अगर आपको एक नया स्मार्टफ़ोन खरीदना है? तो शायद आपको तलाश यहाँ समाप्त हो जायेगी... आज हम आपके लिए लायें हैं ऐसे स्मार्टफ़ोन जो हमारे देश में हाल ही में लॉन्च किये गए हैं, और जो अपनी खूबियों के कारण काफी चर्चा में भी रहे हैं. इनके स्पेक्स और परफॉरमेंस भी लाजवाब है... आइये जानते हैं इन स्मार्टफोंस के बारे में.
सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस
जैसा कि कयास लगाए जा रहे थे, आज भारत में सैमसंग ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस लॉन्च किया है, जैसा कि हमें पहले भी कहा था कि इस बात इसी इवेंट में शायद नोट 5 को लॉन्च नहीं किया जाएगा, इसके लिए सैमसंग एक और इवेंट किसी ओर समय रख सकती है. गैलेक्सी S6 एज प्लस की कीमत Rs. 57,900 रखी गई है. बता दें यह कीमत गैलेक्सी S6 एज प्लस के 32GB वैरिएंट की है और इसके 64GB वैरिएंट को अभी लॉन्च नहीं किया गया है. बता दें कि स्मार्टफ़ोन 28 अगस्त से सेल होना शुरू हो जाएगा. और इसके लिए प्री-आर्डर की प्रक्रिया भी आज से ही शुरू हो गई है. ज्यादा जानें
वनप्लस 2
आखिर वनप्लस 2 से पर्दा उठा दिया गया है. इसके लिए पिछले काफी समय से बहुत सी अफवाहें उड़ रही थी कि फ़ोन ऐसा होगा, वैसा होगा, इसमें यह होगा, वो होगा. और अब जाकर ये सभी अफवाहें बंद हों गई है, क्योंकि कंपनी ने अपना सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण फ़ोन वनप्लस 2 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफ़ोन को पिछले लम्बे समय से खबरों के माध्यम से रोजाना देखा जा रहा था. भारत में या स्मार्टफ़ोन लॉन्च हो गया है और यह 11 अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगा. इसके 64GB वर्ज़न की कीमत Rs. 24,999 रखी गई है. इस कीमत के होने से यह स्मार्टफ़ोन बाज़ार में तहलका मचा सकता है. इसे आप अमेज़न के माध्यम से खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें इस स्मार्टफ़ोन का 16GB वैरिएंट जिसमे 3GB रैम है इस साल के अंत तक आ सकता है, इसके फीचर्स के बारे में अभी किसी तरह की कोई घोषणा नहीं की गई है. ज्यादा जानें
आसुस ज़ेनफोन 2 सेल्फी
आसुस ज़ेनफोन 2 सेल्फी की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन को सेल्फी प्रेमियों के लिए खासतौर पर लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सेल का ही रियर कैमरा भी है. स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल डिस्प्ले के साथ ओक्टा-कोर 64-बिट क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ और 2GB/3GB रैम के साथ लॉन्च किया गया है. स्मार्टफ़ोन में इसके अलावा 3,000mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी दी गई है. स्मार्टफ़ोन में जेनयूआई के साथ एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है और इसे 16/32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है, इसके साथ अगर आप आप इसकी स्टोरेज में इजाफ़ा करना चाहते हैं तो आप इसे माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 128GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. इसकी कीमत Rs. 15,999 रखी गई है. ज्यादा जानें
मोटो जी 3rd जेन
कुछ दिनों पहले मोटोरोला ने 28 जुलाई को होने वाले एक इवेंट के लिए सभी को न्योता भेजा था. क्योंकि 28 जुलाई यानी आज मोटोरोला का बहुप्रतीक्षित स्मार्टफ़ोन मोटो जी 3rd जेन लॉन्च होने वाला है और आज ठीक अपने समय पर मोटो जी 3rd जेन लॉन्च हो गया है. इस स्मार्टफ़ोन को 1GB और 2GB वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है जीकी कीमत क्रमश: Rs. 11,999 और Rs. 13,999 रखी गई है. स्मार्टफ़ोन को आज भारत में लॉन्च किया गया है इसके बाद इसे यूके और अन्य देशों में भी लॉन्च किया जाएगा. ज्यादा जानें
लेनोवो K3 नोट
लेनोवो ने भारत में अपना नया स्मार्टफ़ोन जिसका काफी समय से सभी को इंतज़ार था, K3 नोट लॉन्च किया है. यह एक बजट स्मार्टफ़ोन है, इसके साथ ही कहा जा सकता है कि इस कीमत में यह एक आकर्षक स्मार्टफ़ोन है. इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल-एचडी डिस्प्ले है, इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक 6572 प्रोसेसर है, इसके साथ ही इसमें 16 कोर माली GPU भी है और इसमें 2GB रैम भी दी गई है. ज्यादा जानें
आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र
आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र, में 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा के साथ ऑटो-फोकस फीचर भी दिया गया है ताकि आप बढ़िया से बढ़िया तसवीरें ले सकें. फ़ोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया गया है: एक स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच और एक 6-इंच की फुल HD डिस्प्ले कोर्निंग गोरिला ग्लास 4 से सुरक्षा के साथ क्वाल-कॉम स्नेपड्रैगन 410 और स्नेपड्रैगन 615 है. आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र की बात करें तो यह आपको 2GB/3GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल रहा है. अगर 5.5-इंच के साथ आने वाले स्मार्टफ़ोन की चर्चा करें तो यह 2GB की रैम और स्नेपड्रैगन 410 स्नेपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आया है. और इसकी कीमत Rs. 9,999 है, इसके अलावा अगर स्नेपड्रैगन 615 और 3GB रैम के साथ लॉन्च हुए आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र की बात करें तो इसकी कीमत Rs. 13,999 है, वहीँ अगर 6-इंच वाले आसुस ज़ेनफोन 2 लेज़र की बात करें तो इसकी कीमत Rs. 17,999 रखी गई है और यह इंटेल प्रोसेसर के साथ आ सकता है. इसके साथ ही इसमें 3,000 mAh क्षमता की बड़ी बैटरी भी है. यह स्मार्टफ़ोन भी जेनयूआई के साथ एंड्राइड लोलीपॉप पर चलता है. ज्यादा जानें
सैमसंग गैलेक्सी A8
सैमसंग ने इंडिया ने अपना स्लिमेस्ट फ़ोन गैलेक्सी A8 लॉन्च किया है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत कंपनी द्वारा Rs. 32,500 तय की गई है. बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन महज़ 5.9mm पतला है, लेकिन कहा जा सकता है कि यह बाज़ार में मौजूद पहले के स्लिम फोंस से स्लिम नहीं है, अगर इसकी तुलना जिओनी ईलाइफ S7, ओप्पो R5 और विवो के X5 मैक्स से करें तो इसके मुकाबले वह कहीं ज्यादा पतली हैं. यह स्मार्टफ़ोन आपको कई रंगों जैसे ब्लैक, वाइट और गोल्ड रंगों में आज से मिलना शुरू हो गया है. इस स्मार्टफ़ोन को इससे पहले सैमसंग ने चीन में लॉन्च किया था. ज्यादा जानें
एलजी जी4
एलजी ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन एलजी जी4 लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन जून के मध्य से आपको मिलना आरम्भ हो जाएगा. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत Rs. 51,000 रखी गई है. इसके लिए प्रीआर्डर करने वालों को कुछ उपहार भी दिए जायेंगे. इन लोगों को बैटरी चार्जर क्रैडल, एक बार की स्क्रीन बदलना और मेटलिक बैक कवर, इस कवर की कीमत एलजी के अनुसार Rs. 12,000 है. ज्यादा जानें
ज़ोलो ब्लैक
जैसा कि कहा जा रहा है था, ज़ोलो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन आज भारत में लॉन्च किया है. यह स्मार्टफ़ोन आपको फ्लिप्कार्ट के माध्यम से आसानी से उपलब्ध हो जाएगा. बता दें कि इस स्मार्टफ़ोन की डिस्प्ले स्मज फ्री है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ यह नई और अनोखी फ़ास्ट फोकस तकनीक से भी लैस है. इस स्मार्टफ़ोन की कीमत कंपनी द्वारा Rs. 12,999 रखी गई है. अगर इसके स्पेक्स पर नज़र डालें तो इस स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिस्प्ले 1080 पिक्सेल रेसोल्यूशन के साथ दी गई है. और अगर इसकी पिक्स्ले डेंसिटी की बात करें तो स्मार्टफ़ोन 401ppi से लैस है. इसकी डिस्प्ले पर गोरिला ग्लास की कोटिंग है जो इसे काफी मजबूती प्रदान करती है. इसके साथ ही बता दें कि यह स्मार्टफ़ोन 64-बिट स्नेपड्रैगन 615 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम के साथ आया है. इसके साथ ही इसमें एड्रेनो 405 GPU भी है. इसके साथ ही इस स्मार्टफ़ोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की सहायता से 32GB तक एक्सपैंड कर सकते हैं. ज्यादा जानें
यू यूरेका प्लस
यह यू टेलीवेंचर्स का यू यूरेका प्लस को लेकर एक टीज़र लगता है. इस स्मार्टफ़ोन को हाल ही में भारत में लॉन्च किया है. इसकी कीमत Rs. 9,999 रखी गई है. पिछले आये यू यूरेका से कुछ ज्यादा कीमत में आपको उसका यह लेटेस्ट वर्ज़न मिल जाएगा. देखने में यह यू यूरेका प्लस पिछले अपनी ही पीढ़ी के पुराने स्मार्टफ़ोन यू यूरेका का अपग्रेड वर्ज़न लगता है. और जबकि इसके फीचर्स लगभग एक जैसे ही हैं. जैसे अगर इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें भी स्नेपड्रैगन 615 प्रोसेसर के साथ 13 मेगापिक्सेल का रियर और 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. जहां यू यूरेका के रियर कैमरा में सोनी IMX 135 सेंसर था, वहीँ यू यूरेका प्लस के रियर कैमरा में IMX214 सेंसर है. ज्यादा जानें