अपने लेनोवो A6000 की सफलता के बाद यह चीनी कंपनी अपने एक और स्मार्टफ़ोन के साथ बाज़ार में उतरी है. आज दिल्ली में हुए एक इवेंट में कंपनी ने अपना नया और काफी समय से जिसका सभिक इंतज़ार कर रहे थे, लेनोवो K3 नोट स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन में साथ हमें कुछ वक़्त गुजारा है और इसके बाद पेश है आपके लिए इसकी पहली झलक...
इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की 1080p डिस्प्ले दी गई है, अगर इसके डिजाईन की बात करें तो यह स्मार्टफ़ोन लेनोवो के A7000 से काफी मेल खाता है.
पास से देखने पर भी इसकी स्क्रीन की क्वालिटी काफी बढ़िया लग रही है. फ़ोन के IPS पैनल है जो A6000 से काफी मेल खाती है.
इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में तीन नेविगेशन कीस हैं जिन्हें डिस्प्ले से अलग स्थान दिया गया है. इसके साथ ही बता दी कि इनका रेस्पोंस भी काफी ठीक ठाक है.
फ़ोन लेनोवो के अपने खुद के यूआई वाईब यूआई 2.5 पर चलता है. इसके साथ ही बता दें कि यह पिछले लेनोवो के स्मार्टफोंस से काफी मेल खाता है.
डिस्प्ले के ऊपरी ओर इस स्मार्टफ़ोन में फ्रंट फेसिंग कैमरा और एयरपिस हैं, इसमें 5 मेगापिक्सेल 3 लेंस का कैमरा है.
इस स्मार्टफ़ोन में मीडियाटेक 6752 प्रोसेसर दिया गया है इसके साथ ही इसमें 2GB रैम के साथ 16GB की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है. इसके साथ ही बता दें कि यह एंड्राइड 5.0 पर चलता है, अपने खुद के यूआई के साथ.
इसके दाहिनी ओर इसका पॉवर बटन और इसके वॉल्यूम रॉकर बटन दिए गए हैं. यहाँ आप तस्वीर में देख सकते हैं.
इसके ऊपरी ओर इसके माइक्रोयूएसबी पोर्ट और एक 3.5mm का हेडफ़ोन जैक है.
अगर फ़ोन को पलट दें और इसकी पिछली ओर यानी बैक की बात करें तो इसके बैक पर मैट फिनिश करी गई है जो लेनोवो A6000 से काफी मेल खाती है.
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ दिया गया है. यह कैमरा 1080p की विडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकता है.
इसके कैमरा से ली गई एक तस्वीर हम आपको यहाँ सैंपल के तौर पर दिखा रहे हैं.
फ़ोन के स्पीकर बड़े ही नए से स्थान पर रखें गए हैं, यहाँ आप देख सकत हैं कि उन्हें रियर कैमरा के बगल में स्थान दिया गया है. बता दें कि जब आप इसे पकड़ते है तो यह आपकी हथेलियों से ढक जाते हैं.
अगर इसके बैक को हटा दें तो यहाँ आप 3000mAh क्षमता वाली बैटरी देख सकते हैं. यह फोन के एक दिन के इस्तेमाल के काफी बढ़िया लगती है.
फ़ोन में ड्यूल-सिम कनेक्टिविटी है, यहाँ आप इसकी सिम स्लॉट के साथ साथ एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट को भी देख सकते हैं.