64MP वाले ये नए फोन आपकी फोटोग्राफी को देंगे नया रूप

द्वारा Aafreen Chaudhary | अपडेटेड Mar 16 2020
64MP वाले ये नए फोन आपकी फोटोग्राफी को देंगे नया रूप

भारतीय स्मार्टफोन बाज़ार में जितनी तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है हम हर एक नए फोन को किसी नई तकनीक के साथ देखते हैं। स्मार्टफोन का उपयोग केवल कॉल के लिए नहीं रह गया है बल्कि गेमिंग, फोटोग्राफी के लिए लोग किसी प्रोफेशनल कैमरा या गेमिंग डिवाइस खरीदने से बहार एक स्मार्टफोन पर पैसा खर्च करना पसंद करते हैं। इस समय स्मार्टफोन के कैमरा तकनीक में 64 मेगापिक्सल का बोलबाला है। प्रत्येक कम्पनी अपने यूज़र्स के लिए नए स्मार्टफोन में बेहतर से बेहतर कैमरा ऑफर करने का प्रयास कर रही है। आज हम आपको ऐसे ही फोंस के बारे में बता रहे हैं जो 64 मेगापिक्सल के साथ आते हैं और ये सभी फोंस हाल ही में भारत में लॉन्च हुए हैं।

64MP वाले ये नए फोन आपकी फोटोग्राफी को देंगे नया रूप

Realme 6 Pro

Realme 6 Pro में 6.6" FHD+ डिस्प्ले मिलती है। डिवाइस को कोर्निंग गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। रियलमी 6 सीरीज़ को 90Hz रिफ्रेश रेट की डिस्प्ले के साथ लाया गया है। दोनों फोंस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर को शामिल किया गया है। प्रो वैरिएंट के फ्रंट और बैक पर कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है। Realme 6 Pro डिवाइस में 64MP का मुख्य कैमरा Samsung GW1 sensor, लॉन्ग फोकस के लिए 12MP सेंसर, 8MP का वाइड सेंसर और 2MP के लिए मैक्रो सेंसर मिल रहा है। कैमरा सेटअप को 20X Hybrid ज़ूम सपोर्ट दिया गया है और साथ ही फोन में नाईटस्केप 3.0 सपोर्ट भी मिल रहा है। फोन के फ्रंट पर ड्यूल इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 16MP का Sony IMX471 सेंसर है जबकि दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है।

64MP वाले ये नए फोन आपकी फोटोग्राफी को देंगे नया रूप

Redmi Note 9 Pro Max

Redmi Note 9 Pro Max में 6.67 इंच की DotDisplayमिल रही है और डिवाइस के बैक पर 3D Curved ग्लास को ऐड किया गया है। डिवाइस को औरा डिज़ाइन के साथ उतारा गया है। Redmi Note 9 Pro Max में दिया गया क्वाड कैमरा 64MP के प्राइमरी कैमरा, 8MP के अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP के मैक्रो कैमरा और 2MP के डेप्थ सेंसर से लैस है। सेल्फी के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले कैमरा दिया गया है जो कि 32MP का सेंसर है। फ्रंट कैमरा में AI पोर्ट्रेट मोड को जगह दी गई है।

64MP वाले ये नए फोन आपकी फोटोग्राफी को देंगे नया रूप

Samsung Galaxy M31

Samsung Galaxy M31 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें 64MP का रियर कैमरा दिया गया है जो कि Samsung GW1 सेंसर है और इसका अपर्चर f/1.8 है। इसके अलावा, दूसरा 8MP 123° अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है और इसका अपर्चर f/2.2 है, वहीं तीसरा 5MP का डेप्थ सेंसर (f/2.2) है और चौथा 5MP मैक्रो सेंसर है और इसका अपर्चर f/2.2 है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो फोन में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है और इसका अपर्चर f/2.0 है।

64MP वाले ये नए फोन आपकी फोटोग्राफी को देंगे नया रूप

Realme 6

Realme 6 में 6.5" FHD+ डिस्प्ले दी गई है और डिवाइस को कोर्निंग गोरिला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। रियलमी 6 सीरीज़ के निचले वर्जन के क्वाड कैमरा सेटअप में 64MP का Samsung GW1 प्राइमरी कैमरा, 8MP का वाइड सेंसर, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। Realme 6 के फ्रंट पर 16MP का इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल रहा है और फ्रंट कैमरा में ऑटोमेटिक HDR, AI ब्यूटी, पोर्ट्रेट मोड और HDR सेल्फी मोड मिल रहा है।

64MP वाले ये नए फोन आपकी फोटोग्राफी को देंगे नया रूप

Poco X2

इस नए Poco X2 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64MP का IMX686 सेंसर है यह मुख्य सेंसर Sony का है और इसका अपर्चर f/1.89 है और यह 1.64µm पिक्सल पिच के साथ आया है। कैमरा सेटअप में एक 2MP का डेप्थ सेंसर (f/2.0 अपर्चर) दिया गया है, इसके अलावा, तीसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (f/2.2) और चौथा 2MP (f/2.4) का मैक्रो लेंस है। कैमरा साथ ही RAW इमेज कैप्चर कर सकता है, 960FPS स्लो-मोशन विडियोग्राफी और नया VLOG ऑफर करता है जिसे इनेबल कर के यूज़र्स दिलचस्प कॉन्टेंट क्रिएट कर सकते हैं। डिस्प्ले पर खुबसूरत डुअल पंच होल दिए गए हैं जो कि दरअसल 20MP + 2MP के फ्रंट सेंसर हैं।

