स्मार्टफोन में जहां यूज़र्स इन दिनों कैमरा को भी अहमियत दे रहे हैं वहीँ स्मार्टफोन कंपनियों ने भी इस पर फोकस करना शुरू कर दिया है। ट्रिपल कैमरा के साथ क्वाड कैमरा इन दिनों कई में फ़ोन्स में देखा जा सकता है। इस महीने यानी सितम्बर में ऐसे कई फ़ोन्स लॉन्च हुए हैं जो क्वाड कैमरा के साथ आते हैं।
इसका मतलब यह है कि अब मार्किट में आपके पास 4 कैमरा वाले फ़ोन्स को खरीदने के कई ऑप्शन मौजूद हैं। आज हम आपको चार कैमरा से लैस फोंस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें लेटेस्ट लॉन्च भी शामिल हैं।
Vivo V17 Pro
यह स्मार्टफोन वीवो का अपकमिंग फोन है जिसे जल्द ही 20 सितम्बर को कंपनी लॉन्च करने वाली है। कंपनी की तरफ से भारत में यह ऐसा पहला फ़ोन होगा जो ड्यूल pop-up selfie camera सिस्टम के साथ आएगा। 19 सितम्बर से यूज़र्स इसकी प्री-बुकिंग कर पाएंगे और साथ ही 28 सितम्बर से इस फ़ोन को मार्किट के लिए उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस मोबाइल फोन का प्राइमरी कैमरा एक 48MP का सेंसर होने वाला है, इसके अलावा इसमें आपको एक अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है। इसमें आपको सेल्फी के लिए एक 32MP का वाइड-एंगल लेंस और एक 2MP का डेप्थ सेंसर मिल सकता है।
Realme XT
हाल ही में लॉन्च इस स्मार्टफोन की भारत में शुरूआती कीमत Rs 15,999 है, यह कीमत इस मोबाइल फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट की है। इसके अलावा Realme XT के 6GB RAM + 64GB मॉडल को लगभग RS 16,999 में लिया जा सकता है, इसके अलावा फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को आप लगभग Rs 18,999 की कीमत में ले सकते हैं। Realme XT में आपको एक 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल रहा है, साथ ही इस कैमरा का या इस सेंसर का साथ देने के लिए इस मोबाइल फोन में अन्य कुछ सेंसर भी मौजूद हैं।
Oppo A9 2020
इस फ़ोन में आपको 6.50 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक वॉटरड्रॉप नौच मौजूद है। स्क्रीन को गोरिला ग्लास 3+ का प्रोटेक्शन दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-सिम (नेनो-सिम के साथ) दिया गया है। यह लेटेस्ट ओप्पो फोन एंड्राइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.0.1 पर काम करता है। डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट द्वारा संचालित है। Oppo A9 2020 में 48MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है।
Oppo A5 2020
ओप्पो A5 2020 में आपको 12MP का प्राइमरी शूटर मिलता है। डिवाइस स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट द्वारा संचालित हैं और 5000mAh बैटरी के साथ यह ओप्पो फ़ोन आता है। इसमें आपको 6.50 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक वॉटरड्रॉप नौच मौजूद है और डिवाइस को गोरिला ग्लास 3+ का प्रोटेक्शन दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल-सिम (नेनो-सिम के साथ) दिया गया है और एंड्राइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.0.1 पर यह फ़ोन काम करता है।
Samsung Galaxy Note 10+
Galaxy Note 10+ में 6.8-inch डिस्प्ले दी गई है। आपको बता दें कि इस फ़ोन की ख़ास बात यह है कि गैलेक्सी नोट फैमिली में Galaxy Note 10+ अब तक के सबसे बड़े नोट डिस्प्ले के साथ आया है। कंपनी ने नोट 10+ में 498 पिक्सल प्रति इंच वाली 3040x1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन स्क्रीन दी है। गैलेक्सी नोट 10+ में 4,300 एमएएच की बैटरी दी गयी है। इस सीरीज़ के फ़ोन्स में हेडफोन जैक नहीं दिया गया है। कनेक्टिविटी के तहत वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ 5, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी और जीपीएस, ग्लोनास और गैलिलयो शामिल हैं। नोट 10+ अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आते हैं।
