लेनोवो ने अपने वाइब K4 नोट के घोषणा कर दी है, लेनोवो ने भारत में इसे अपने ख़ास और शानदार बजट स्मार्टफ़ोन लेनोवो K3 नोट के बाद लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन को कंपनी ने एक नया डिजाईन दिया है, लेकिन स्पेक्स को लगभग समान ही रखा है. तो इससे पहले कि आपको फ़ोन के बारे में उसके रिव्यु के बाद पूरी तरह पता चले आइये एक नज़र डाल लेते हैं इस स्मार्टफ़ोन पर, क्योंकि कुछ समय के लिए हमें यह स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल करने के लिए मिल गया है.
इससे पहले की आप इस स्मार्टफ़ोन के बारे में में सभी कुछ जानें, आइये एक नज़र सबसे पहले डाल लेते हैं इसके स्पेक्स पर जो पिछले स्मार्टफ़ोन K3 नोट से काफी मिलते जुलते हैं.
डिस्प्ले: 5.5-इंच 1080p
प्रोसेसर: मीडियाटेक Mt6753
रैम: 3GB
स्टोरेज: 16GB
कैमरा: 13MP, 5MP
बैटरी: 3300mAh
इस फ़ोन पर अगर बारीकी से नज़र डालें तो पहले स्मार्टफ़ोन K3 नोट की तरह ही बड़ा लगता है. हालाँकि लेनोवो ने इसके डिजाईन में काफी बदलाव कर दिया है. और कोणों से इसे और घुमावदार बना दिया है. इसके साथ इसे कर्व्ड बैक के साथ उतारा गया है.
फ़ोन के फ्रंट में आपको 5.5-इंच की डिस्प्ले कोर्निंग गोरिला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ मिल रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह 1080p के साथ आपको मिल रही है और इसकी पिक्सेल डेंसिटी 441ppi है. बता दें कि फ़ोन शानदार व्युविंग एंगल्स के साथ बाज़ार में लाया गया है. और लेनोवो का कहना है कि यह 178 डिग्री व्यूएबिलिटी से लैस है.
डिस्प्ले के ऊपरी और जैसा कि आप यहाँ इस तस्वीर में देख रहे हैं डॉल्बी अट्मोस के दो स्पीकर मौजूद हैं. इसके साथ ही यह आप 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी देख रहे हैं.
फोन के फिजिकल बटन इसकी दायीं ओर दिए गए हैं. जैसा कि आप यहाँ देख ही रहे हैं कि यहाँ इसके पॉवर और वॉल्यूम रॉकर बटन हैं.
फ़ोन के बैक को मैट जैसे टेक्सचर से बनाया गया है. साथ ही इसे फ़ोन से अलग भी किया जा सकता है, मतलब यह फ़ोन रिमूवेबल बैक के साथ लॉन्च हुआ है साथ ही इसमें 3300mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है जिसे आप फ़ोन से अलग नहीं कर सकते हैं. यह नॉन-रिमूवेबल है.
फ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया गया है. जिसमें आपको फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस (PDAF) आदि मिल रहा है. इसके अलावा इसमें आपको ड्यूल-LED फ़्लैश भी मिल रही है. और कैमरा के बिलकुल नीचे की ओर आपको एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिख रहा होगा.
और अंत में आप इस स्मार्टफ़ोन को एक और व्यू से देख सकते हैं... फ़ोन काफी सुंदर है, डिजाईन काफी अच्छा कहा जा सकता है.