लेनोवो वाइब K5 नोट को जाने इन तस्वीरों में...

द्वारा Team Digit | अपडेटेड Aug 02 2016
लेनोवो वाइब K5 नोट को जाने इन तस्वीरों में...

लेनोवो ने भारत में अपनी K सीरीज का एक और स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है, इस स्मार्टफ़ोन को आप दो रैम वैरिएंट्स में ले सकते हैं. इसे 3GB और 4GB रैम वैरिएंट्स में भारत में पेश किया गया है, और इन दोनों की कीमत क्रमश: Rs. 11,999 और Rs. 13,499 है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इन्हें आप सीधे फ्लिप्कार्ट के माध्यम से एक ओपन सेल के माध्यम से 3 अगस्त को ले सकते हैं. ये स्मार्टफ़ोन लेनोवो वाइब K4 नोट की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफ़ोन है.

लेनोवो वाइब K5 नोट को जाने इन तस्वीरों में...

आईये एक नज़र डालते हैं लेनोवो K5 नोट के फीचर्स और  स्पेक्स पर: 

डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1080p
प्रोसेसर: MediaTek Helio P10
रैम: 3GB / 4GB
स्टोरेज: 32GB
कैमरा: 13MP, 8MP
बैटरी: 3500mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0

लेनोवो वाइब K5 नोट को जाने इन तस्वीरों में...

स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्प्ले के साथ आपको इसमें 1.8GHz का मीडियाटेक  हेलिओ P10 प्रोसेसर मिल रहा है. 

लेनोवो वाइब K5 नोट को जाने इन तस्वीरों में...

इसे एक 8MP के फ्रंट फेसिंग कैमरा से भी लैस किया गया है. स्मार्टफ़ोन में 3500mAh क्षमता की एक बैटरी भी मौजूद है. 

लेनोवो वाइब K5 नोट को जाने इन तस्वीरों में...

इसमें एक नार्मल USB पोर्ट दिया है जबकि अगर इस कीमत में आने वाले कुछ नए फोंस की बात करें तो उनमें USB टाइप C मौजूद है.

लेनोवो वाइब K5 नोट को जाने इन तस्वीरों में...

यहाँ आप फ़ोन के दायीं और इसके पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं.

लेनोवो वाइब K5 नोट को जाने इन तस्वीरों में...

बता दें कि इसके बैक में आपको एक 13MP का रियर कैमरा मिल रहा है.

लेनोवो वाइब K5 नोट को जाने इन तस्वीरों में...

साथ ही फ़ोन में आपको इसकी LED फ़्लैश के ठीक नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है.