LeEco ने भारतीय बाज़ार में आज अपने दो नए फ़ोन LeEco Le 2 और Le मैक्स 2 को पेश किया है. Le मैक्स 2 कंपनी का फ्लैगशिप डिवाइस है और यह दो वर्जन में उपलब्ध है. इसका एक वर्जन 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है, जबकि इसके दूसरे वर्जन में 6GB की रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज मौजूद है. इनकी कीमत Rs. 22,999 और Rs. 29,999 है. Le मैक्स 2 में 5.7-इंच QHD डिस्प्ले मौजूद है. साथ ही इसमें 2.15GHz कुअलकॉम स्नेपड्रैगन 820 प्रोसेसर भी दिया गया है. यह फ़ोन 21 मेगापिक्सल के रियर और 8 मेगापिक्सल के फ्रंट फेसिंग कैमरे से लैस है. फ़ोन में 3100mAh की बैटरी भी दी गई है. आइये और जानते हैं इन स्मार्टफोंस के बारे में विस्तार से... आगे की स्लाइड्स में आप इनके बारे में जान सकते हैं.
आइये सबसे पहले बात करते हैं एक ऐसे स्मार्टफ़ोन के बारे में जिसकी परफॉरमेंस के बारे में बहुत साडी बातें कही जा रही हैं, और कहा जा रहा है कि परफॉरमेंस के मामले में यह एक शानदार स्मार्टफ़ोन, जी हाँ हम बात करने वाले हैं, LeEco Le 2 के बारे में.
LeEco Le 2
डिस्प्ले: 5.5-इंच, 1080p
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 652
रैम: 3GB
स्टोरेज: 16GB
कैमरा: 16MP, 8MP
बैटरी: 3000mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0.1
कीमत: Rs. 11,999
यहाँ आप इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले को देख सकते हैं जो काफी बड़ी और बढ़िया लगती है.
अगर आप ध्यान से देखें तो आपको इस स्मार्टफ़ोन के दायीं और दिए गए इसके वॉल्यूम रॉकर और पॉवर बटन दिख जायेंगे जो पहली नज़र में काफी बढ़िया लग रहे हैं.
फ़ोन के USB-C पोर्ट को आप यहाँ देख सकते हैं.
अगर कैमरा की बात करें तो स्मार्टफ़ोन में 16MP का रियर कैमरा दिया गया है जो आपको LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है साथ ही बता दें कि आप यहाँ फ़ोन में मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर को भी देख सकते हैं.
इसके साथ ही बता दें कि ये दोनों ही स्मार्टफोंस एंड्राइड मार्शमैलो के साथ बाजार में पेश किये गए हैं.
आइये अब चर्चा करते हैं दूसरे स्मार्टफ़ोन Le मैक्स 2 की...
डिस्प्ले: 5.7-इंच, 1440p
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 820
रैम: 4/6GB
स्टोरेज: 32/64GB
कैमरा: 21MP, 8MP
बैटरी: 3100mAh
ओएस: एंड्राइड 6.0.1
कीमत: Rs. 22,999/29,999
बता दें कि दोनों ही स्मार्टफोंस में 8MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है जो आप इस तस्वीर में देख सकते हैं.
साथ ही बता दें कि स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले भी काफी ख़ास कही जा सकती है.
दोनों ही स्मार्टफोंस के बॉटम में स्पीकर ग्रिल्स और USB-type C पोर्ट दिया गया है.
आई इन दोनों ही स्मार्टफोंस में IR blaster मिल रहे हैं जिसके माध्यम से आपका ये फ़ोन एक रिमोट का काम भी कर सकता है.
इस स्मार्टफ़ोन में आपको 21MP का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है.