64MP वाले ये नए फोन आपकी फोटोग्राफी को देंगे नया रूप

Redmi Note 8 Pro

Redmi Note 8 Pro को औरा डिज़ाइन के साथ लाया गया है और इसकी ख़ासियत 64MP का कैमरा है। अगर हम Redmi Note 8 Pro के Optics की बात करें तो फोन में क्वैड कैमरा को शामिल किया गया है जिसमें एक 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 20MP का कैमरा दिया गया है जो कई AI फीचर्स के साथ आया है जिसमें AI ब्यूटीफाई, AI पोर्ट्रेट शॉट्स और फेस अनलॉक फीचर के साथ आया है।

64MP वाले ये नए फोन आपकी फोटोग्राफी को देंगे नया रूप

Oppo Reno 3 Pro

Oppo Reno3 Pro एक ड्यूल पंच होल वाले कैमरे के साथ 6.4 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है। कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Reno 3 Pro मोबाइल फोन में आपको एक क्वाड-कैमरा सेटअप मिल रहा है, जिसमें 13MP टेलीफोटो लेंस, 8MP अल्ट्रावाइड-एंगल लेंस और 2MP मोनोक्रोम लेंस के साथ 64MP प्राइमरी सेंसर है। रियर कैमरा 5x हाइब्रिड ज़ूम और 20x डिजिटल ज़ूम के साथ आता है। सामने की तरफ, इसमें सेल्फी लेने के लिए 2MP डेप्थ सेंसर के साथ 44MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जो डिस्प्ले के टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर स्थित पिल-शेप कट-आउट में स्थित है।

64MP वाले ये नए फोन आपकी फोटोग्राफी को देंगे नया रूप

Samsung Galaxy A71

Samsung Galaxy A71 6.7 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले के साथ उतारा गया है जो कि सुपर AMOLED इनफिनिटी-O डिस्प्ले है और इसका एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। ऑप्टिक्स पर नज़र डालें तो फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमें एक 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है और यह f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ आया है। दूसरा 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है जो कि f/2.2 अपर्चर का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस है। इसके अलावा दो 5 मेगापिक्सल के डेप्थ और मैक्रो सेंसर को रखा गया है जिसका अपर्चर क्रमश: f/2.2 और f/2.4 है। फोन के फ्रंट पर 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल रहा है और इसका अपर्चर f/2.2 है।

64MP वाले ये नए फोन आपकी फोटोग्राफी को देंगे नया रूप

Realme X2

इस मोबाइल फोन में यानी Realme X2 में आपको एक 6.4-इंच की 2340x1080 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली सुपर AMOLED स्क्रीन मिल रही है, साथ ही फोन में एक 4000mAh क्षमता की बैटरी भी मौजूद है, जो आपको 30W VOOC फ़्लैश चार्ज 4.0 के साथ मिल रही है।  कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता देते हैं कि Realme X2 मोबाइल फोन में आपको एक 32MP का सेल्फी कैमरा मिल रहा है। इसके अलावा इसमें आपको एक 64MP का मेन कैमरा मिल रहा है, इसके अलावा आपको इसमें एक 8MP का सुपर वाइड एंगल कैमरा भी मिल रहा है इसके अलावा फोन में आपको एक 2MP का सुपर मैक्रो मोड कैमरा भी मिल रहा है। साथ ही फोन में आपको 2MP का पोर्ट्रेट कैमरा भी मिल रहा है। 

अगर कैमरा के कुछ फीचर्स की बात करें तो आपको इसमें यानी 64MP कैमरा में 64MP mode, Super Nightscape, Panorama, Professional, Time Lapse, Background Virtualization, HDR, Super Wide-ngle, Super Macro Mode, AI Scene Recognition, AI Beautification, Filters, Super Glamour, Super Anti-shake, and Video Bokeh आदि मिल रहा है। फोन में आपको ड्यूल नैनो सिम कार्ड्स का सपोर्ट भी मिल रहा है, इसके अलावा आपको एक अलग से TF कार्ड स्लॉट भी मिल रहा है।

64MP वाले ये नए फोन आपकी फोटोग्राफी को देंगे नया रूप

Realme X50 Pro 5G

Realme X50 Pro 5G को 6.44 inchअल्ट्रा स्मूथ सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है जिसका screen-to-body रेश्यो 92% है। कैमरा की बात करें तो फोन के बैक पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 64 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और मैक्रो लेंस तथा चौथा ब्लैक एंड वाइट पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। कैमरा सेटअप में अल्ट्रा नाईट स्केप मोड, मिल रहा है और विडियो फीचर्स की बात करें तो रियलटाइम बोकेह इफेक्ट, 960fps स्लो-मो, अल्ट्रा वाइड एंगल, UIS और 4K 60fps विडियो फीचर मिल रहे हैं। फोन के फ्रंट पर ड्यूल पंच-होल सेल्फी कैमरा मिल रहा है जिसमें एक 32 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है जो कि सोनी का IMX 616 सेंसर है, वहीं दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस है और फ्रंट कैमरा सेटअप 120fps स्लो-मो विडियो सपोर्ट करता है।