Samsung Galaxy S10 5G
Samsung Galaxy S10 5G स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम एक्स50 5जी मॉडम के साथ आता है। यह रियल-टाइम 4K वीडियो कॉल को सपोर्ट करेगा। डिवाइस में 8 जीबी रैम और 256 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है और साथ ही 6.7 इंच क्वाड-एचडी+ कर्व्ड डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो और 550 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। डिवाइस का कैमरा सेटअप अन्य वेरिएंट से अलग है, इसमें अतिरिक्त 3D डेप्थ सेंसर मिलेगा और बाकी तीनों सेंसर Samsung Galaxy S10+ में मौजूद सेंसर जैसे ही हैं। स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कनेक्टिविटी के लिए 5 जी, वाई-फाई 802.11एएक्स, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है।
Oppo Reno 2Z
स्मार्टफोन को मीडियाटेक हीलियो P90 SoC द्वारा संचालित किया गया है और डिवाइस को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है। ऑप्टिक्स की बात करें तो फोन में क्वैड कैमरा सेटअप को शामिल किया गया है जिसमें एक 48 मेगापिक्सल का सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मोनो लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। डिवाइस एंड्राइड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6 पर काम करता है। फोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो VOOC 3.0 सपोर्ट करती है।
Lenovo Z6 Pro
अगर हम कैमरा की चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में एक 48MP का मेन सेंसर मिल रहा है, इसके अलावा एक 16MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा मिल रहा है। आपको बता देते हैं कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 8MP का टेलीफोटो लेंस मिल रहा है, हालाँकि इसके अलावा एक अन्य 2MP का कैमरा विडियो आदि के लिए दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको एक 32MP का फ्रंट कैमरा भी मिल रहा है, जिसके माध्यम से आप बेहतरीन सेल्फी भी खींच सकते हैं।
Huawei P30 Pro
Huawei P30 Pro में आपको 6.47 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) OLED डिस्प्ले आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 के साथ मिलती है। डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। Huawei P30 Pro में 8 जीबी रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। डिवाइस में ऑक्टा-कोर किरिन 980 प्रोसेसर के साथ माली-जी76 जीपीयू का इस्तेमाल किया गया है। फोन Android 9 Pie पर आधारित ईएमयूआई 9.1 पर काम करता है। P30 Pro में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है। इस डिवाइस में 40 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा है, 1/1.7 इंच हुवावे सुपर स्पैक्ट्रम सेंसर और एफ/1.6 है अपर्चर है। साथ ही 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेकेंडरी कैमरा अपर्चर एफ/2.2 के साथ और 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा अपर्चर एफ/3.4 है। इसमें टाइम-ऑफ-फ्लाइट (TOF) कैमरा भी है।
Realme 5 Pro
डिवाइस को नए क्रिस्टल डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। इसके कलर वैरिएंट की बात करें तो डिवाइस को क्रिस्टल ग्रीन और स्पार्कलिंग ब्लू विकल्प में उतारा गया है। स्मार्टफोन में क्वैड कैमरा सेटअप को शामिल किया गया है जिसमें एक 48MP का सोनी IMX586 प्राइमरी कैमरा को शामिल किया गया है, दूसरा 8MP का का कैमरा दिया गया है जो अल्ट्रा-वाइड शॉट्स काप्तुएर करता है, वहीं तीसरा कैमरा 2MP का कैमरा है जो पोर्ट्रेट शॉट्स के काम आता है और चौथा कैमरा 2MP का अल्ट्रा मैक्रो लेंस है। कैमरा ऐप में नाईटस्केप मोड, क्रोमा बूस्ट जैसे फीचर्स मिल रहे हैं। सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में 16MP का सोनी का IMX471 सेंसर दिया गया है।