भारत में आज लॉन्च होंगे एप्पल आईफ़ोन 6S और 6S प्लस स्मार्टफोंस, जाने क्या है खास

द्वारा Ashvani Kumar | अपडेटेड Oct 15 2015
भारत में आज लॉन्च होंगे एप्पल आईफ़ोन 6S और 6S प्लस स्मार्टफोंस, जाने क्या है खास

भारत में आज रात को एप्पल आईफ़ोन 6S और 6S प्लस स्मार्टफोंस को लॉन्च किया जाएगा. इन दोनों स्मार्टफोंस को अभी हाल ही में अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को के ग्रैहम सिविक ऑडिटॉरियम में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था. आपको बता दें कि अगर अपने इस स्मार्टफ़ोन को प्री-बुक नहीं किया है तो आप को किसी भी हाल में आज रात तो यह स्मार्टफ़ोन नहीं मिलने वाला है. यह स्मार्टफोंस बहुत ही खास फीचर्स से लैस है. यहाँ हम आपको इस स्मार्टफोंस के कुछ बहुत ही खास फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.

भारत में आज लॉन्च होंगे एप्पल आईफ़ोन 6S और 6S प्लस स्मार्टफोंस, जाने क्या है खास

कितनी होगी कीमत?

अगर कीमत की चर्चा करें तो आप इन दोनों स्मार्टफोंस के अलग अलग वर्ज़ंस को इस प्रकार से सकते हैं... इनकी कीमत इस प्रकार है. आईफोन 6S 16GB-Rs. 64,836, आईफोन 6S 64GB-Rs. 74,117, आईफोन 6S 128GB-Rs. 83,401, आईफोन 6S प्लस 16GB-Rs. 74,117, आईफोन 6S प्लस 64GB-Rs. 83,401, आईफोन 6S प्लस 128GB-Rs. 88,478.

भारत में आज लॉन्च होंगे एप्पल आईफ़ोन 6S और 6S प्लस स्मार्टफोंस, जाने क्या है खास

फोर्स टच फीचर

इसमें फोर्स टच फीचर है. यह तीन अलग-अलग लेवल (टच, प्रेस और डीपर प्रेस) के टच के बीच अंतर कर सकता है. यह फीचर एप्पल स्मार्ट वॉच में पहले दिए गए फीचर का नेक्स्ट जनरेशन वर्जन है. इससे टच एक्सपीरियंस बेहतर होगा और रिस्पॉन्स टाइम कम होगा, जिससे इसके एप्स और तेजी से काम करेंगे.

भारत में आज लॉन्च होंगे एप्पल आईफ़ोन 6S और 6S प्लस स्मार्टफोंस, जाने क्या है खास

शानदार कैमरा

इसके साथ ही आईफ़ोन 6S और 6S प्लस में आईसाइट सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फेसटाइम सेंसर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है.

भारत में आज लॉन्च होंगे एप्पल आईफ़ोन 6S और 6S प्लस स्मार्टफोंस, जाने क्या है खास

लाइव फोटो फीचर

इसके अलावा, कैमरे में लाइव फोटो फीचर भी दिया गया है. इसके जरिए स्टिल फोटोज को वीडियो या जीआईएफ ( तस्वीरों का वो फॉर्मेट,जिसमें मूवमेंट नजर आता है) में तब्दील किया जा सकेगा.

भारत में आज लॉन्च होंगे एप्पल आईफ़ोन 6S और 6S प्लस स्मार्टफोंस, जाने क्या है खास

आईफोन 6S चार रंगों- सिल्वर, गोल्ड, स्पाइस ग्रे और रोज गोल्ड में उपलब्ध होगा.

भारत में आज लॉन्च होंगे एप्पल आईफ़ोन 6S और 6S प्लस स्मार्टफोंस, जाने क्या है खास

इसके अलावा, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का फीचर भी है.

भारत में आज लॉन्च होंगे एप्पल आईफ़ोन 6S और 6S प्लस स्मार्टफोंस, जाने क्या है खास

एप्पल ने आईफोन में A9 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है.