Vibe P1M और P1 को...

इससे पहले की हम फ़ोन के बारे में ज्यादा चर्चा करना शुरू करें आइये जान लेते हैं इस स्मार्टफ़ोन में क्या क्या स्पेक्स दिए गए हैं.

प्रोसेसर: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615

डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1920x1080 पिक्सेल

रैम: 2GB

स्टोरेज: 32GB

कैमरा: 13MP, 5MP

बैटरी: 5000mAh

कीमत: 15,999

तस्वीरों में जानिये Lenovo Vibe P1M और P1 को...

इस स्मार्टफ़ोन में 1080पिक्सेल की 5.5-इंच की डिस्प्ले दी गई है जो आपको बढ़िया व्युविंग एंगल्स के साथ ऑफर करती है. इसके साथ ही डिस्प्ले में ही आपको एक होम बटन दिया गया है जो फिंगरप्रिंट स्कैनर की तरह ही काम करता है.

तस्वीरों में जानिये Lenovo Vibe P1M और P1 को...

जैसा कि आप यहाँ देख रहे हैं दोनों स्मार्टफोंस में नीचे की ओर स्पीकर्स दिए गए हैं.

तस्वीरों में जानिये Lenovo Vibe P1M और P1 को...

इस स्मार्टफ़ोन में पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन दायीं और बायीं दोनों ही दिशाओं में दिया गया है.

तस्वीरों में जानिये Lenovo Vibe P1M और P1 को...

इस स्मार्टफ़ोन में 13MP का रियर कैमरा ड्यूल-टोन LED फ़्लैश के साथ दिया गया है और इसमें 5000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. जो लेनोवो के अनुसार 81 घंटे तक चलती है.