लेनोवो वाइब K5 प्लस को जाने इन तस्वीरों से

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Mar 16 2016
लेनोवो वाइब K5 प्लस को जाने इन तस्वीरों से

लेनोवो ने अपने वाइब K5 प्लस और K5 को MWC 2016 में इस साल की शुरूआत में ही लॉन्च कर दिया था. और अब इस स्मार्टफ़ोन को भारत में लॉन्च किया गया है (वाइब K5 प्लस) इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 8,499 तय की गई है. इसके साथ ही यह सब-10K सेगमेंट में एक बढ़िया स्मार्टफ़ोन होगा. आइये एक नज़र डालते हैं इस स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर...

लेनोवो वाइब K5 प्लस को जाने इन तस्वीरों से

लेनोवो वाइब K5 प्लस के स्पेक्स:

डिस्प्ले: 5-इंच, 1080p

प्रोसेसर: क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 616

रैम: 2GB

स्टोरेज: 16GB

कैमरा: 13MP, 5MP

ओएस: एंड्राइड 5.1

बैटरी: 2750mAh

लेनोवो वाइब K5 प्लस को जाने इन तस्वीरों से

जहां इस स्मार्टफ़ोन को MWC 2016 में एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो के साथ लॉन्च किया गया था लेकिन भारत में इस स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड 5.1 लोलीपॉप कर साथ उतारा गया है.

लेनोवो वाइब K5 प्लस को जाने इन तस्वीरों से

आप यहाँ इसके UI को देख सकते हैं. यह देखने में वाइब X3 के जैसा लगता है.

लेनोवो वाइब K5 प्लस को जाने इन तस्वीरों से

फोन में 5-इंच की 1080p डिस्प्ले 178 डिग्री व्युविंग एंगल्स के साथ मौजूद है.

लेनोवो वाइब K5 प्लस को जाने इन तस्वीरों से

डिस्प्ले के ऊपर आप यहाँ 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा देख सकते हैं. ये बढ़िया सेल्फी लेता है.

लेनोवो वाइब K5 प्लस को जाने इन तस्वीरों से

इसमें डिस्प्ले से अलग तीन नेविगेशन बटन दिए गए हैं, आप इन्हें यहाँ देख सकते हैं.

लेनोवो वाइब K5 प्लस को जाने इन तस्वीरों से

आप इसके अन्य बटन भी यहाँ देख सकते हैं.

लेनोवो वाइब K5 प्लस को जाने इन तस्वीरों से

फोन का USB पोर्ट और हेडफ़ोन जैक आपको यहाँ दिख रहा होगा.

लेनोवो वाइब K5 प्लस को जाने इन तस्वीरों से

फ़ोन में 13MP का शानदार कैमरा दिया गया है जो की आपको LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है.

लेनोवो वाइब K5 प्लस को जाने इन तस्वीरों से

इसके साथ ही बता दें कि स्मार्टफोन में 2750mAh क्षमता की बैटरी मिल रही है.